Jun 26, 2012

Hari Ram Grand Prix Wrestling Tournament

By Deepak Ansuia Prasad

हिन्दुस्तान में कुश्ती के इतिहास को इक नई दिशा दी जाने वाली थी , २० अप्रैल २०१२ में हिंद केसरी जगदीश कालीरमण भाई ने फ़ोन कर इस बतौर इक प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित होने की सूचना दी ! कांफ्रेंस सिविल सर्विसेस क्लब के कांफ्रेंस रूम में थी सो समय पर इंडिया गेट होते हुए वहां पर पहुंचा ! कांफ्रेंस में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण जी, जनरल सेक्रेटरी राज सिंह जी , प्रेम नाथ जी, जगदीश भाई , प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े गणमान्य पत्रकार और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे , उनकी उपस्थिति में राज सिंह जी ने प्रथम हरिराम कुस्ती ग्रांड प्रिक्स के बारे सूचना दी ! उन्होंने कहा की इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही नहीं एशिया में पहली बार करवाया जा रहा है ! लगभग ३० देशों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है ! तथा भारतीय तथा विदेशों से आये पहलवानों के लिए ओलंपिक से पहले इस तरह का अनुभव बड़ा महत्वपूर्ण होगा ! और एक अच्छा अवसर होगा की वो अपनी तैयारियों का जायजा ले सकें ! राज सिंह जी ने और बताया की सभी देशों से आये लोगों के सभी खर्चों जैसे की किराया, हॉस्टल , खान -पान इत्यादि की व्यस्था औरगेनाइजिंग कमेटी कर रही है तथा खिलाडियों के लिए अन्य देशों की तुलना से बेहतर इनाम की भी व्यस्था है ! उन्होंने बताया की देश भर के सभी पहलवानों , गुरु , खलीफाओं और कुश्ती से जुड़े गणमान्य व्यक्तिओं को निमंत्रण दिया जाएगा , आम जनता को विजिटिंग पास के आधार पर कुश्ती दिखाने की व्यस्था की जायेगी ! राज सिंह जी ने बताया की इस प्रतियोगिता को फिला, एशियन कुश्ती कौंसिल और अन्य अंतरराष्ट्रिय संगठनों , भारतीय कुश्ती संघ , भारतीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है ! उन्होंने यह भी कहा की ना केवल विदेशों से आने वाले खिलाडी यहाँ अंतराष्टीय स्तर के खेल का पर्दर्शन करेंगे बल्कि दिल्ली और हिन्दुस्तान के रीति रिवाज और दर्शनीय स्थलों को देखने का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकेंगे ! उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में २५-२७ मई को आयोजित की जायेगी ! इंदिरा गाँधी स्टेडियम दुनिया के बेहतरीन स्टेडियम में से एक है ! प्रतियोगिता कुश्ती के सभी सात वजनो में , जिसमे महिला और पुरषों दोनों वर्गों में की जायेगी ! प्रतियोगिता के इनाम , पहली , दूसरी और तीसरी पोजीशन के लिए ३०००/- , २०००/-, १०००/- अमरीकन डालर रहेंगे !
औरगेनाइजिंग कमेटी में चैयरमैन अशोक अगरवाल , वर्किंग चेयरमैन जी. एस. मुंडेर , वाइस चेयरमैन ब्रिज भूषण सरन सिंह जी (एम् पी ) वाइस चेयरमैन सुरेश कु चोपड़ा , ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी राज सिंह जी, जोइंट सेक्रटरी प्रेम नाथ जी , इवेंट मेनेजर आर . एस, शर्मा जी, मीडिया सेक्रेटरी पर्शांत रोहतगी जी व् जगदीश कालीरमण जी हैं !
इस दौरान श्री जी. एस. मुंडेर जी ने हरिराम कुस्ती ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता के लोगो के विषय में जानकारी दी , उन्होंने कहा की दिल्ली की शान क़ुतुब मीनार को बैक ग्राउंड में तथा लाल और नीले रंग में दो पहलवान भी लोगो में दिखेंगे ! इस प्रकार उन्होंने बताया की हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, उन्होंने बताया की १९५० के आसपास के समय में कभी इस प्रकार की प्रतियोगिया हुई थी उस समय फिला इक छोटी संस्था होती थी , पर जब अन्तराष्ट्रीय कुश्ती संघ काफी बड़ा है और इसमें विश्व के लगभग सभी देश शामिल हो गए है , उन्होंने उम्मीद की इस प्रकार कुश्ती की यह प्रतियोगिता अपने आप में इक मिसाल होगी !

२८ अप्रैल २०१२ को अपोजिशन के लीडर श्री अरुण जेटली जी ने प्रतियोगिता के मास्कोट अर्थात प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया ! उन्होंने कमेटी को धन्यवाद व् शुभकामनाये दी और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की ! इस अवसर पर उन्होंने कहा की कुश्ती शहरों में ही नहीं देश भर के गाँवों में बहुत लोकप्रिय खेल है , इस प्रतियोगिता के द्वारा देश भर के लोगों की खासतौर पर बच्चों की कुश्ती खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी , नए पहलवानों आगे आयेंगे और उनके लिए इक अच्छा माहोल तैयार होगा , इसके साथ साथ कुश्ती के आधुनिक रूप के बारे में भी आम लोगों और पहलवानों का ज्ञान बढेगा , श्री अरुण जेटली जी ने अशोक अगरवाल जी को इस बेहतरीन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया , उहोने अपने समय के कुश्ती के महान पहलवानों गुरु चंदगी राम जी व् सतपाल पहलवान के बारे में बताया की वह उनके बहुत अछे फैन व् मित्र रहे हैं !

३० अप्रैल २०१२ को सेक्टर ५६ , गुडगाँव के डबल ट्री, होटल हिल्टन में एक और प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमे मशहूर पॉप गायक मिक्का सिंह को प्रतियोगिता का ब्रांड अम्बैसडर नियुक्त किया गया ! मिका सिंह ने बताया की कुश्ती एक बहुत लोकप्रिय खेल है , और इतनी बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता को भारत मे आयोजित करना एक गर्व की बात है, उन्होंने अशोक अग्रवाल जी को इसके लिए धन्यवाद दिया , और कहा की वो इस इवेंट के लिए एक गाना " बोली उत्ते , बोली उत्ते पौन गबरू " गायेंगे ! पंजाब और हरयाणा में गबरू का मतलब जोशीला जवान होता है , अशोक अग्रवाल जी ने उनका धन्यवाद किया और कहा की मिक्का एक यूथ आइकोन हैं और उनके ब्रांड अम्बैस्डर बनने से यूथ कुश्ती से और अधिक जुड़ेंगे, कुश्ती की इस प्रतियोगिता का भी अच्छा प्रचार होगा , और अधिक लोग कुश्ती के बारे में जानेंगे और समझेंगे ! उन्होंने कहा की एशिया में अपना देश अकेला एक ऐसा देश है , तथा विश्व के कुछेक ही देश है जिन्हें कुश्ती ग्रांड प्री. करने की इज़ाज़त और अक्षमता है , अतः इस तरह की प्रतियोगिता का देश भर में प्रचार होना जरूरी है !

१५ मई २०१२ प्रथम हरिराम कुस्ती ग्रांड प्रिक्स औरगेनाइजिंग कमेटी का एक डेलीगेशन राष्ट्रपति , महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी से मिलने पहुंचा और उन्हें इस प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी ! महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी ने इस प्रतियोगिता के आयोजकों को शुभकामनाये दी और कहा की निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता के आयोजन से इस प्राचीनतम खेल कुश्ती को एक नई दिशा मिलेगी ! अशोक अग्रवाल जी, राज सिंह जी, महाबली सतपाल जी, चोपड़ा जी, जगदीश कालीरमण जी व् प्रशांत रोहतगी जी ने महामहिम , राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी को प्रतियोगिता के शुभारम्भ के लिए निमंतरण दिया !

१६ मई २०१२ को प्रथम हरिराम कुस्ती ग्रांड प्रिक्स औरगेनाइजिंग कमेटी केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अजय माकन जी से मिले और उन्हें प्रतियोगिता से सम्बंधित घटनाओं की जानकारी दी , अजय माकन जी ने प्रतियोगिता से सम्बंधित कार्य प्रगति का जायजा लिया और संतुष्ट हो आयोजन समिती का धन्यवाद दिया , उन्होंने आयोजन समीति को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया और शुभकामनाएं दी !

२२ मई २०१२ को कोंसीटूशनल क्लब में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को प्रतियोगिता से जुडी कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया, और मीडिया कर्मियों व् अन्य लोगों को एक्रीडिशन फॉर्म बांटे गए ! इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया की अब तक विश्व के २२ देश जिनमे , अमरीका, जापान, इरान, रूस और आस पास के देश जैसे , बेलारूस जोर्जिया , तजाक , अज़र्ब्जान, कजाक , इत्यादि, भारत के पडोसी देश, पाकिस्तान, बंगला देश, श्रीलंका, इत्यादि, अफ्रीका के देश, नैजीरिया , यूरोप के देश , और फिनलैंड, कोरिया , मंगोलिया भाग ले रहे हैं ! दुनिया भर के ३०० से ज्यादा पहलवान, गुरु , कोच , और फिला से मान्यता प्राप्त टेक्निकल ओफिसिअल , कंप्यूटर प्रणाली द्वारा अंक तालिका , और विश्व के माने जुज इस प्रतियोगिता के सफल सञ्चालन में योगदान देंगे ! एशियन और यूरोपीय खेलों के मेडल विजेता पहलवान इस खेल में भाग लेकर शमां बांधेंगे जलवे बिखेर देंगे ! औरगेनाइजिंग कमेटी ने मीडिया को पहलवानों की सूची दी जिनमे उनके मेडल व् उपलब्धियां शामिल की गई थी ! प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान अपने देश के श्रेष्ठ पहलवानों में शामिल थे , इससे इस बात का अंदाज़ा लगाना कोई मुश्किल काम ना था की कितने महान स्तर की प्रतियोगिता का शुभारम्भ होने जा रहा है !

२३ मई २०१२ को प्रथम हरिराम कुस्ती ग्रांड प्रिक्स औरगेनाइजिंग कमेटी का इक डेलिगेशन श्री ए. के सीख्री , चीफ जस्टिस दिल्ली हाई कोर्ट्स पहुंचा और उन्हें प्रतियोगिता से परिचित कराया ! चीफ जस्टिस महोदय ने उन्हें शुभकामनाये और आशीर्वाद दिया ! और उन्होंने कहा की मुझे पूरा -२ भरोसा है की इससे दुनिया के सबसे प्राचीन खेल को जरूर बढ़ावा मिलेगा !

24 may 2012 ,दंगल की तैयारियों का जायजा लेने स्टेडियम पहुंचा वहां देखा मैट बिछाए जा चुके थे, ई एस पी एन स्पोर्ट्स चैनल से आये लोग अपना सामान लगा रहे थे , कुर्सियां , टेबल लग रहे थे , अखाड़े के चारों ओर दर्शकों , मुख्या अतिथियों और खिलाडियों के बैठने का प्रबंध किया जा रहा था , कण्ट्रोल रूम में जा कर कीनू मैडम से मिला और अपना कार्ड लिया अगले दिन की तैयारी में घर की ओर चल दिया !





ABBREVIATED ENGLISH VERSION

It was be a milestone event into the history of Indian wrestling. On 20th April 2012, Hind Kesari Jagdish Kaliraman informed me about a press conference to be held at civil services club, New Delhi. So I went to India Gate to attend the conference. 

The president of Indian Wrestling Federation Mr. Brajbhushan Saran ji, General Secretary Shri Raj Singh Ji, Prem Nath ji, news men from print and electronic media and many other personalities from the field of wrestling and sports were there. In the presence of these people Mr. Raj Singh ji announced the First Hariram Wrestling Grand Prix.
He told us that this event was being held for the first time not only in India but also in Asia and there are few countries which organize such large scale competitions of wrestling. He told us that wrestlers from almost 30 countries are expected to arrive here to compete. He told us that before Olympic it will be a great opportunity for the home and international wrestler to test their skills.

The Organizing committee executive board comprises of Chairman Ashok Aggarwal ji, Working Chairman G.S. Munder Ji, Vice Chairman, Honorable MP Brij Bhushan Saran Singh Ji, and Suresh K Chopra ji, Organizing Secretary Raj Singh Ji, Joint Organizing Secretary Olympian Shri Prem Nath Ji, Event Manager R.S. Sharma ji, and Prashant Rohtagi and Hind Kesari Sh. Jagdish Kaliraman ji as coordinator and Media Secretary. 

The organizers then unveiled a logo and a mascot for the event and later named pop singer Mikka Singh as the Brand Ambassador.

On 24th of May I went to the competition venue, the Indira Gandhi Stadium, to see how the preparation were going on, I met Jagdish Kaliraman there , he was busy with arrangements , the wrestling arena was ready with a mats on, there were chairs and tables being shifted , there were TV and Media crew from ESPN sports channel busy for the live telecast of the event, there were arrangements being  made for chief guest, sports person, delegate and public, I found it to the great extent superb. I went to meet kenu madam who was in charge of the control room to collect my accreditation card and come home to prepare my self for next day’s event.



















































Women's competition























No comments:

Post a Comment