Feb 20, 2014

RAMANA VILLAGE DANGAL- BY JITDENDER PAHWLAN

By Deepak Ansuia Prasad
















CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

दंगल - रमाणा गाँव, कैथल हरयाणा , सौजन्य से जितेंदर पहलवान !

शनिवार, 8 फरवरी को सुबह हम दिल्ली से रमाणा गाँव, कैथल हरयाणा के लिए चले तो रास्ते में फसलों से लहलहाते खेत, तालाब, और अलग -कामों में लगे लोग एक खूबसूरत चल चित्र कि तरह आँखों के सामने से गुजरते रहे! मुझे हमेशा सफ़र में , खिड़की से बहार देखना बहुत अच्छा लगता हैं , न जाने कब , देखते देखते कैथल जा पहंचे , वहाँ जितेंदर पहलवान ने पुंडरी में हमें लिव लाने एक पहलवान को भेजा जिससे दंगल कि जगह , रमाणा के स्कूल पहुँचने में परेशानी न हुई. रमाणा गाँव के बजरंगी अखाडा व् जनसेवा ट्रस्ट के प्रधान जितेंदर पहलवान ने जो मेरे मित्र भी हैं , गाँव में एक कुश्ती दंगल का आयोजन किया था और मुझे दंगल देखने के लिए आमंत्रित किया था! मै ह्रदय से उनका आभार व्यक्त करता हूँ, जितेंदर पहलवान रमाणा गाँव में अध्यापक है,और अखाडा भी चलाते है और रमाणा गाँव में अच्छे पहलवान तैयार कर रहे हैं. दंगल के अंतिम क्षणो तक दर्शकों ने शांति के साथ दंगल देखा,बढ़िया साउंड , अखाड़े कि बढ़िया मिटटी, विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठने के लिए स्टेज व् अखाड़े के पास ही सोफे व् कुर्सियां , दंगल में सभी के लिए खाने और चाय पानी कि व्यवस्था , के चलते रमाणा गाँव का यह दंगल एक भव्य और शानदार दंगल रहा! सभी पहलवानो को बढ़िया नकद इनाम दिए गए, दंगल में सभी अतिथियों व् गुरु खलीफाओं का स्वागत किया गया व् मोमेंटो भेंट किये गए , दंगल कि सभी कुश्तियां आप मेरे यूटूब चैनलhttp://www.youtube.com/ansuia1974 पे देख सकते हैं, व् दंगल कि एक डिटेल्ड रिपोर्ट हिंदी व् इंग्लिश में न्यूज़ व् सभी फ़ोटो मेरी वेबसाइट पे देख सकते हैं व् फ्री उसे बिना कुछ भुगतान किये आप डाउनलोड कर सकते हैं

ENGLISH VERSION


Saturday, February 8, 2014.
With my assistant Suraj Pahlwan, I headed towards Kaithal at 7am. It took us time to cross crowded Delhi at peak hours but when we reached the highway we could pedal at the maximum speed. It is always delights me to look out of the window, and this time the green fields, ponds, people working in fields or busy in daily chorus went like a running movie before my eyes. We reached Kaithal almost at 3PM by the time the competition was half over. Jitender pahlwan is my friend who is a teacher at the govt. school of ramana village and also run a very good akhada there welcomed us. The committee headed by him namely Bajrangi Akhada & Jansewa Trust has organized a very big wrestling competition there and we were invited to cover it for our website. I am very much thankful to Jitender pahlwan for inviting me. Jitender pahlwan is also running a very good akhada (traditional wrestling school) in the village.
Wrestlers from nearby states came to participate. One big wrestler Surender came from Delhi to fight first prize match. A wrestler from Kaithal Balvinder accepted hi challenge and their match was announced to be held in the end. I found that the matches here went on for longer time as compared to Delhi and adjoining area. Wrestlers fought well and entertained the fans, who sat peacefully till the end.
Jitender Pahlwan made good arrangements for the dangal including food and tea free for all. As a custom of the dangal all the special invitees, guru, khalifa and coaches were honored. Jitender pahlwan and headman of the village honored me with a momento along with all others.

No comments:

Post a Comment