Mar 20, 2014

Photos of Barkat Pahlwan

By Deepak Ansuia Prasad


जो अब पुराणी दिल्ली कहलाती हैं , वही कभी हिंदुस्तान कि शान हुआ करती थी, उसी दिल्ली के हर गली, कूचे , बाग़ और मीनार में , सड़क और बाजार में , दुकान और मकान में , मस्जिद और मंदिर में , वहाँ के बाशिंदों में, इंसानो और परिंदो में हिंदुस्तान के इतिहास कि हजारों किस्से कहानियों कि इबारते लिखी हैं , पढ़ने के लिए समय चाहिए , बहुत समय से सोच रहा हूँ पुरानी दिल्ली के कुश्ती के अंदाज़ थें कुछ उन्ही लोगों कि जबानी बयान कराऊं आज ख़लीफा बरक़त पहलवानजी से मिला,
हमारे भारत मै इतनी बड़ी हस्ती,जिन्होने दुनिया मै अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया
आज उस महान पहलवान की सरकार को कोइ परवाह नही,
कई MP MLA DM SDM IPS यहा तक PM हिन्दोस्तान ओर PM पाकिस्तान तक ने उनको सराहा
पर उनकी सहायता के नाम पर कुछ नही मेरे पास तो एसे शब्द भी नही जो
वादा करके भूलने वालो के मुह पर तमाचा लगे भारत रत्नभी उनके लिये कम है
पर मेरे लिखने से भी कुछ नही हो सकता

Old Delhi was a center of wrestling in past. There were many akhadas, or wrestling schools, there. Wrestlers from all over India used to come and learn the art of kushti. Barkat Pahlwan was one the greatest wrestlers of old Delhi in his time. He was honored by many MPs, MLAs, political and social leaders. Even the prime ministers of India and Pakistan assured him many types of help. But he is still to waiting for it. My friend Wajid is very upset at the plight of the veteran wrestler. I plan to write a story about him soon, but in the meantime, I will share a few old pictures of Barkat khalifa.

No comments:

Post a Comment