Mar 2, 2014

दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांवपेंच

देशराज यादव


चकरनगर(इटावा)- क्षेत्र के गांव सहसों के नजदीक चंबल नदी किनारे बने ऐतिहासिक सिद्धेश्वर उर्फ सिद्धबाबा के स्थान पर,चार दिवसीय मेले के पहले दिन दंगल का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया,जि‍समें नामीग्रामी पहलवानों ने अपने- अपने दांवपेंच दिखाकर ईनाम जीता। आज भी विराट दंगल का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद महिलाओं का दो दि‍वसीय मेला चलेगा। इस विराट दंगल में दूर दराज के जनपदों के पहलवानों ने दांवपेंच दिखाये,जिसमें उन्‍नाव के मनोज ने कतरौली के हरी सिंह को हराया। कानपुर के संतोष ने बहरोयपुरा के भूपेन्द्र को पछाड़ा,उन्‍नाव के सहलून ने विण्डवा कला के विकास को हराया। रानीपुरा के कल्लू ने कन्नौज के मनोज को हराया,बहार्रायपुरा के अशोक ने अशोक उन्नाव को पछाड़ा। रानीपुरा के लालू की कुश्‍ती बंशरी के कल्लू से बराबरी पर रही। विण्डवाकला के गोलू ने मिटहटी के ख्याली को हराकर मैदान मार लिया। इस दौरान बिनय कुक्कू राजौरिया,सुधीर मिश्र,बट्टन चौधरी,अनुराग सिंह के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से हजारों दर्शकों की भीड़ कुश्‍ती देखने के लि‍ए मौजूद रही। दंगल के दूसरे दिन शनिवार को दंगल में मध्य प्रदेश के कई जनपदों से दिल्ली से आगरा से कन्नौज, उन्नाव,अलीगढ़,हाथरस,जालौन जनपद के केशरी पहलवान दांवपेंच दिखाने पहुंचेंगे,जिन्हें ईनाम से नवाजा जायेगा। रविवार और सोमवार को महिलाओं का विशाल मेला लगेगा, जिसमें पुरूष निवेश वर्जित है।

No comments:

Post a Comment