Jun 7, 2014

31st Hari Singh Memorial Dangal कुश्ती

By Deepak Ansuia Prasad












CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

31वां हरी सिंह स्मृति समारोह व् दंगल

घिटोरनी गाँव में पहलवान हरी सिंह जी की स्मृति में यह 31वां दंगल था। जिसे सभी गाँव वासियों, द्वारा धीरज पहलवान , रणजीत पहलवान , बीर सिंह पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दंगल में व्यवस्था का इंतज़ाम पिछले कई वर्षों से मेरे मित्र विजय वीर करते आ रहे हैं। उनकी मजबूत टीम हैं सो दंगल की व्यवस्था शानदार होती हैं , दंगल में सभी तरह के इंतज़ाम मसलन , अखाड़े के लिए अच्छी मिटटी , अच्छा साउंड सिस्टम , मुख्य अतिथियों के लिए अच्छा स्टेज , कुर्सियां , पहलवानो के लिए नहाने धोने की ठीक व्यवस्था , व् दर्शकों के लिए शांति से बैठने के लिए कारपेट , और अखाड़े के सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग। अक्सर दंगलों में धक्का मुक्की की स्थिति बन जाती हैं लेकिन घिटोरनी में नहीं। यहाँ दंगल के अंत तक दर्शक आराम से बैठ कर कुश्ती का आनंद लेते हैं। इस बेहतरीन व्यवस्था के लिए विजय वीर काबिले तारीफ़ हैं।


ENGLISH VERSION


This was the 31st Memorial Dangal at Ghitorni. Dheeraj Pahlwan, Ranjeet Pahlwan, Bir Singh Pahlwan and Vijay Veer have been organising the competition for years along with the village people of Ghitorni. My friend vijay beer has been looking after arrangements of the competition. Many young wrestlers participated in the event and they were given cash prizes. Wrestlers Naveen Mor, Varun Jitender came to compete for first second and third prizes, while Jitender sohna was paired with a good opponent and won. Naveen Mor and Varun remained unchallenged. They were honored with cash prizes.
The dangal committe rewarded all the participating wrestlers, honored all the guru and khalifas and coaches including me. This is the only big wrestling competition organised by the people of Ghitorni in southern Delhi for which we are thankful to the organisors and people of Ghitorni.

No comments:

Post a Comment