Mar 20, 2014

India Wrestling World Cup Trials

By Deepak Ansuia Prasad











CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

मार्च में भारतीय कुश्ती दल वर्ल्ड कप में भाग लेगा! वर्ल्ड कप कि तैयारिओं और ट्रायल देखने मै बहालगढ़ पहुंचा। मुझे पहलवानो कि तैयारियां और कुश्तियां देख कर बहुत ख़ुशी हुई , दरअसल अब भारतीय मैट - कुश्ती वर्ल्ड क्लास हो चुकी हैं, तकरीबन 15-20 साल पहले इक्के -दुक्के पहलवानो में ही ऐसा दम ख़म दीखता था,लेकिन आज हमारे पास सैकड़ों ऐसे पहलवान हैं , इसका श्रेय अनवरत सेवा कर रहे गुरु , खलीफाओं, कोचेस,को जाता हैं, और निस संदेह योगेश्वर दत्त और सुशिल कुमार ने जिस प्रकार मैट कुश्ती में नए आयाम स्थापित किये हैं, प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा उठाया है , स्टैण्डर्ड के बार को जिस ऊंचाई पे रखा है पहलवान वहाँ तक पहुँच रहें हैं और उस ऊंचाई को छु कर आगे निकलना चाहते हैं। मेरी वर्ल्ड कप जाने वाली टीम के लिए बहुत -२ शुभ कामनाएं ! ट्रायल के कुछ मैच आप मेरे

ENGLISH VERSION


The wrestling world cup is happening in the U.S. as I am writing. I went to see the Indian team trials at the SAI sports Stadium Bahal Garh with my friend Terence Brown. I felt very happy at the pace of progress and training there. Indian wrestling is now on par with the top wrestling countries in the world. This was not the case a few years before. Sushil Kumar’s and Yogeshwar Dutt's medals have inspired countless Indian wrestlers to follow in their footsteps. Credit also goes to all the gurus, coaches, and wrestlers who have devoted themselves to kushti.

No comments:

Post a Comment