Jan 20, 2014

पटके की कुश्ती पहलवान तीर्थ माहला ने जीती

Dainik Jagran
जागरण संवाददाता, कपूरथला : गांव औजला स्थित धार्मिक स्थान डेरा बाबा सिद्ध वजीर में मंगलवार को माघी पर्व मनाया गया। श्री अखंड पाठ जी के पाठ का भोग डाले गए। फिर धार्मिक दीवान सजाए गए।
ढाडी जत्थे हरजिंदर सिंह ने ढाडी कीर्तन के जरिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में जानकारी दी और डेरा बाबा सिख वजीर के मुख्य ग्रंथी संत बाबा सुखदेव सिंह और गुरविंदर सिंह ने गुरुबाणी कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। कुश्ती प्रतियोगिता करवाई गई। पटके की कुश्ती का उद्घाटन पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी डॉ. जीएस औजला ने किया। पटके की कुश्ती पहलवान तीर्थ माहला और पहलवान लछी फगवाड़ा के बीच हुई। इस में पहलवान तीर्थ माहला ने लछी को हराया। विजेता व उपविजेता पहलवानों को औजला निवासी तारा सिंह और सुखविंदर सिंह ने सोने के मेडल व 5100-3100 रुपये देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चरण सिंह, बहादुर सिंह, महिंदर सिंह, हरदेव सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत सिंह, तरसेम सिंह, पुरन सिंह, जतिंदर सिंह, निर्मल सिंह, सतविंदर सिंह, अमरीक सिंह, जस्सा सिंह, जसवंत सिंह, अवतार सिंह, कृपाल सिंह, बलवीर सिंह, परमजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखवंत सिंह, दीदार सिंह, तरसेम सिंह, दलजीत सिंह, गुरबचन सिंह, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment