Mar 15, 2013

आगरा और दि‍ल्‍ली के पहलवानों की कुश्‍ती बराबरी पर छूटी

ETAWAH LIVE

चकरनगर(इटावा)- सिद्वनाथ मन्दिर पर चल रहे मल्ल युद्ध का दूसरा दिन दिल्ली और आगरा के पहलवानों के नाम रहा। दंगल देखने क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख महिपाल सिंह यादव और लोहिया वाहिनी के प्रांतीय सचिव बल्लू यादव भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय जनता ने सिद्वनाथ दंगल के लिये 93 हजार रुपये का चंदा दिया। ग्राम सहसों (चम्बल नदी) के किनारे स्थित ऐतिहासिक सिद्वनाथ मन्दिर पर चार दिवसीय विराट दंगल/ मेले का आयोजन चल रहा है। करीब पांच हजार लोग दंगल देखने आये। जनता ने सिद्वनाथ मन्दिर पर लगे दंगल का दिल से सहयोग कर 93 हजार रुपये की धनराशि चंदा के रुप में एकत्र की। ब्लाक प्रमुख महिपाल सिंह यादव और लोहिया वाहिनी के प्रांतीय सचिव बल्लू यादव ने भी एक- एक हजार रुपये दान में दिये। अखिल तिवारी सहसों और रामवीर प्रधान ने छह: -छह: हजार रुपये की कुश्ती करायी। इस दौरान छोटू बड़ा गांव आगरा का मुकाबला जय पहलवान मुरैना से हुआ। छोटू ने मुरैना पहलवान को पराजित कर झंडी कुश्ती जीती। देवेन्द्र बड़ा गांव आगरा की दिल्ली के पहलवान से बराबरी की झंड़ा कुश्ती छूटी। अब दो दिनी मेला क्षेत्रीय महिलाओं के नाम रहेगा। इस दौरान महिलाओं के अलावा कि‍सी को भी अन्दर नहीं जाने दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment