Jun 17, 2014

ON THE KUSHTI TRAIL IN PUNJAB: A VISIT TO THE CHANDIGARH POLICE WRESTLING ACADEMY RUN BY RAJA PAHALWAN

By Deepak Ansuia Prasad



चंडीगढ़ पुलिस अखाडा - कोच राजा पहलवान

राजा पहलवान चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं। वर्षों से कुश्ती की साधना में लगे राजा पहलवान ने महकमे में मिली एक अच्छी नौकरी के बाद भी पहलवानी की ओर से कभी मुँह न मोड़ा। आज उनके द्वारा चलाया जा रहा चंडीगढ़ पुलिस अखाडा कुश्ती की सेवा में एक अनूठा कदम हैं। अखाडा सुखना झील के पास एक सुन्दर स्थान पर हैं। अखाड़े में चंडीगढ़ से बच्चे , चंडीगढ़ पुलिस के जवान , होमगॉर्ड्स, व् अन्य दूर दराज से आये बच्चे हैं। अखाड़े के बच्चों ने दंगलों और मैट दोनों में खूब नाम कमाया हैं। बीते दिन अखाड़े के पहलवानो ने अम्बुजा सीमेंट द्वारा प्रायोजित कुश्ती कम्पटीशन में और विष्वकर्मा रेसलिंग अकादमी कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीते। पिछले वर्ष हुई जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी बच्चों ने मेडल जीते। अखाड़े के एक पहलवान ने आल इंडिया पुलिस गेम्स में मेडल जीता। राजा पहलवान ने बताया की उन्होंने बड़ी मेहनत और शिद्दत से अखाड़े को वर्तमान स्वरूप दिया हैं। अखाड़े में बच्चों के लिए कमरे , जिम का सामान , नहाने धोने की अच्छी व्यवस्था हैं। हनुमान जी के भक्त राजा पहलवान ने भगवान हनुमान का एक छोटा लेकिन खूबसूरत मंदिर भी अखाड़े में बनवाया हैं। पुलिस महकमे में कर्मचारियों पर काम का बहुत दबाव रहता हैं , काम से रिलेटेड तनाव को कम करने में खेल कूद , प्रार्थना और हंसना या मनोरंजन बहुत जरूरी हैं। राजा पहलवान खुश दिल इंसान हैं सो उनके पास चंडीगढ़ पुलिस के जवानो के घोर परिश्रम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए उपयुक्त माहौल हैं। मेरी सुझाव हैं की जवानो को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए चाहिए , इसके सकरात्मक परिणाम आएंगे। अखाड़े में मैट की कमी हैं। राजा पहलवान और उनके मित्र पुराने उम्दा पहलवान रहे हैं , यदि उन्हें और अच्छी सुविधाएं और उत्साहवर्धन मिले तो उसके अनुकूल परिणाम आएंगे। कुश्ती , चंडीगढ़ पुलिस और देश सेवा के लिए राजा पहलवान को प्रणाम।


ENGLISH VERSION


Chandigarh Police Wrestling School - Coach Raja Pahalwan

Raja Pahlwan is an officer with the Chandigarh Police. He has been devoted to wrestling all his life and even after now, with a good job and other responsibilities, he still works hard for the sport. He has established a great wrestling academy where young wrestlers of Chandigarh and nearby areas can come to learn the sport and where wrestlers of the Chandigarh Police force can hone their wrestling skills under the watchful eye of Raja Pahlwan.
Wrestlers who were coached by Raja Pahalwan have earned fame in both traditional Indian wrestling and freestyle and Greco-roman wrestling. A few days before my visit, a wrestler from the akhada won medals at a competition in Chandigarh organised by Ambuja Cement and Vishwkarma Wrestling Academy.
Last year some of his wrestlers won medals at the Junior National Wrestling Competition in Chandigarh. One wrestler won a medal at the All India Police Games.
Raja Pahalwan says it took a lot of effort to establish the akhada and facilities. He is a devoted man and constructed a small but beautiful temple at the akhada to Lord Hanuman.
Policemen work under heavy stress and physical activities like wrestling can help them cope. The wrestling Academy of Raja Pahalwan is an excellent facility for them. I hope policemen routinely come here and practice wrestling. I am very much thankful to Raja Pahalwan for doing such a good work for Chandigarh police, people of Chandigarh and the country.

No comments:

Post a Comment