Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Nov 19, 2016

KUSHTI WRESTLING: Badshahpur Village Dangal, By Anuj Tyagi

By Deepak Ansuia Prasad

25.10.2016













CLICK HERE FOR MORE VIDEOS



बादशाहपुर का दंगल , सौजन्य से अनुज त्यागी।

बादशाह पुर का चौथा विशाल दंगल सुख शान्ति से संपन्न हुआ। दंगल का स्थान बाबा कुशाल शाद जी के मंदिर बादशाह पुर रहता हैं। हमेशा की तरह यहाँ छोटे और बाल पहलवानो को सबसे ज्यादा मौका मिला। अखाड़े की पूजा कर, दंगल दिन में बारह बजे के करीब आरम्भ हुआ। बाल पहलवानो को सबसे पहले कुश्ती दिखने का मौका मिला। उसके बाद गुरु खलीफाओं ने अपने निपुण पहलवानो को उतारा। सीनियर पहलवानो ने बहुत अच्छे करतब दिखाए। और छुट्टी की पहली कुश्ती के लिए तो पहलवानो की भीड़ ही खड़ी हो गई। दंगल कमिटी ने भी अपना खजाना खाली कर दिया और सभी पहलवानो की कुश्तियां करवाई। इस तरह से बादशाहपुर गांव खेलों को मौका देने और प्रमोट करने के लिए एक आदर्श गाँव बन गया हैं। यहाँ अक्सर कुश्ती , कबड्डी जैसे ग्रामीण खेल होते रहते हैं , जिन पर अच्छा इनाम रखा जाता हैं। इसी कड़ी में भाई अनुज त्यागी द्वारा यह दंगल बड़े धूम धाम व् शान से संपन्न हुआ।

दंगल कमेटी के सदस्य रहे :
रामवतार पहलवान जी, रामवतार त्यागी पहलवान जी, अनुज त्यागी, राम भारद्वाज, अनिल यादव, निक्कू यादव, बंटी सोनी, सचिन सोनी, सचिन त्यागी, पंकज त्यागी, तरुण शर्मा और सुनील तंवर इत्यादि।

दंगल के मुख्यातिथि व अतिथि वशिष्ट रहे :
अनूप कुमार (कप्तान भारतीय कब्बडी टीम), राजेश यादव समाज सेवी, प्रवीन त्यागी ( सदस्य रेलवे एडवाइजरी बोर्ड), भाई गोपाल यादव, धर्मवीर यादव (इन्साफ मंच), वाई. पी . शर्मा , अहलूवालिया, मुकेश जेलदार, धर्मवीर पहलवान हसलापुर, राजिंद्र त्यागी, सतपाल भारद्वाज, नरेश पहलवान बी.एस.एफ, भाई दीपक फाजिलपुर, दीपचंद जी आर.एस.एस, नवीन गोयल, पुष्पेंद्र गुप्ता जी और जगदेव पहलवान, सुनील पहलवान , संदीप पहलवान व् कालू पहलवान।

दंगल की पहले स्थान की कुश्ती रही अजय सोहना इन्दर अखाड़ा से और लंबा कृष्ण सोनीपत के बीच जो बहुत बढ़िया रही, दोनों पहलवानों ने पूरा ज़ोर लगाया, और एक दूसरे को ढहाने की पुरजोर कोशिश की , समय ख़त्म होने पर कुश्ती को बराबर घोषित कर दिया गया।
दूसरे स्थान की कुश्ती जीतू पहलवान श्यामलाल अखाङे से और विक्रम सी.आर.पी.एफ के बीच रही। दोनों पहलवान अनुभवी और बलशाली हैं , दोनों में दम हैं। और दोनों ही बड़े नामी गिरामी गुरु के पट्ठे हैं। दोनों ने अच्छा बढ़िया कुश्ती प्रदर्शन किया। और जी-जान लगाकर कुश्ती लड़ी। एक बार तो जीतू ने कुश्ती लगभग जीत ही ली थी , लेकिन रेफ़री का निर्णय सर्वमान्य हैं , जीतू अटैक पर अटैक लगाता रहा। नीचे से पैर पकड़ कर ऊपर आने की कोशिश में जीतू ने जोर लगाया लेकिन विक्रम ने जीतू को वहीँ दाब लिया और कुश्ती जीत ली। इस प्रकार हारी हुई कुश्ती में भी बड़ी शान हैं , लड़ कर मारने वालों को भी संसार बहुत सम्मान देता हैं। जीतू की लोगों ने बहुत प्रशंशा की।
तीसरे स्थान की कुश्ती रही आकाश नाथूपुर और स्वरुप मौ लोखरी सोनू अखाडा से के बीच. दोनों ही बढ़िया पहलवान हैं, कुश्ती मज़ेदार रही. अंत में गुरु-खलीफाओं ने कुश्ती को बराबर घोषित कर दिया गया।

चौथे स्थान की कुश्ती रही सतीश पहलवान धीरज अखाड़ा से और सुरेश जाटखेड़ी के बीच। दोनों पहलवान बढ़िया हैं और सीखें हुएं हैं। दोनों ने कुश्ती में जी-जान लगा दी। फुर्ती से कुश्ती लड़ते रहे। इस कुश्ती को भी सन्मय के अंत होने पर बराबर करार दिया गया।

पांचवे स्थान की कुश्ती रही धर्मवीर बादशाहपुर से और पवन श्यामलाल अखाड़ा फतेहपुर से के बीच। दोनों ही फुर्तीले और ताकतपर पहलवान हैं। दोनों ने ही जी-जान झोंक कर कुश्ती लड़ी। दोनों ने ही कोई भी कसार नहीं छोड़ी। दोनों लगभग थक ही गए थे। अंत में कुश्ती को बराबर करार दिया गया।

छठे स्थान की कुश्ती रहीं, रोहित मोटा अखाड़ा लाडपुर और लीला जयवीर अखड़ा भूपनिया के बीच। कुश्ती बहोत बढ़िया रही। दोनों पहलवानो ने बढ़िया कुश्ती प्रदर्शन किया। अच्छे दांव- पेचों ने कुश्ती को और बढ़िया बना दिया। कुश्ती बहोत मनोरंजक रही।
इसके अलावा सीनियर लेवल पर बहुत सी बेहतरीन कुश्तियां हुई , इन्हें आप मेरे यूट्ब चैनल ansuia1974 पर बादशाहपुर दंगल 2016 के नाम की प्लेलिस्ट खोल कर देख सकते हैं।
बादशाहपुर गाँव अखाङे के कईं पहलवानों ने बढ़िया कुश्तियां दिखाई। उनके के नाम कुश इस तरह हैं:-
धर्मवीर पहलवान मटरू, सोनू, सौरव, कार्तिक, मोहन, विक्की, लोकेश और अंकित। विपुल पहलवान ने लगातार नॉ ९ कुश्तिया जीत ली।
परंपरा के अनुसार सभी गुरु-खलीफाओं , कोच व् अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। दंगल मैं सभी पहलवानो की कुश्तिया कराई गयी।


ENGLISH VERSION



Some of the biggest names in Indian wrestling turned out for the fourth Badshahpur Dangal. The dangal was held at Saint Baba Kushal Shad temple adjacent to Badshahpur Village.

The first prize match was between Ajay of Sohna, Guru Inder Akhada and Lamba Krishna, Sonipat. The match was amazing. Both the wrestlers tried every technique in their arsenal but they were so equally matched that neither could secure a fall and the match ended in a draw.

The second prize match was between Jeetu Pahlwan of Guru Shyam Lal Akhada, Ghitorni, New Delhi, and Vikram Pahlwan of Central Reserve Police forces. Jeetu was aggressive today and almost pinned Vikram. But the wrestlers went out of bounds and were brought back to the center. Jeetu kept attacking, trying a single-leg takedown, but Vikram was much heavier and was able to push Jeetu onto his back, crushing him under his weight, giving Vikram the pin.

The third prize match was between Akash from Nathupur and Swaroop from Mau Lokhri Sonu Akhada. Akash is a great heavyweight while Swaroop is an older and more experienced Haryana Kesari. The match was very entertaining but ended in a draw as time ran out.

The fourth prize match was between Satish Pahalwan from Dheeraj Akhada and Suresh from Jatkhedi. Both are experienced wrestlers and fought with excellence. But the match was a tie.

The fifth prize match was between Dharamveer from Badshahpur and Pawan from Shyamlal Akhada who lives in Fatehpur. Pawan is famous for working with Salman Khan in the movie Sultan. People asked him to say some lines from the film. He complied to entertain the crowd. Both are powerful wrestlers. They gave their all to win the match but it ended in a draw.

The sixth prize match was between Rohit from Mota Akhada and Leela from Jayveer Akhada Bupaniya. It was a very entertaining match.

Many younger wrestlers also competed. Every wrestler was given a chance to wrestle.

Members of Dangal Committee:
Ramavtar pahalwan ji, Ramavtar Tyagi pahalwan ji, Anuj tyagi, Ram bhardwaj, Anil Yadav, Nikku Yadav, Bunty Soni, Sachin Soni, Sachin Tyagi, Pankaj Tyagi, Tarun Sharma and Sunil Tanvar.

Chief Guest and VIPs:
Anup Kumar (captain Indian kabbadi team), Rajesh yadav (social service), Praveen tyagi (member of railway advisory board), gopal yadav, dharmaveer yadav (justice forum), Y.P. Sharma ahloowaliya, mukesh jaildar, dharamveer pahalwan haslapur, rajindra tyagi, satpal bhardwaj, naresh pahalwan B.S.F, Deepak fazilpur, deepchand R.S.S, naveen goyal, pushpendra gupta and jagdev pahalwan, Sunil Pahlwan, Sandeep Pahlwa and Kalu Pahlwan etc.

Many wrestlers from Badshahpur Akhada wrestled well.
Their names are as follows:
Dharamveer pahalwan matroo, sonu, saurav, karthik, mohan, Vicky, lokesh and ankit. A wrestler named Vipul won 9 matches in a row.

All the gurus, coaches and respected fellowmen were honoured with Indian Pagdi.