Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Jan 17, 2015

KUSHTI: Pataka Tea Wrestling Competition

By Deepak Ansuia Prasad










CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

पताका चाय दंगल.

स्वर्गीय श्री गुरु श्याम लाल जी , काले खोजी वाले की पुण्यतिथि पर , प्रतिवर्ष दंगल कराते हैं , उनके पुत्र व् श्यामलाल अखाड़े के गुरु दिलीप खलीफा। दंगल का स्थान अम्बेडकर स्टेडियम , दिल्ली गेट होता हैं। प्रतिवर्ष लगने वाले दंगल की इस बार यह बारहवीं कड़ी थी। जहाँ एक ओर कई नामी गिरामी बिज़नेस हाउसेस ऐयाशियाँ भरे खेलों को पनाह व् सरंक्षण देते हैं , व् बार व् क्लबों में खेलों के नाम पर जम कर शग्लो - मैनोशी ( दारू शराब ) में लाखों करोड़ों लुटाए जाते हैं, वहीँ पताका चाय व् ONGC जैसी कुछ कंपनियां अपनी नेक कमाई से इस दंगल के आयोजन में अपना योगदान देती हैं। ये कंपनियां कुश्ती जैसी प्राचीन भारतीय गौरवमयी परंपरा के सरंक्षण में अपना योगदान देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। इन कम्पनियों के मैनेजमेंट को मै धन्यवाद देता हूँ। मै उम्मीद करता हूँ की भारत का कॉर्पोरेट जगत इसी प्रकार से आगे आकर इस गौरवमई परंपरा के संरक्षण व् विकास में योगदान देकर इस सच्चे खेल को चार चाँद जरूर लगाएगा।

दंगल में मुख्य अतिथि , नीरज डोनेरिया , श्याम सुन्दर , कमलजीत सागवान , ओ पी बंसल जी, अशोक अग्रवाल जी , महेश गिरी जी , ख़ुशी राम चुनार जी रहे। दंगल में सूरज पहलवान , व् दिलीप खलीफा जी ने उनका पगड़ी पहना कर व् मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया , इसी प्रकार चेतन चौहान , श्रीमती सिमी जैन , राकेश गोस्वामी , अशोक आहूजा व् सभी गुरु खलीफाओं , व् मौजिस महानुभाओं , व् खेल से जुडी प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ।

दंगल बेहतरीन रहा बाल पहलवानो से लेकर छुट्टी के बड़े पहलवानो तक सभी ने बढ़िया और तेज कुश्तियां दिखाई। कुश्तियों को बारिश के व्यवधान के बावजूद भी रोका नहीं गया। और तय समय पर कुश्तियां हुई। इसके लिए खलीफा दिलीप जी व् उनकी मजबूत टीम वाकई में बधाई की पात्र हैं।

ENGLISH VERSION


Dalip Khalifa organizes a wrestling competition every year in the memory of Late guru shri Shyam Lal ji Kale Khji wale with the help of Pataka Chai, ONGC and his friends and relatives.
It is a great help to have companies like Pataka and ONGC show their support for Indian wrestling. Their support also demonstrates the potential advertising value of dangals for companies wishing to promote their products.
The dangal started with the matches of junior wrestlers who wrestled well.
The chief guests were: Neeraj Doneria, Shyam sundar, Kamaljeet Sangwaan , O.P. Bansal, Ashok Agarwal, Mahesh Giri, Khushi Ram Chunar. Suraj Pahlwan and Dilip Khalifa honored them with headgear. Likewise all guru and khalifas, coaches were honored.
The kushti matches were based on freestyle wrestling rules -- a new format most of the dangals are using.

No comments: