Feb 9, 2013

PATAKA CHAI DANGAL

By Deepak Ansuia Prasad


पताका चाय अंडर 19 कुश्ती चैंपियनशिप
शनिवार दिसंबर 15, 2012, आज पहलवान व् गुरु श्यामलाल खाले खोजी वाले की 10 वि पुन्य तिथि है, उनकी याद में , इस अवसर पर अखाडा श्याम लाल दंगल कमेटी द्वारा कुश्ती दंगल कराया गया , यह दंगल अंडर -19 कुश्ती चैंपियनशिप के रूप में कराया गया , जिसमे 32,36,,40,45,50,55,किलोग्राम भार वर्ग में कुश्तिया थी .
कुश्ती का स्थान अखाडा हनुमान मंदिर नजदीक m c d आयुक्त कार्यालय आंबेडकर स्टेडियम दिल्ली गेट था
दंगल में मुख्य अतिथि माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी, ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा) माननीय हर्षवर्धन जी ( विधायक
अवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा) माननीय सविता गुप्ता जी महापौर दिल्ली, माननीय एस पी बंसल जी, महासचिव d d a श्री चेतन चौहान जी, श्री रामचरण गुजरती जी, श्रीमती सिम्मी जैन जी, जो की निगम पार्षद हैं, रहे
दंगल की अध्यक्षता गुरु रविनंदन ब्रह्मचारी जी ने की जो की दिल्ली की मिटटी की कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, श्री राजबीर सिंह जी, अवं सूरज पहलवान ने की

दंगल का आयोजन श्री खलीफा दलीप चावरिया जी के द्वारा किया गया जिसे पताका चाय ने प्रायोजित किया . पताका चाय ने दंगल में पहलवानों को लाखों के नकद इनाम, सर्टिफिकेट , गुर्ज, पत्ता व् गणमान्य जानो को पगड़ी, व् दीवार घडी, व् शाल इत्यादि भेंट की, व् दंगल की व्यवस्था का भी कुछ खर्च संभाला , जो की वाकई में एक मिसाल है, इस प्रकार यदि कॉर्पोरेट जगत कुश्ती में मदद और उत्साह वर्धन करें तो लाखों पहलवानों में कुछ पहलवान जरूर पूरी दुनिया को पटखनी देने में कामयाब हो जायेंगे


खलीफा दलीप चावरिया जी ने एक अच्छा दंगल पेश किया इस काम में उन्होंने दिन रात एक कर दिया , कई मायनों में ये एक नयी शुरुआत थी जिसमे मिटटी की कुश्ती व् अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था व् नियमों का मिश्रण था

दंगल में गुरु राजकुमार गोस्वामी जी गुरु रविनंदन ब्रह्मचारी जी, गुरु लालाराम पहलवान जी, जिनके अखाड़े में अभी सरकार ने तोड़ फोड़ कराइ , जिसका दंगल में मौजूद सभी गुरु खलीफाओं व् पहलवानों ने भरपूर निंदा की , पहलवानों की निस्वार्थ सेवा कर रहे और देश को अछे नागरिक दे रहे लालाराम पहलवान के साथ हो रहे बर्ताव की जानकारी दिल्ली के महापौर को भी दी गई , इसके अलावा गुरु प्रेमनाथ अखाड़े से विक्की पहलवान जो की nios कोच भी हैं , ललित पहलवान वो भी nios कोच हैं, सूरज पहलवान, छत्रसाल अखाड़े से गुरु रामफल, गुरु श्याम लाल अखाड़े से खलीफा बिशम्भर , अशोक कोच इत्यादि रहे सभी गुरु खलीफाओं का पगड़ी पहना कर , फूलमाला से स्वागत किया गया , तथा पताका चाय के दीवार घडी देकर सम्मान किया गया ,
इस अवसर पर महापोर जी तथा गुरु रविनंदन जी ने पहलवानों व् दर्शकों को संबोधित भी किया

व्यक्तिगत कारणों से दंगल जो की तीन दिनों का था मई नहीं देख पाया जिसकी सूचना दलीप जी को देकर मैंने विदा ली
















CLICK HERE FOR MORE VIDEOS



















































































































No comments:

Post a Comment