Feb 28, 2013

वीरेंद्र ने बिना लड़े जीत ली कुश्ती

Dainik Jagran


संवाददाता, इगलास : नगर के लख्खी मेले में हुए कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती कुंवरपुर के पहलवान वीरेंद्र ने बिना लड़े ही जीत ली।
वसंत उत्सव पर हुए इस कुश्ती दंगल का की शुरुआत चेयरमैन पति हरीश शर्मा व नंदकुमार शर्मा ने किया। इस मौके उन्होंने कुश्ती को बृज की धरोहर बताया। कुश्ती दंगल में दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने दांव आजमाये। आखिरी कुश्ती के लिए दंगल में उतरे कुंवरपुर (हाथरस) के पहलवान वीरेंद्र से कोई भी प्रतिभागी हाथ मिलाने के लिए नहीं आया। इस पर दंगल आयोजकों ने उन्हें विजेता घोषित कर दिया। विजेता को 51 सौ रुपये व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। वहीं दूसरे नंबर की कुश्ती का रोचक मुकाबला अलीगढ़ के पहलवान ब्रजेश व तिरवाया के पहलवान सोनू के बीच हुआ। दोनों ही पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दोनों 11-11 सौ रुपये दिये गये। रेफरी की भूमिका शिवलाल ने अदा की। इस मौके पर मुकेश शर्मा, कोमल शर्मा, पप्पू चौधरी, गौरव, विशाल, वीरेन्द्र बघेल, योगेश अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता आदि थे।

No comments:

Post a Comment