Aug 28, 2014

कुश्ती में दिखाया कई प्लेयर्स ने अपना दमखम

citynews7


पंचकूला। देश के कई
नेशनल कुश्ती प्लेयर, जो अपनी पहलवानी का लोहा कई राज्यों में मनवा चुके हैं, ने मंगलवार को सेक्टर 4 स्थित हरिपुर गांव की गुग्गा माड़ी के पास आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम में 100 के करीब पहलवान कुश्ती के दंगल में उतरे। इनमें कई प्लेयर तो पंजाब और हरियाणा पुलिस में अधिकारियों के पद पर तैनात हैं और अपनी काबलियत का लोहा देश के राज्यों में मनवा चुके हैं। मंगलवार को यहां पंkusti3जाब पुलिस में इंस्पेक्टर के पद
पर तैनात ओमबीर, दिल्ली से सोनू, चंडीगढ़ पुलिस से मुकेश, भारत केसरी का अवार्ड जीत चुके तिंदर, नरेंद्र भूरा सहित दर्जनों की संख्या में कुश्ती के लिए पहलवान पहुंचे। कार्यक्रम में प्लेसर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए इनेलो के पंचकूला से विधानसभा प्रत्याक्षी कुलभूषण गोयल बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment