Sep 27, 2012

Humkum Singh Remembrance Dangal

By Deepak Ansuia Prasad





बवाना दंगल हर वर्ष की भांति इस बार भी बवाना का दंगल बड़ी धूम धाम से संपन्न हुआ ! इस बार दंगल पहले से भी कुछ ख़ास था ! सर्व विदित है की सुशील व् पंडित योगेश्वर विश्व विजय कर लौटे हैं , ओलंपिक में उनकी जीत पूरे भारत की जीत है इसलिए ही पूरे भारत वर्ष ने उन्हें सर आँखों पर बिठा लिया है, हर प्रदेश , जिले में विजेता पहलवानों का स्वागत हो रहा है, बवाना के स्टेडियम में भी सुशील पहलवान का स्वागत हुआ, उन्हें अखाड़े पर बुला कर दर्शकों के सामने फूलों, और नोटों को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया , बवाना के निवासियों को अपने पहलवान पर फक्र है उन्होंने सुशील पहलवान को नकद इनाम से नवाजा, उसके बाद योगेश्वर दत्त पहलवान को भी बुलाया गया और स्वागत किया गया , गुरु जसवीर , व् रामफल जी का भी स्वागत किया गया, जसबीर डबास जी को इस वर्ष २०१२ का गुरु - द्रोणाचार्य सम्मान प्राप्त हुआ है उन्हें हार्दिक बधाई , काफी समय से पहलवानों के प्रति उदासीन रही मीडिया अब दिन - प्रति दिन विजेता पहलवानों के साक्षात्कार को टेलीविजन , रेडिओ , समाचार पत्रों पर कवर कर रही है ! पदम् श्री महाबली सतपाल जी के पिताजी श्री हुकुम सिंह जी की स्मृति में उनके पैत्रिक गाँव बवाना में यह सैतीस्वां दंगल था ! दंगल में आकर्षण का केंद्र रहे पाकिस्तानी पहलवान ! सभी पकिस्तान पहलवान अंतरार्ष्ट्रीय स्टार के पहलवान थे ! दंगल में उनकी चुनौती का जवाब भारत के उत्कृष्ट पहलवानों ने दिया ! ,दंगल में फिल्म स्टार महिमा चौधरी व् चंकी पाण्डेय ने भी शिरकत की ! बवाना में स्टेडियम में तिल धरने की भी जगह ना बची थी ,मैदान में ही विशेष अतिथियों और गुरु खलीफाओं के लिए लगी कुर्सियों के में इक भी खाली ना थी, कुछ गुरु खलीफा तो खड़े -२ ही कुश्ती देख रहे थे ! पूर्व पहलवान खलीफा प्रकाश कुल्हापुरियां ने कहा की वास्तव में ऐसा दंगल काम ही देखने को मिलता है , पाकिस्तान से आये पाकिस्तानी पहलवानों का भव्य स्वागत हुआ, ढोल , नगाड़ों के बीच उन्हें स्टेडियम में घुमाया गया , सभी पाकिस्तानी पहलवान अंतराष्ट्रीय पहलवान थे, उनमे लाहोर केसरी, पाकिस्तान केसरी, व् अंतरराष्ट्रिय पदक विजेता पहलवान थे ! पहली कुश्ती हिंद केसरी पहलवान मौसम खत्री और पाकिस्तान केसरी हामिद अली पहलवान के बीच लड़ी गयी ! मौसम खत्री का जवाब नहीं हैं, ये दंगल उनके नाम ही रहा , या यों कहे की मौसम खत्री ने दंगल यादगार बना दिया ठीक रहेगा , पाकिस्तान - केसरी पहलवान को चरों खाने चित्त कर उन्होंने १ लाख अपनी झोली में डाले और दर्शकों में जोश भर दिया ! उत्साह , और विजय की खुशी में दर्शक झूम उठे , शोर और तालियाँ बजा कर उन्होंने स्टेडियम का माहोल गर्म कर दिया ! मौसम हिन्दुस्तान के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों , और शो - मैन है ये उन्होंने सिद्ध कर दिया , ये उनका दंगल रहा , इसी प्रकार इक लाख इनाम के लिए भारत केसरी पहलवान नरेंद्र पूनिया ने लाहोर केसरी सज्जाद बेग पहलवान को अंको के अधर पर हराया , पाकिस्तान के जुनैद पहलवान भी अच्छी कुश्ती लड़े! पाकिस्तान के सलमान और रविंदर की कुश्ती शानदार रही, इसी प्रकार पाकिस्तान के उस्मान बट ऑफ़ उमर पहलवान ने भी अच्छी कुश्ती दिखाई , ओलंपियन अमित पहलवान ने भी अच्छी कुश्ती दिखाई , चाँद रूप अखाड़े के पहलवान दीपक ने भी इक अच्छी कुश्ती मारी, प्रताप स्कूल खर्खोदा के पहलवानों का पर्दर्शन शानदार रहा, उत्तर परदेश के दूर दराज से आये पहलवानों की कुश्तियां भी देखने लायक थे, मुझे उम्र पहलवान से मुलकात कर बहुत अच्छा लगा उनके साथ इक यादगार फोटो खिंचवाई ! सतपाल पहलवान ने पहलवान ने सभी दर्शकों , गुरु खलीफाओं , मीडिया कर्मियों व् विशिष्ट अतिथियों को दंगल में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया

ENGLISH VERSION



The wrestling competition at bawana village stadium was organized with much fanfare. It was a very special dangal organized by Mahabli Satpal. Olympic medalists Sushil Kumar and Yogeshwar Dutt were honored by the village people before thousands of spectators.
All of India loves the wrestlers now and their public welcome was a sight to behold. Both the wrestlers stood on the mat as the village elders garlanded them with currency notes, flowers, etc.
Along with them, wrestling Guru Jasveer who has been awarded the most respected honor of Guru Dronacharya by the president of India, and Guru Ramfal were also honored.
Another highlight of the competition was visiting wrestlers from Pakistan under coach Umar Pahlwan. People welcomed the Pakistani wrestlers warmly, eager to watch their wrestling skills here.
This competition was also broadcast on national television and many journalists came to cover the competition. I hope more wrestling events get this sort of coverage in the future.
All the India-Pakistan bouts were freestyle wrestling matches. Among the competitors was Olympian wrestler Amit Kumar who won his match.
Film star Chankie Pandey and Mahima Chowdhary were also in attendance. Mahima Chowdhary sang a beautiful song ‘I love my India’ for the public.
The stadium seats were packed. Arrangements were made for the VIPs to sit on the ground near the mat.
Veteran wrestler Prakash Kulhipuria Pahlwan was honored here. He said this type of wrestling competition is very rare and he thanked Mahabli Satpal and his team for putting on such a good show.
The first prize match was between Pakistan kesri hamid ali and mausam khatri. Mausam khatri is a champion wrestler of India. The match was wrestled on international freestyle rules. In the first round of two minutes Mausam Khatri took the lead and in the second round he pinned Hamid won one lac rupees prize. People were so excited to see a local boy like Mausam Khatri win.
Bharat Kesri Narender Punia defeated Lahore Kesri on points and won one lac rupees. I also had the honor of meeting Umar Pahlwan, who was a very nice person.
Mahabli Satpal Pahlwan thanked the public, all the gurus, coaches, khalifas, wrestlers for participating, media persons for the coverage and concluded the event.















CLICK HERE FOR MORE VIDEOS


























































































No comments:

Post a Comment