Feb 28, 2015

KUSHTI WRESTLING: Velana Village Dangal

By Deepak Ansuia Prasad


बेलाना गाँव , जिला बुलंद शहर उत्तर प्रदेश का दंगल।
महा शिव रात्रि के उपलक्ष्य में बेलाना गाँव की दंगल कमेटी के सौजन्य से राधा मंदिर कृष्ण मंदिर पर 1979 से प्रतिवर्ष दंगल कुश्ती महोत्सव होता हैं। कमिटी के मेंबर सदस्य धर्मपाल सिंह , ननुवा सिंह , श्रीचंद शर्मा , अमित भाटी , धर्मपाल सिंह , कुंदा खलीफा , ओमकार भाटी , जगदीश सिंह , जीवन सिंह और दुर्गा सिंह भाटी हैं।
दंगल की व्यवस्था बेहतरीन थी , पहलवानो के लिए प्रसाद की व्यवस्था थी। और उन्हें फल - मेवा बांटी गई। सभी पहलवानो की कुश्तियां कराई गई।
पहली कुश्ती 21000/- सुफियान गुरु प्रकाश व् रॉकी पहलवान के बीच हुई। इस कुश्ती में सुफियान ने जीत दर्ज की।
इसी प्रकार दूसरी कुश्ती में नब्बू भाटी व् बमेठा के पहलवान के बीच हुई , ये कांटे दार कुश्ती बराबरी पर छूटी।
तीसरी कुश्ती दानिश गुरु प्रकाश और कपिल गुरु हनुमान के बीच हुई। ये कांटे दार कुश्ती बराबरी भी पर छूटी।
उपहार शर्मा गुरु प्रकाश व् कपिल के बीच हुई रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दंगल में गुरु प्रकाश लखनावली और बमेठा के पहलवानो का प्रदर्शन शानदार रहा।
दंगल में आये गुरु , खलीफा और पत्रकार वर्ग का मान सम्मान हुआ। कुश्तीरेस्लिंग प्रतिनिधि अरुण दुबे का भी सम्मान हुआ।


ENGLISH VERSION



With a cash prize of Rs. 21000/- on the line, Soofiyan Pahlwan of Guru Prakash Pradhan and Rocky Pahlwan faced off in the main event of the Velana Village Dangal.

As the wrestlers battled, disputes broke out among their supporter. Tempers were running high, so the organizers wisely decided to stop the match and call it a draw before things got out of hand.

The Velana Village Dangal has been held each year since 1979 on the occasion of Maha Shivratri. The event is organized by the dangal committee of Radha Krishna Mandir, whose members include: Sarpanch Dharmpal Singh, Nanuva Singh, Shrichand Sharma, Amit Bhati, Dharmpal Singh, Kunda Khalifa, Omkar Bhati, Jagdish Singh, Jeevan Singh and Durga Singh Bhati.

In the second prize match, Naboo Bhati wrestled Ramemsh of Bamheta. This match was a crowd pleaser with lots of exciting moves, but in the end it was declared a draw.

Other wrestlers who deserve recognition were Danish of Guru Prakash and Kapil who battled to a draw.

Guests, gurus, and coaches, including my assistant Arun Pahlwan, were also honored.