Dec 28, 2012
Dec 22, 2012
3rd All India Guru Chandgi Ram Wrestling Tournament
By Deepak Ansuia Prasad
तृतीय आल इंडिया गुरु चन्दगी राम दंगल
29-30 दिसम्बर 2012
कसाबा जाधव कुश्ती स्टेडियम ,नई दिल्ली,
यह कुश्ती स्टेडियम इंदिरा गाँधी स्टेडियम काम्प्लेक्स में है और कुश्ती का नया और बेहतर सुविधाओं वाला खेल परिसर है ! यहीं पर तीसरा गुरु चन्दगी राम स्मृति दंगल संपन्न हुआ ! यह मैट पर खेले जाना वाला कम्पटीशन था ! यह कुश्ती दंगल 29 और 30 अक्टूबर को गुरु चन्दगी राम जी की पुन्य तिथि की स्मृति में खेल गया तीसरा दंगल था ! यह दंगल दिल्ली दूरदर्शन के राष्ट्रिय प्रसारण पर लाइव दिखाया गया ! इस प्रकार समस्त भारत में बैठे लोग इस कुश्ती दंगल को घर बैठे अपने -2 टी वी सेटों पर देख रहे थे ! मीडिया का कुश्ती के प्रति रुझान बढ़ा है, और इसकी मुझे अतीव प्रसन्नता है ! गुरु चन्दगी राम जी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता , उन्हें अर्जुन पुरष्कार , व् पदमश्री का गौरव हासिल है, उन्होंने 1972 के ओलिंपिक खेलों में भी भाग लिया था , हिन्द केसरी व् महान भारत केसरी रहे, गुरु चन्दगी राम जी ने मेहरदीन, भीमा जैसे दिग्गज पहलवानों के साथ कुश्तिया लड़ी , हिन्दुस्तान में महिला पहलवानों को लाने का श्रेय उनके विषय में विस्तार से मैंने पिछली दंगल रिपोर्ट में लिखा है, इस बार दंगल की रिपोर्ट है, यह कम्पटीशन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा प्रमाणित पहला कुश्ती दंगल था, दंगल के रिजल्ट्स पर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया इस प्रकार छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का एक अच्छा प्रयास था जिसके लिए गुरु चन्दगी राम स्पोर्ट्स क्लब और जगदीश भाई और उनकी टीम , किरपा शंकर भाई, कीनू मैडम इत्यादि लोग प्रशंशा के पात्र हैं ! इस दंगल में कुछ सहयोग स्टील अथोरिटी का भी रहा , SAIL हिन्दुस्तान की नवरत्न कम्पनी है, कम्पनी लोगों का खेलों में खासकर कुश्ती में सहयोंग अनुकरणीय है और मेरी भगवन से प्रार्थना है की अगली बार का पूरा दंगल ऐसी ही कोई कंपनी प्रायोजित करे पहलवानों को अच्छा इनाम मिले और वो आगे चल कर और अच्छा नाम कमायें ! R . P सिंह जी चन्दगी राम स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेजिडेंट है, दंगल कराने में उनका सबसे बड़ा सहयोग रहा , स्वयं भी दंगल के अंतिम क्षणों तक वे दंगल की व्यवस्था में लगे रहे , और दंगल के लिए जरूरी धन इत्यादि के इंतजामात भी उन्ही की बदौलत पूरे हुए ! दंगल मे राज सिंह जी व् उनकी अगुआई में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दंगल में तकनीकी अफसरों रेफरी , मैट निर्णायकों का काम किया ठीक जिस प्रकार राष्ट्रिय सस्तर के खेलों में होता हैं , कुश्ती स्टेडियम में बेहतरीन सुविधाओं का अवसर प्राप्त हुआ जैसे की डिजिटल अंक तालिका बोर्ड , कुश्ती की विडियो रिकॉर्डिंग व् रिवर्स कर कुश्ती में आये संदेहों को दूर करने की सुविधा , स्टेडियम में लगे बड़े -बड़े टीवी पर भी मैच आसानी से देखा जा सकता है ! और दूरदर्शन पर तो सबने देखा ही ! कुश्ती पदाधिकारियों में राज सिंह जी, अशोक अग्रवाल जी, कृपा शंकर, जगरूप जी, जगदीश कालीरमण व् गुरु चन्दगी राम खेल संस्था के सदस्य हर्ष शर्मा , राकेश तंवर नन्द कुमार सोनी , भूप सिंह, मूलचंद अशोक वशिष्ट , सुमेर पहलवान , बी . पी ग्रोवर हरपाल सोलंकी, राजू कश्यप, तथा हिन्द केसरी भगत सिंह कीनू मैडम ने दंगल के संचालन का काम किया !
पूरे हिन्दुस्तान से दंगल में भाग लेने पहलवान पहुंचे और मेरे लिए हिन्दुस्तान के पहलवानों से मिलने का मौका भी था ! बनारस के एक पहलवान विजय यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, उनसे बातचीत हुई और उन्होंने बनारस आने का न्योता दिया , जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया ! मेरी बहुत बड़ी इच्छा है की पूरे हिन्दुस्तान में घूम कर अखाड़ों का दर्शन संसार के सामने रखूँ ! इस बार की घुमक्कड़ी में बनारस जाने की इच्छा है ! हालांकि इस बार मेरे कुछ प्रिय खिलाडी जैसे मौसम खत्री , गुरशरण इत्यादि नहीं खेल पाए इसका बड़ा अभाव रहा ! अशोक पहलवान , विक्रम कुमार , वीरेंदर निश्चित किरपा शंकर इत्यादि रेफरी रहे !
समाज के विभिन्न वर्गों से महान विभूतियों ने दंगल की शोभा बधाई जिनका सम्मान भी किया गया , सांसद अंजन यादव जी, जिन्होंने 2012 में हिन्द केसरी हैदराबाद में कराया था, च। लाल सिंह जी, किरण वालिया जी,योगानंद शास्त्री जी, ACP जयवीर जी, जज विशाल सिंह जी, हिन्द केसरी भगत सिंह जी, हिन्द केसरी संजय पहलवान, गुरु जसराम जी, गुरु राजकुमार गोस्वामी जी,
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के सेक्रेटरी राज सिंह जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया !
कप्तान चाँद रूप के दीपक ने सबको हराते हुए गोल्ड जीता , उनके फाइनल की कुश्ती देखने लायक है, जिसे आप यू ट्यूब पर मेरे चैनल को सर्च कर देख सकते है, इसके लिए आप यौतुबे में मेरा चैनल ansuia1974 सर्च कर सकते हैं !
गुरु श्याम लाल अखाड़े के जीतू पहलवान ने भी इसमें हिस्सा लिया , कुश्ती के आखिरी क्षणों में प्रतिद्वंदी पहलवान ने अंक बटोरे ,इस प्रकार उनकी पहली कुश्ती में कुश्ती के आखिरी समय में जीतू प्राइमरी राउंड्स में बाहर हो गए !
बनारस के विजय यादव पहलवान सेमिफिनल तक पहुंचे और मैडल विनर रहे , धर्मवीर पहलवान कई दशकों से कुश्ती लड़ रहे हैं, इस बार भी उन्होंने अपने करतब दिखाए लम्बे समय तक कुश्ती लड़ने तक इस पुराने पहलवा न को संस्तः ने पांच हज़ार रुपये और पगड़ी पहना कर सम्मान किया ! सुखबीर अखाड़े के बाबर पहलवान का प्रदर्शन शानदार रहा , नाथूपुर के आकाश पलवान भी अब अछि कुश्ती लड़ रहे हैं, उन्होंने इस दंगल में अपने से अछे पहलवान को हराया, हालांकि वो ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके और क्वार्टर फाइनल में हर कर बाहर हो गए,
सूरज पहलवान जांघिया और लंगोट पहलवानों को सस्ते दामो में मुहैया कराते हैं, वो खुद भी एक अछे पहलवान रहे, और पहलवानी से उनका इतना लगाव है की उन्होंने अपने तीनो बच्चो को पहलवानी में लगा रखा है, उनकी पुत्री दिव्या सैन ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया , जूनियर खिलाडी दिव्या ने सीनियर के पहलवानों को हराकर फाइनल तक का सफ़र तय किया और फाइनल में उनका मुकाबला अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी कमलेश से हुआ , जिसमे कमलेश जीती , पर दिव्या के बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शक और गुरुजन बहुत खुश हुए , गुरु प्रेमनाथ अखाड़े में कुश्ती के गुर सीख रही दिव्या का भविष्य कुश्ती में तो उज्जवल है, पर गरीब परिवार कब तक उसको कुश्ती में खिलाता रहेगा ये सोचने का विषय है, दिव्या अवश्य ही सहयोग की हकदार है, !
इस प्रकार यह दंगल बहुत ही शानदार तरीके से सम्पान हुआ, सभी सातों वजनो में कुश्तिया लड़ी गई, महिला खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, सभी को इनाम और सर्टिफिकेट दिए गए जिसमे कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर थे, दंगल में आये सभी अतिथियों, गुरु, खलीफाओं का स्वागत किया गया और इस प्रकार तीसरा गुरु चन्दगी राम , दंगल का समापन हुआ
CLICK HERE FOR MORE PHOTOS
ENGLISH VERSION
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
तृतीय आल इंडिया गुरु चन्दगी राम दंगल
29-30 दिसम्बर 2012
कसाबा जाधव कुश्ती स्टेडियम ,नई दिल्ली,
यह कुश्ती स्टेडियम इंदिरा गाँधी स्टेडियम काम्प्लेक्स में है और कुश्ती का नया और बेहतर सुविधाओं वाला खेल परिसर है ! यहीं पर तीसरा गुरु चन्दगी राम स्मृति दंगल संपन्न हुआ ! यह मैट पर खेले जाना वाला कम्पटीशन था ! यह कुश्ती दंगल 29 और 30 अक्टूबर को गुरु चन्दगी राम जी की पुन्य तिथि की स्मृति में खेल गया तीसरा दंगल था ! यह दंगल दिल्ली दूरदर्शन के राष्ट्रिय प्रसारण पर लाइव दिखाया गया ! इस प्रकार समस्त भारत में बैठे लोग इस कुश्ती दंगल को घर बैठे अपने -2 टी वी सेटों पर देख रहे थे ! मीडिया का कुश्ती के प्रति रुझान बढ़ा है, और इसकी मुझे अतीव प्रसन्नता है ! गुरु चन्दगी राम जी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता , उन्हें अर्जुन पुरष्कार , व् पदमश्री का गौरव हासिल है, उन्होंने 1972 के ओलिंपिक खेलों में भी भाग लिया था , हिन्द केसरी व् महान भारत केसरी रहे, गुरु चन्दगी राम जी ने मेहरदीन, भीमा जैसे दिग्गज पहलवानों के साथ कुश्तिया लड़ी , हिन्दुस्तान में महिला पहलवानों को लाने का श्रेय उनके विषय में विस्तार से मैंने पिछली दंगल रिपोर्ट में लिखा है, इस बार दंगल की रिपोर्ट है, यह कम्पटीशन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा प्रमाणित पहला कुश्ती दंगल था, दंगल के रिजल्ट्स पर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया इस प्रकार छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का एक अच्छा प्रयास था जिसके लिए गुरु चन्दगी राम स्पोर्ट्स क्लब और जगदीश भाई और उनकी टीम , किरपा शंकर भाई, कीनू मैडम इत्यादि लोग प्रशंशा के पात्र हैं ! इस दंगल में कुछ सहयोग स्टील अथोरिटी का भी रहा , SAIL हिन्दुस्तान की नवरत्न कम्पनी है, कम्पनी लोगों का खेलों में खासकर कुश्ती में सहयोंग अनुकरणीय है और मेरी भगवन से प्रार्थना है की अगली बार का पूरा दंगल ऐसी ही कोई कंपनी प्रायोजित करे पहलवानों को अच्छा इनाम मिले और वो आगे चल कर और अच्छा नाम कमायें ! R . P सिंह जी चन्दगी राम स्पोर्ट्स वेलफेयर ट्रस्ट के प्रेजिडेंट है, दंगल कराने में उनका सबसे बड़ा सहयोग रहा , स्वयं भी दंगल के अंतिम क्षणों तक वे दंगल की व्यवस्था में लगे रहे , और दंगल के लिए जरूरी धन इत्यादि के इंतजामात भी उन्ही की बदौलत पूरे हुए ! दंगल मे राज सिंह जी व् उनकी अगुआई में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दंगल में तकनीकी अफसरों रेफरी , मैट निर्णायकों का काम किया ठीक जिस प्रकार राष्ट्रिय सस्तर के खेलों में होता हैं , कुश्ती स्टेडियम में बेहतरीन सुविधाओं का अवसर प्राप्त हुआ जैसे की डिजिटल अंक तालिका बोर्ड , कुश्ती की विडियो रिकॉर्डिंग व् रिवर्स कर कुश्ती में आये संदेहों को दूर करने की सुविधा , स्टेडियम में लगे बड़े -बड़े टीवी पर भी मैच आसानी से देखा जा सकता है ! और दूरदर्शन पर तो सबने देखा ही ! कुश्ती पदाधिकारियों में राज सिंह जी, अशोक अग्रवाल जी, कृपा शंकर, जगरूप जी, जगदीश कालीरमण व् गुरु चन्दगी राम खेल संस्था के सदस्य हर्ष शर्मा , राकेश तंवर नन्द कुमार सोनी , भूप सिंह, मूलचंद अशोक वशिष्ट , सुमेर पहलवान , बी . पी ग्रोवर हरपाल सोलंकी, राजू कश्यप, तथा हिन्द केसरी भगत सिंह कीनू मैडम ने दंगल के संचालन का काम किया !
पूरे हिन्दुस्तान से दंगल में भाग लेने पहलवान पहुंचे और मेरे लिए हिन्दुस्तान के पहलवानों से मिलने का मौका भी था ! बनारस के एक पहलवान विजय यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, उनसे बातचीत हुई और उन्होंने बनारस आने का न्योता दिया , जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया ! मेरी बहुत बड़ी इच्छा है की पूरे हिन्दुस्तान में घूम कर अखाड़ों का दर्शन संसार के सामने रखूँ ! इस बार की घुमक्कड़ी में बनारस जाने की इच्छा है ! हालांकि इस बार मेरे कुछ प्रिय खिलाडी जैसे मौसम खत्री , गुरशरण इत्यादि नहीं खेल पाए इसका बड़ा अभाव रहा ! अशोक पहलवान , विक्रम कुमार , वीरेंदर निश्चित किरपा शंकर इत्यादि रेफरी रहे !
समाज के विभिन्न वर्गों से महान विभूतियों ने दंगल की शोभा बधाई जिनका सम्मान भी किया गया , सांसद अंजन यादव जी, जिन्होंने 2012 में हिन्द केसरी हैदराबाद में कराया था, च। लाल सिंह जी, किरण वालिया जी,योगानंद शास्त्री जी, ACP जयवीर जी, जज विशाल सिंह जी, हिन्द केसरी भगत सिंह जी, हिन्द केसरी संजय पहलवान, गुरु जसराम जी, गुरु राजकुमार गोस्वामी जी,
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के सेक्रेटरी राज सिंह जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया !
कप्तान चाँद रूप के दीपक ने सबको हराते हुए गोल्ड जीता , उनके फाइनल की कुश्ती देखने लायक है, जिसे आप यू ट्यूब पर मेरे चैनल को सर्च कर देख सकते है, इसके लिए आप यौतुबे में मेरा चैनल ansuia1974 सर्च कर सकते हैं !
गुरु श्याम लाल अखाड़े के जीतू पहलवान ने भी इसमें हिस्सा लिया , कुश्ती के आखिरी क्षणों में प्रतिद्वंदी पहलवान ने अंक बटोरे ,इस प्रकार उनकी पहली कुश्ती में कुश्ती के आखिरी समय में जीतू प्राइमरी राउंड्स में बाहर हो गए !
बनारस के विजय यादव पहलवान सेमिफिनल तक पहुंचे और मैडल विनर रहे , धर्मवीर पहलवान कई दशकों से कुश्ती लड़ रहे हैं, इस बार भी उन्होंने अपने करतब दिखाए लम्बे समय तक कुश्ती लड़ने तक इस पुराने पहलवा न को संस्तः ने पांच हज़ार रुपये और पगड़ी पहना कर सम्मान किया ! सुखबीर अखाड़े के बाबर पहलवान का प्रदर्शन शानदार रहा , नाथूपुर के आकाश पलवान भी अब अछि कुश्ती लड़ रहे हैं, उन्होंने इस दंगल में अपने से अछे पहलवान को हराया, हालांकि वो ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके और क्वार्टर फाइनल में हर कर बाहर हो गए,
सूरज पहलवान जांघिया और लंगोट पहलवानों को सस्ते दामो में मुहैया कराते हैं, वो खुद भी एक अछे पहलवान रहे, और पहलवानी से उनका इतना लगाव है की उन्होंने अपने तीनो बच्चो को पहलवानी में लगा रखा है, उनकी पुत्री दिव्या सैन ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया , जूनियर खिलाडी दिव्या ने सीनियर के पहलवानों को हराकर फाइनल तक का सफ़र तय किया और फाइनल में उनका मुकाबला अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी कमलेश से हुआ , जिसमे कमलेश जीती , पर दिव्या के बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शक और गुरुजन बहुत खुश हुए , गुरु प्रेमनाथ अखाड़े में कुश्ती के गुर सीख रही दिव्या का भविष्य कुश्ती में तो उज्जवल है, पर गरीब परिवार कब तक उसको कुश्ती में खिलाता रहेगा ये सोचने का विषय है, दिव्या अवश्य ही सहयोग की हकदार है, !
इस प्रकार यह दंगल बहुत ही शानदार तरीके से सम्पान हुआ, सभी सातों वजनो में कुश्तिया लड़ी गई, महिला खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, सभी को इनाम और सर्टिफिकेट दिए गए जिसमे कुश्ती संघ के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर थे, दंगल में आये सभी अतिथियों, गुरु, खलीफाओं का स्वागत किया गया और इस प्रकार तीसरा गुरु चन्दगी राम , दंगल का समापन हुआ
CLICK HERE FOR MORE PHOTOS
ENGLISH VERSION
The 3rd All India Guru Chandgi Ram dangal was held at the K.D. Jadhav wrestling stadium on 29th and 30th of October.
The competition was adopted by the wrestling federation of India this time and was sponsored partially by SAIL, Steel Athority of India Ltd. R.P. singh ji, the president of chandgi ram sports welfare charitable trust. Wrestlers from all over the country participated.
All thanks to Raj Singh ji, Ashok Agrwal ji, Kripa Shankar ji, Jagroop Singh ji, and his team member Harsh sharma, rakesh tanwar, nand kumar soni, bhoop singh, moolchand, ashok vashisht, sumer pahlwan, BP grover, harpal solanki and raju kashyap specially Hind Kesri Jagdish Kaliraman ji who managed everything so well that the competition become a grand success. R.P singh ji contributed to the success of the competition to the great extent from his pocket as well as active organisation of the competition and being a chairperson.
The officials of WFI were present and carried on the work of mat officials, referees, judges, time keepers and everything as usual, among them Ashok Pahlwan of Railway, Vikram Kumar, Virender Nischit, Kripa Shankar Patel, etc.
Many great people attended and honored the competition with their presence, including Honorable Member of Parliament Anjan Yadav ji, Ch. Lal Singh ji, Kiran Walia ji, Yoganand Shashtri ji, ACP Jaiveer singh ji, judge Vishal Singh ji, Hind Kesri Bhagat Singh, Hind Kesri Samjay Pahlwan, Guru Jasram, Guru pandit Raj Kumar Goswami.
Matches
Deepak of guru captain chandroop akhada won the gold medal by defeating every wrestler in his weight category. All of his matches were magnificent, and full of action.
Jitu pahlwan of guru shyam lal akhada lost in his preliminaries round due to a wrong move in the last seconds of his first match.
Babar of guru sukhbeer sarfabad akhada won his matches and received a gold.
Akash pahlwan of nathupur won a match in the preliminaries in heavyweight category but lost in another round.
A wrestler vijay yadav from Varanasi competed well he too went down in preliminaries but it was good to see him competing I met him and told him my plans about Varanasi. He invited me to his akhada there.
Dharmveer singh was the oldest of them all competing and was also honored by the dangal committee.
In the women’s division, divya sen from guru premnath akhada stormed into semifinals and then into final and was defeated by international wrestler kamlesh who is also bharat kesri title holder. She is the daughter of sooraj Pahlwan. Sooraj comes from a very poor background and loves wrestling. He is sending all of his children to learn and master the art of wrestling, including his daughter. Suraj pahlwan informed me that she also won Rajsthan kesri title in Bharat pur the next day.
There was competition in all 7 weight categories, including Greco-roman, and all the matches were magnificent. All the wrestling guru , coaches, and people connected with wrestling service were honored. Great people of all walks of life including, politics, judiciary, philanthropy, police, medicine etc came to visit the competition upon invitation by jagdish kaliraman pahlwan, they were all felicitated and honored with a white shawl, garlands, and memento of the competition.
Referees
Vikram kumar, Virender Nishchit, Kirpa Shankar Patel, Ajit Man were mat officials.
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS