Sep 4, 2016

Dilawar Singh Memorial Wrestling Tournament - by Dharmdev Bhati; Sponsors: Anurag and Vishal Chaudhary

By Deepak Ansuia Prasad















CLICK HERE TO SEE MORE VIDEOS



दिलावर सिंह कुश्ती प्रतियोगिता - सौजन्य से धर्मदेव भाटी आयोजक अनुराग चौधरी और विशाल चौधरी।

बिजनोर जिले में कभी बहुत से अखाड़े और कुश्ती स्कूल हुआ करते थे। उन दिनों जिले के पहलवान देश भर में कुश्ती लड़े। इसके विपरीत , आज हालात बेहद खराब हैं। सरंक्षण के अभाव में खिलाड़ियों में रूचि न रही , मदद के लिए कोई आगे न आया तो धीरे धीरे अखाड़े बंद होते चले गए , बिजनोर में अब न तो कोई अखाडा ही बचा हैं और न ही कहीं पहलवान दीखते हैं । जिले में कुश्ती की परंपरा लुप्त प्रायः हो चुकी हैं।

लेकिन कहते हैं की स्थितियां बदलते देर नहीं लगती , कुश्ती के इस हताश , निराश माहौल में , उम्मीद की किरण बनकर , बिजनोर स्टेडियम पहुंचे कोच धर्मदेव सिंह भाटी। एक छोटे से कमरे में मैट बिछा कर , उन्होंने बच्चो को ओलिंपिक स्टाइल कुश्ती की शिक्षा देनी प्राम्भ की। कितना कठिन काम रहा होगा , जहाँ परंपराएं ही नष्ट हो चुकी हो ? कोई रूचि न हो , ऐसे माहौल में एक बार फिर कुश्ती की अलख जगाना वाकई एक साहसिक कार्य ही रहा होगा। कैसे बच्चो में पहलवानी के प्रति रुझान पैदा किया जाय ? खैर कोच साहब की कोशिशें जारी रही और धीरे धीरे स्टेडियम में बच्चो की चहलकदमी शुरू हुई। कोच धर्मदेव भाटी के ही शब्दों में " मैंने दो बच्चो से ये सफर शुरू किया था " सच्चाई बयान करता हैं।

इसी सफर में कोच धर्मबीर भाटी की मुलाक़ात हुई कुश्ती प्रेमी अनुराग चौधरी और विशाल चौधरी जी से । बिजनोर जिले में कुश्ती को पुनः सिंहासन दिलाने वाले इन दोनों भाइयों ने ऐतिहासिक भामाशाह के सामान कार्य किया। ये दोनों भाई पिछले कई वर्षो से जिले में " स्वर्गीय दिलावर सिंह मेमोरियल जिला केसरी " प्रतियोगिता संपन्न कराते आ रहे हैं। यूँ तो यह एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता हैं , लेकिन प्रतियोगिता में शिरकत करते ही महसूस हो जाता है की प्रतियोगिता का दर्जा राष्ट्रिय स्टार का हैं। प्रतियोगिता के बेहतरीन इंतेजाम अपने आप में एक मिसाल पेश करते हैं। और ये सब सम्भव हुआ इन्ही दोनों भाइयों की बदौलत। वास्तव में इन्ही की बदौलत ही एक बार फिर बिजनौर जिले में पहलवान दिखने लगे है और कुश्ती की प्रतियोगिताएं भी। ऐसे कुश्ती प्रेमी भाइयों को मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं।

वहीँ हाल ही में बिजनोर जिले में आये स्पोर्ट्स अफसर अतुल सिन्हा जी , जो की स्वयं में कुश्ती प्रेमी हैं ने बिजनोर जिले में कुश्ती को और आगे बढ़ाने के लिए कुछ और नए कदम उठाये हैं , जिनमे अब पहलवानो को एक हॉल उपलब्ध कराया हैं। अब पहलवानो को एक छोटे से कमरे में मैट डालकर असुविधा में कुश्ती अभ्यास करने से निजात मिल सकेगी। साथ ही खेल से जुड़े अन्य संसाधनों को भी जोड़ने की व्यवस्था का भरोसा दिलाया हैं। मैंने , कुश्ती और अन्य खेलों के लिए समर्पित अतुल सिन्हा जी से जिला स्तर पर खेलों के बारे में बहुत सी जानकारियां ली और चर्चा की।

यहीं कुश्ती के सीनियर कोचेस जितेंद्र कुमार , जेपी , व् पकज सक्सेना जी से भी मुलाक़ात हुई। सहत्तर वर्ष से ऊपर हो चुके पंकज सक्सेना जी आज भी बेहतरीन एनाउंसर हैं। कुश्ती की सेवा में उन्हें एक लंबा अनुभव हैं। वे कुश्ती के लिए मेरे काम को भी सराहना करते हैं , इससे मुझे बहुत ख़ुशी होती हैं।

आइये आपको इस बार हुई प्रतियोगिता के रिजल्ट सुना दूं।

वीर भरत टाइटल - बिजनौर।

  • प्रथम स्थान - विशेषांक चौधरी , स्टेडियम बिजनौर।
  • द्वितीयं स्थान - दीपक चौधरी , स्टेडियम बिजनौर।
  • तृतीय स्थान - हजरत उम्र , स्टेडियम बिजनौर।


वीर अभिमन्यु टाइटल , बिजनौर।

  • प्रथम स्थान - चकित कुमार , चमरौला।
  • द्वितीयं स्थान - विकल कुमार , स्टेडियम बिजनौर।
  • तृतीय स्थान - शानू , तिसोतरा ,


बिजनौर कुमार टाइटल , बिजनौर।

  • प्रथम स्थान - विमल चौधरी , स्टेडियम बिजनौर।
  • द्वितीयं स्थान - जगराज सिंह , तिवदी
  • तृतीय स्थान - प्रेमराज , स्टेडियम बिजनौर।


बिजनौर केसरी , बिजनौर।

  • प्रथम स्थान - राहुल चौधरी , स्टेडियम बिजनौर।
  • द्वितीयं स्थान - बिट्टू , नांगल सोती।
  • तृतीय स्थान - प्रिंस कुमार , स्टेडियम बिजनौर।



स्व. चौधरी दिलावर सिंह ओपन टाइटल।

  • प्रथम स्थान - अनुज दिल्ली।
  • द्वितीयं स्थान - सुमित दिल्ली।


बिजनौर में कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास रत हैं। जिन पहलवानो को जीत हासिल हुई उन्हें बहुत बहुत बधाइयां। ये ही पहलवान आगे स्टेट लेवल पर खेलने के लिए चुने जाएंगे। उम्मीद हैं इनका प्रदर्शन और बेहतर होगा।


ENGLISH VERSION:





Dilawar Singh Memorial Wrestling Tournament
Organizer: Dharmdev Bhati; Sponsors: Anurag and Vishal Chaudhary

Bijnor was once famous for its wrestling culture. There used to be many wrestling schools in which many wrestlers used to practice the art of Kushti. But now, apathy towards sports and lack patronage has forces many of the akhadas to close.

Dharmdev Bhati is determined to change that. He started by putting two wrestling mats in the district stadium in Bijnor.

“I have restarted kushti practice here with just two young boys. Now the stadium sees more than fifty wrestlers who come here for practice every day,” says Dharmdev Bhati.

Coach Dharmdev Bhati not only restarted the lost tradition of wrestling here, he also started a tournament for the wrestlers of Bijnor.

The event is sponsored by wrestling devotees Anurag Choudhary and his brother Vishal Choudhary, who provided the necessary financing. The tournament is called the “Dilawar Singh Memorial Zila Kesari”.

The sports stadium of Bijnor has seen a new sports officer Mr. Atul Sinha, who is also a kushti lover. Seeing coach Bhati’s dedication for the sport, he has allowed Bhati to use one of the halls of the sports stadium as a wrestling room. He has many more things planned and the district will see a great change soon.

At the event I met kushti coach Jitender Kumar, Jay Pee, announcer Pankaj Saxena. Mr Pankaj Saxena is a learned man who is 72 years old and is still serving the wrestling community. He acknowledged my work for kushti, for which I am grateful.

The prize distribution was presided over by local MLA, Ms Ruchiveera ji, head of the tournament committee Kamal Chaudhary ji, father of Anurag Choudhary and Vishal Choudhary, along with sports officer Mr. Atul Sinha.


RESULTS

Veer Bharat Title

  • First Place:                   Visheshank Choudhary, Stadium Bijnor
  • Second Place:              Deepak Choudhary, Stadium Bijnor
  • Third Place:                  Hajrat Umar, Stadium Bijnor


Veer Abhimanyu Title

  • First Place:                   Chakit Kumar, Chamrola,
  • Second Place:              Vikal Kumar, Stadium Bijnor
  • Third Place:                  Shanu, Tisotara


Bijnor Kumar Title

  • First Place:                   Vimal Choudhary, Stadium Bijnor
  • Second Place:              Jagraj Singh
  • Third Place:                  Prem Raj, Stadium Bijnor


Bijnor Kesari Title

  • First Place:                   Rahul Choudhary, Stadium Bijnor
  • Second Place:              Bittu Nangal Soti
  • Third Place:                  Prince Kumar, Stadium Bijnor


Lt. Choudhary Dilwar Singh Open Title

  • First Place:                   Anuj, Delhi
  • Second Place:              Sumit, Delhi




No comments:

Post a Comment