By Deepak Ansuia Prasad
ये फोटो रात में ली गई हैं , केवल न्यूज़ इनफार्मेशन के उद्देश्य से ठीक हैं। ये लोनी में सलीम पहलवान के मासिक दंगल की हैं। 30 से भी अधिक वर्षों से सलीम पहलवान प्रतिमाह दंगल कराते आ रहे हैं। क्षेत्र में कुश्ती के प्रति जिज्ञासा, और शौक ,की अलख जगाये हुए हैं। जिससे आस पास के लोगों का मनोरंजन बखूबी होता हैं। सलीम पहलवान बताते हैं वो अपने समय में देश के बढ़िया , एक नंबर के पहलवानो से दो दो हाथ कर चुके हैं। कुश्ती के प्रति प्रेम ने उन्हें दंगल करवाने के प्रेरणा दी , और ये काम अनवरत चल रहा हैं। पहलवान बताते हैं की देश का बड़े से बड़ा पहलवान उनके दंगल में लड़ चूका हैं। मुझे भी जब समय मिलता हैं अक्सर सलीम पहलवान जी के दंगल में पहुँचता हूँ। वहीँ के वाजिद पहलवान दंगल कराने में सलीम पहलवान का हाथ बंटाते हैं। मै तो एक गरीब आदमी हूँ , लेकिन मेरे दोस्तों , मित्रों , और कुश्ती प्रेमियों द्वारा कुछ न कुछ पहलवानो के मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता हूँ। कभी जान जोखिम में भी पड़ती हैं जब किसी सरकारी दफ्तर पर पहलवानो के लिए कैमरा उपयोग करना पड़ता हैं। कभी कभी जरूरत मंद अच्छे पहलवानो की स्पेशल कुश्तियां और ऐसा ही सब कुछ। इस बार वाजिद भाई ने तस्लीम पहलवान की कुश्ती मेरे कहने से कराई। अल्लाह , खुदा , भगवान इनकी कमाई दुगनी करे।
ENGLISH VERSION
Saleem Pahlwan has been organising a wrestling competition at Loni for more than 30 years. He told me that in his youth , he fought with most of the big wrestlers of India. His passion for wrestling motivated him to start a dangal in his house compound every month. It is good for kushti, as it creates wrestling fans, motivates young to join in and is a good entertainment for folks. Wrestlers Manoj and Tasleem both wrestled to a draw with their opponents. I have been helping wrestlers in many ways. I ask my friends to motivate wrestlers by contributing wrestling trunks or singlets, cash prizes etc. This time Vajid Pahlwan of Loni, a former wrestler and my friend, generously put up the cash prize on the bout of Tasleem. I thank him very much and wish him all the best.
Contributions Welcome
This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.
Jan 17, 2015
Baba Ramdev Wrestling Competition
By Deepak Ansuia Prasad
बाबा रामदेव का भव्य दंगल !
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
कुश्ती दंगलों के इतिहास में ऐसे गिने चुने ही दंगल होंगे जिनमे 25 लाख रूपये इनाम के तौर पर बांटे गए हों। बाबा रामदेव ने अपने आश्रम की बीसवीं वर्षगाँठ पर , अपने पतंजलि आश्रम में कुश्ती दंगल मैट पर कराया। इसमें ओलिंपिक स्टाइल डिसीजन दिए गए। दंगल को सबने टेलीविज़न के बाबा रामदेव के खुद के आस्था चैनल पे देखा। दंगल में देश के सर्वश्रेष्ठ महिला , और सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहलवानो की कुश्तियां हुई। पुरुष पहलवानो की पहली - दूसरी कुश्ती पर कुछ विवाद सा लगा , लेकिन देश के सर्व श्रेष्ठ रेफ़री व् कोच , कृपाशंकर पटेल , विनोद कुमार , राजू पहलवान , कुलदीप मालिक , महाबीर जी वहां मौजूद थे ,जिन्होंने सही निर्णय दिया। दंगल में स्टार अतिथियो का आगमन देखने को मिला , जिनमे नितिन गडकरी , हरिद्वार से संत मण्डली , हरिद्वार से सांसद व् पूर्व मुख्य मंत्री निशंक इत्यादि रहे। दंगल में स्टार पहलवान हितेन्दर , सुमित , संदीप , सत्यव्रत , अमित धनकड़ , बलराज , गुरपाल , संजय , जोहनी चौधरी ,रजनीश , मनोज , अरुण पंडत जी , प्रदीप इत्यादि व् महिलाओं में साक्षी मालिक , पूजा ढाँडा , ऋतू मालिक , पूजा ccs यूनिवर्सिटी , इत्यादि पहलवान रहे। बढ़िया कुश्तियां हुई। एक कुश्ती बाबा रामदेव ने भी लड़ी , उन्होंने बताया की वे अपने बचपन में कुश्ती लड़ते थे , लेकिन आज सतपाल जी सुशील जी के कहने पर उन्होंने भी कुश्ती लड़ी। बाबा रामदेव जी ने कुश्ती मार कर चमत्कार कर दिखाया। इस पर उन्होंने पत्रकारों को बताया की ये चमत्कार नहीं दूध , गाय का घी और योग का बल हैं।
ENGLISH VERSION
Baba Ramdev has been appearing on TV for a long time, asking people to adopt yoga in their daily life. He also became an ayurvedic practitioner and started his own ayurvedic medicine production company. He started a TV channel named Astha. He invited the great wrestler Sushil Kumar to promote yoga at his Patanjli Ashram at Haridwar, Uttranchal, where he demonstrated his art with Sushil Kumar.
Sushil Kumar urged him to organise a wrestling competition to which he readily agreed. The prize money for the competition went more than 2.5 million. It was huge. It was a star studded event, famous personalities in the field of Art, Science, Relgion, Politics were invited.
The highlight of the event was when Baba Ramdev took on a wrestler and won. He attributed his victory to the power of Milk, Ghee ( clarified butter) and Yoga.
Wrestlers Hitender Beniwal, Sumit, Satender, Satywart Kadiyan, Sandeep,Amit Dhankad, Rajneesh, Gurpal, Sanjay, Johny choudhry, Manoj, Arun Pandat ji, Pradeep and others competed in the dangals and won.
In the women's division, wrestlers Pooja Dhanda, Pooja CCS univeristy meerut, Ritu Malik, Skashi Malik and Navjot Kaur took part.
The best Indian coaches and referees were in attendance, including: Kripashankar Patel, Vinod Kumar, Raju Pahlwan, Kuldip Malik, Mahabir ji, officiated and acted as referee , announcer and technical officials. Nitin Gadkari , ex Uttrakhand CM Nishank, etc remained available.
बाबा रामदेव का भव्य दंगल !
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
कुश्ती दंगलों के इतिहास में ऐसे गिने चुने ही दंगल होंगे जिनमे 25 लाख रूपये इनाम के तौर पर बांटे गए हों। बाबा रामदेव ने अपने आश्रम की बीसवीं वर्षगाँठ पर , अपने पतंजलि आश्रम में कुश्ती दंगल मैट पर कराया। इसमें ओलिंपिक स्टाइल डिसीजन दिए गए। दंगल को सबने टेलीविज़न के बाबा रामदेव के खुद के आस्था चैनल पे देखा। दंगल में देश के सर्वश्रेष्ठ महिला , और सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहलवानो की कुश्तियां हुई। पुरुष पहलवानो की पहली - दूसरी कुश्ती पर कुछ विवाद सा लगा , लेकिन देश के सर्व श्रेष्ठ रेफ़री व् कोच , कृपाशंकर पटेल , विनोद कुमार , राजू पहलवान , कुलदीप मालिक , महाबीर जी वहां मौजूद थे ,जिन्होंने सही निर्णय दिया। दंगल में स्टार अतिथियो का आगमन देखने को मिला , जिनमे नितिन गडकरी , हरिद्वार से संत मण्डली , हरिद्वार से सांसद व् पूर्व मुख्य मंत्री निशंक इत्यादि रहे। दंगल में स्टार पहलवान हितेन्दर , सुमित , संदीप , सत्यव्रत , अमित धनकड़ , बलराज , गुरपाल , संजय , जोहनी चौधरी ,रजनीश , मनोज , अरुण पंडत जी , प्रदीप इत्यादि व् महिलाओं में साक्षी मालिक , पूजा ढाँडा , ऋतू मालिक , पूजा ccs यूनिवर्सिटी , इत्यादि पहलवान रहे। बढ़िया कुश्तियां हुई। एक कुश्ती बाबा रामदेव ने भी लड़ी , उन्होंने बताया की वे अपने बचपन में कुश्ती लड़ते थे , लेकिन आज सतपाल जी सुशील जी के कहने पर उन्होंने भी कुश्ती लड़ी। बाबा रामदेव जी ने कुश्ती मार कर चमत्कार कर दिखाया। इस पर उन्होंने पत्रकारों को बताया की ये चमत्कार नहीं दूध , गाय का घी और योग का बल हैं।
ENGLISH VERSION
Baba Ramdev has been appearing on TV for a long time, asking people to adopt yoga in their daily life. He also became an ayurvedic practitioner and started his own ayurvedic medicine production company. He started a TV channel named Astha. He invited the great wrestler Sushil Kumar to promote yoga at his Patanjli Ashram at Haridwar, Uttranchal, where he demonstrated his art with Sushil Kumar.
Sushil Kumar urged him to organise a wrestling competition to which he readily agreed. The prize money for the competition went more than 2.5 million. It was huge. It was a star studded event, famous personalities in the field of Art, Science, Relgion, Politics were invited.
The highlight of the event was when Baba Ramdev took on a wrestler and won. He attributed his victory to the power of Milk, Ghee ( clarified butter) and Yoga.
Wrestlers Hitender Beniwal, Sumit, Satender, Satywart Kadiyan, Sandeep,Amit Dhankad, Rajneesh, Gurpal, Sanjay, Johny choudhry, Manoj, Arun Pandat ji, Pradeep and others competed in the dangals and won.
In the women's division, wrestlers Pooja Dhanda, Pooja CCS univeristy meerut, Ritu Malik, Skashi Malik and Navjot Kaur took part.
The best Indian coaches and referees were in attendance, including: Kripashankar Patel, Vinod Kumar, Raju Pahlwan, Kuldip Malik, Mahabir ji, officiated and acted as referee , announcer and technical officials. Nitin Gadkari , ex Uttrakhand CM Nishank, etc remained available.
Subscribe to:
Posts (Atom)