Mar 22, 2014

Wrestling coach injured

By Deepak Ansuia Prasad


कुश्ती प्रशिक्षक श्री कमल सेन सिंह दुर्घटनाग्रस्त
दिनांक 26-02-2014 की रात लगभग 8 बजे भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षक श्री कमल सेन एक सडक दुर्घटना में घायल हो गए | वे अपने निजी कार्य हेतु नासिक महाराष्ट्रा गए थे | बताया जा रहा है की बाईक चलाने के दौरान यह हादसा हुआ | उन्हें तत्काल उपचार हेतु हास्पिटल ले जाया गया जहा उनका उपचार किया जा रहा है | फिलाहा वे अभी ICU में है | डाक्टरों के मुताबित उनकी नाक, पैर व पसली में फेक्चर है तथा सिर में भी थोड़ी बहुत चोट आई है | वेसे लगातार उनके स्वास्त में इजाफा हो रहा है |
गोरतलब है की श्री कमल सेन सिंह काफी लम्बे समय से भारतीय महिला कुश्ती टीम के सात कोच के रूप में कार्य कर रहे है | उनके कार्यकाल में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने दिल्ली में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में व अनेको विश्व स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में ढेरो पदक अर्जित किये है | फिलहाल भारतीय महिला कुश्ती टीम का प्रशिक्षण शिविर (केम्प) लखनऊ स्थित साईं में चल रहा है | 2014 को होने वाले कामनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल और विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम तेयारी में जुटी है | एसे में श्री कमल सेन सिंह का दुर्घटनाग्रस्त होना कुश्ती के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है | केम्प में स्थित सभी भारतीय महिला कुश्ती टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है | हम सब भारत के नागरिको व खेल प्रमी जनता से अनुरोध करते है की आप सब भी भगवान से प्राथना करे | जिससे श्री कमल सेन सिंह कोच को जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ पहुचे | ताकि वे पुनः भारतीय महिला कुश्ती टीम के सात और अधिक मजबूती से आ कर खड़े हो सके |

ENGLISH:
Sr. women’s wrestling coach Kamal Sain was involved in a motorcycle accident last month in his home town of nasik. He broke his foot and fractured ribs. He is out of danger now and recovering. Under Kamal sain ji’s tenure the women’s team has won medals at CWG games, asian games and many other international and national competitions. Let us all pray for him so that he will have a speedy recovery. Photo courtesy Kirpashankar Pahlwan (Sr. Coach Indian Women Team)

No comments:

Post a Comment