Jan 11, 2014

महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को तीन मिनट में चटाई धूल, देखिए तस्वीरें


इंदौर. गुरुवार को महू में महिला पहलवान रोशनी खत्री ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को तीन मिनट में चित कर दिया। महिला पहलवान से हुई कुश्ती दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। महिला पहलवान ने अपने दांव पेंच दिखा कर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।

देपालपुर की महिला पहलवान 15 वर्षीय रोशनी खत्री ने अखाड़े में उतरकर अपनी जोड़ के पुरुष पहलवानों को उनसे कुश्ती लडऩे का खुला चैलेंज दिया। यह चैलेंज स्वीकार करने उनकी जोड़ के कुछ पहलवान भी उतरे। आयोजकों ने उनमें से एक को चुना। ये थे गौतमपुरा के 55 किलोग्राम के 17 वर्षीय पारस सोलंकी। वे अखाडें में उतरे, लेकिन मात्र तीन मिनट की कुश्ती में 48 किलो की रोशनी ने बांगड़ी दांव मारकर पारस को धूल चटा दी।


Read more here

No comments:

Post a Comment