Jan 14, 2012

Ambedkar Stadium Dangal

By Deepak Ansuia Prasad



रविवार ४ दिसंबर २०११.
अखाडा श्याम व्यायामशाला दंगल कमेटी द्वारा , गुरु श्याम जी काले खोजी वाले की स्मिरिती में नौवां विशाल दंगल का सफल आयोजन किया गया ! दंगल हनुमान मंदिर , डाक्टर आंबेडकर स्टेडियम , नई दिल्ली में संपन्न हुआ ! दंगल में मुख्य अतिथि क्रिकेटर चेतन चौहान, डिप्टी मेयर अनिल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता पवन शर्मा व् गुरु हनुमान अखाड़े के महासिंह राव , व् अन्य अखाड़ों के गुरु खलीफा रहे . दिल्ली देहात व् अन्य राज्यों के सभी नामी गिरामी अखाड़ों को दंगल में शिरकत करने का न्योता दिया गया ! दंगल की सूचना व् पोस्टर पूरी दिल्ली में लगाये गए ! खलीफा दिलीप चावरिया ने मुझे दंगल की कवरेज के लिए आमंत्रित किया इसके लिए मै उनका आभारी हूँ ! हिन्दुस्तान टाइम्स के इंटरनेट पत्रकार व् फोटोग्राफर महोदय को दंगल को देखने व स्टोरी लिखने के लिए मैंने आमंत्रित किया ! दंगल कमेटी के सदस्यों पहलवान प्रताप, रमेश प्रधान, राकेश सूद, अशोक काला , सूरज पहलवान इत्यादि ने बड़ी लगन व् मेहनत से दंगल का संचालन का काम संभाला ! गुरु श्याम लाल अखाड़े के अन्दर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया और सभी गुरु खलीफाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी ! गुरु मुन्नी अखाड़े के होनहार बाल पहलवानों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया ! दंगल में पधारे सभी गुरु खलीफाओं , नेताओं, अतिथियों व् गणमान्य व्यक्तियों का पगरी पहना कर व् मोमेंटो और दीवार घडी देकर स्वागत किया गया ! देश के सभी बड़े व् नामी अखाड़ों के गुरु खलीफाओं ने दंगल में कुश्ती का उदघाटन किया ! दंगल में महिला पहलवानों को भी मौका दिया गया ! गुरु चन्दगी राम अखाड़े में महिला पहलवानों को तैयार कर रही दीपिका कालीरमण , सूरज पहलवान जिनकी बेटी दिव्या इक अच्छी पहलवान है, रेलवे अखाडा के कोच अशोक पहलवान , जमा मस्जिद अखाड़े के कोच व् खलीफा , गुरु मुन्नी अखाड़े के गुरु जो की कुश्ती खेल के स्तम्भ हैं का पगड़ी और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया ! भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता पवन शर्मा जी ने उपस्थित जन सैलाब को गुरु शाम लाल जी के विषय में अवगत कराया व् पहलवानों का उत्साह वर्धन किया ! डिप्टी मेयर अनिल शर्मा जी ने भी सभी पहलवानों और गुरु खलीफाओं को पहलवानी की अति प्राचीन और गौरवमई परंपरा को अग्रसित करने के लिए धन्यवाद दिया ! दंगल के रेफरी अशोक पहलवान, सूरज पहलवान, इमरान पहलवान रहे ! पहली कुश्ती राजेश भाटी गुरु हनुमान व् इक अन्य पहलवान के बीच हुई जिसमे राजेश भाटी विजयी रहे. ! दंगल के अंत में खलीफा दिलीप चामरिया जी ने गुरु श्याम खोली वाले जी व् अखाड़े का इतिहास , व् पहलवानी के गौरव्शाल्ली परंपरा से दर्शको को परिचित कराया ! मेरे साथ आये इक अमरीकन मित्र को भी दंगल देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ ! उन्होंने कहा "इट इज अमेजिंग " मेरे साथ उनका भी पगरी और उपहार के साथ सम्मान किया गया ! दंगल का समापन हो चुका था और रात का आगमन अतः खलीफा दिलीप जी से विदा लेकर घर की राह पकड़ी !























More Videos at: http://www.youtube.com/user/kushtiwrestling

ENGLISH VERSION:

The Guru Shyamlal Akhara Dangal Committee organized a great dangal in remembrance of Guru Shyamlal of Kale Khoji Wale on Dec. 4, sponsored by Pataka Tea. The venue was Hanuman Temple, Ambedkar Stadium in New Delhi. The committee also unveiled a statue of Guru Shyamlal and many great Indian wrestling personalities paid tribute.

Among the guests were: cricketer Chetan Sharma, Deputy Mayor of Delhi Anil Sharma, President of Delhi BJP Pawan Sharma, Maha Singh Rao ji of Guru Hanuman Akhara, and gurus from various akharas like Guru Munni Akhara, Guru Chandgi Ram Akhara, Jama Masjid akhara, etc.

Advertisements for the dangal were posted around Delhi, and wrestlers from all over Delhi, NCR and neighbouring states were invited to participate. The president of Guru Shyamlal Dangal Committee, Dilip Chawaria ji invited me to cover the dangal and I am very much grateful to him.

The committee members were: Suraj Pahalwan, Pratap Pahalwan, Ramesh Pradhaan, Rakesh Sood, Ashok Kala. The kid wrestlers from guru munni akhada presented very good wrestling matches and people liked them very much.

All the dignitaries, referees, gurus, and coaches including me and my friends were welcomed and were presented with gifts and pagri.

The matches were inaugurated by all the wrestling dignitaries in order to encourage wrestlers, and good cash prizes were distributed.

Midway through the competition there were exhibitions of women’s freestyle wrestling inaugurated by Deepika Kaliraman, and there was also a yoga demonstration.


























































































No comments:

Post a Comment