Dec 7, 2013

Dangal report



जनपद जालौन के ग्राम कुसमिलिया में चार सौ वर्ष से लगातार चला आ रहा दंगल का आयोजन हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी किया गया जिसमे हजारो कि भीड़ के साथ-साथ पाँच प्रदेशो से आये हुए पहलवानो ने भाग लिया ।ये दंगल दो दिवसीय के लिए आयोजित किया जाता है दंगल में पहली कुश्ती के पहलवानो के हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यछ शिशुपाल सिंह यादव ने किया । बारी-बारी से पहलवान आते रहे और दर्शको के जोश को बढ़ाते रहे इस आयोजन में देश के पाँच प्रदेशो के आये हुए अस्सी पहलवानो ने भाग लिया जिनमे हरियाणा,मध्य प्रदेश,गुजरात,उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड से नामी पहलवान देखे गए \इसमें ग्यारह सौ रूपये से लेकर छै हजार तक कि कुश्तिया हुयी \ सबसे ज्य़ादा जोश से भरी कुश्ती का मुकाबला हरियाणा से आये चीनी पहलवान और बुंदेलखंड से आये बालमुकुन्द (बुंदेलखंड केसरी) के बीच हुआ बाद में दोनों कि बराबरी होने पर उनको छै-छै हजार रूपये से पुरुष्कृत किया गया ----बालमुकुन्द (बुंदेलखंड केसरी) पहलवान-ने कोसते हुए कहा कि इस सपा सरकार के पास हम पहलवानो को देने के लिए कुछ नहीं बचा है कियो कि उनके इतने बड़े-बड़े पेट है कि वो भर जाने के बाद हमारी तरफ उनकी नजर होगी

No comments:

Post a Comment