Jan 17, 2015

Saleem Pahlwan's Dangal at Loni

By Deepak Ansuia Prasad





ये फोटो रात में ली गई हैं , केवल न्यूज़ इनफार्मेशन के उद्देश्य से ठीक हैं। ये लोनी में सलीम पहलवान के मासिक दंगल की हैं। 30 से भी अधिक वर्षों से सलीम पहलवान प्रतिमाह दंगल कराते आ रहे हैं। क्षेत्र में कुश्ती के प्रति जिज्ञासा, और शौक ,की अलख जगाये हुए हैं। जिससे आस पास के लोगों का मनोरंजन बखूबी होता हैं। सलीम पहलवान बताते हैं वो अपने समय में देश के बढ़िया , एक नंबर के पहलवानो से दो दो हाथ कर चुके हैं। कुश्ती के प्रति प्रेम ने उन्हें दंगल करवाने के प्रेरणा दी , और ये काम अनवरत चल रहा हैं। पहलवान बताते हैं की देश का बड़े से बड़ा पहलवान उनके दंगल में लड़ चूका हैं। मुझे भी जब समय मिलता हैं अक्सर सलीम पहलवान जी के दंगल में पहुँचता हूँ। वहीँ के वाजिद पहलवान दंगल कराने में सलीम पहलवान का हाथ बंटाते हैं। मै तो एक गरीब आदमी हूँ , लेकिन मेरे दोस्तों , मित्रों , और कुश्ती प्रेमियों द्वारा कुछ न कुछ पहलवानो के मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता हूँ। कभी जान जोखिम में भी पड़ती हैं जब किसी सरकारी दफ्तर पर पहलवानो के लिए कैमरा उपयोग करना पड़ता हैं। कभी कभी जरूरत मंद अच्छे पहलवानो की स्पेशल कुश्तियां और ऐसा ही सब कुछ। इस बार वाजिद भाई ने तस्लीम पहलवान की कुश्ती मेरे कहने से कराई। अल्लाह , खुदा , भगवान इनकी कमाई दुगनी करे।

ENGLISH VERSION


Saleem Pahlwan has been organising a wrestling competition at Loni for more than 30 years. He told me that in his youth , he fought with most of the big wrestlers of India. His passion for wrestling motivated him to start a dangal in his house compound every month. It is good for kushti, as it creates wrestling fans, motivates young to join in and is a good entertainment for folks. Wrestlers Manoj and Tasleem both wrestled to a draw with their opponents. I have been helping wrestlers in many ways. I ask my friends to motivate wrestlers by contributing wrestling trunks or singlets, cash prizes etc. This time Vajid Pahlwan of Loni, a former wrestler and my friend, generously put up the cash prize on the bout of Tasleem. I thank him very much and wish him all the best.

No comments:

Post a Comment