Aug 11, 2013

Sri Baba Shyam Giri, Sawai Math Dangal

By Deepak Ansuia Prasad









CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

श्री बाबा श्याम गीर सवाई मठ ट्रस्ट - दंगल
पिछले सैकड़ों वर्षों से बाबा श्यामगीर के मंदिर पर प्रतिवर्ष दंगल होता आया है. दंगल के अलावा भंडारा और रागिनी का भी प्रोग्राम होता है. प्रबंधक कमिटी डेढा गुर्जर की चौबीस गाँवों की खाप के सहयोग से बनी हैं. प्रति वर्ष रक्षाबंधन के ठीक बाद होने वाला यह आयोजन इस बार कुछ समय पहले ही आयोजित कर दिया गया. दंगल में क्षेत्र के आस पास के अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में सांसद जय प्रकाश अग्रवाल , विधायक मतीन अहमद , प्रकाश पहलवान कुल्हिपुरिया , अकबर पहलवान, छोटे मियां, राकेश जावली वाले , मास्टर रघुवीर, चोधरी धनपाल , नूरु पहलवान, गुरु रविनंदन ब्रह्मचारी, हिन्द केसरी राजू पहलवान, गुलाम साबिर, दिलीप चांवरिया और कई अन्य गुरु खलीफा , नामी गिरामी व्यक्ति और नामी गिरामी पहलवान शरीक हुए. बाबा श्याम्गीर के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन था और पहलवानों , भक्तों , जनता और गुरु खलीफाओं ने एक स्थान पर बैठ कर अन्न प्रसाद ग्रहण किया। दंगल में लड़कियों को भी भाग लेने का मौका मिला इसके लिए मैं दंगल कमिटी का धन्यवाद करता हूँ.
दंगल में ओलिंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार के अखाड़े से एक बाल पहलवान ने बढ़िया कुश्ती मारी , वहीँ गुरु श्याम लाल अखाड़े के मोहित दो बार चित्त हुए, और मोगली पहलवान के मच्छी गोता दांव पर एक पह्ल्वान अपना हाथ तुडवा बैठा। गुरु हनुमान के ग्यानेंदर पहलवान ने ढाक पर शानदार कुश्ती मारी। गुरु हनुमान अखाड़े के बड़े पहलवान घनश्याम ने एक बढ़िया कुश्ती मार कर दर्शकों में समां बाँध दिया। वहीँ गढ़ी मांडू के परमिंदर गुरु हनुमान ने बढ़िया कुश्ती दिखा अपने प्रतिद्वंदी को धुल चाटने पर मजबूर कर दिया। जावली के रॉकी गुरु सुभाष महामाया स्टेडियम और गुरु सुभाष के संदीप पहलवान के बीच अच्छी कुश्ती चली जो बराबर रही दोनों बढ़िया जोड़ हैं. बड़े पहलवानों में जोड़ का फैसला न हुआ , हिन्द केरी हिन्तेंदर पहलवान दंगल में दावेदारी के लिए आये लेकिन उनसे किसी ने हाथ न मिलाया। आयोजक समिति ने दंगल समाप्ति की घोषणा कर दर्शकों को निराश जरूर किया। क्योंकि दर्शकों और पहलवानों को पहली कुश्ती की प्रतीक्षा जोरों से रहती हैं.


ENGLISH VERSION



There is an old historic temple at the yamuma pushta, near ISBT. The temple was constructed some 700 years ago and since then there has been a tradition of organising a dangal, with food for all and local singing.
This year, the Congress MP and President of Delhi Congress Jaiparkash Agarwal inaugurated a dharmshala building at the temple. Wrestlers from all over Delhi and adjoining areas came to compete. Among the dignitaries were MP Jai prakash agrwal, MLA Mateen Ahmed, Prakash pahwlan kulhipuriyua, Akbar pahlwan, chote miyan, rakesh pahwlan jawli wale, dhanpal chowdhry, guru master raghbeer, Nuroo pahwlan, guru ravinandan brahmchari of guru munni akhada, guru dilip chanwriya, hind kesri raju pahwlan, gulam sabir pahlwan, and many others.
A wrestler and disciple of Olympian Sushil Kumar appeared to have learned well from the wrestling star as he pinned his opponent and won his match. Moughli defeated his opponent, who ended up with a broken hand. Mohit of guru shyamlal akhada lost two times unfortunately. Gyanender and Parminder of guru hanuman defeated their opponents by fall. They live nearby and people loved watching the bouts of the local wrestlers. Wrestler rocky of jaavli fought with sandeep of guru subhash. It was a good match though it ended in a draw. There were also a few bouts of women wrestlers.
The matches for the first, second and third prizes were canceled as the dangal committee could not settle on pairings. The decision angered the spectators, gurus and wrestlers who had come to compete.










































































No comments:

Post a Comment