By Deepak Ansuia Prasad
उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है और माननीय अखिलेश यादव जी मुख्य मंत्री हैं , इस बार उनके गाँव सैफई में , सैफई महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! महोत्सव में रंगारंग कार्यकर्म, मेले बॉलीवुड अभिनेताओं के डांसिंग शो जैसी अनेक धमाकेदार प्रस्तुतियां थी ! ये सबकुछ हो और कुश्ती दंगल न हो , ऐसा स्वयं पहलवान रह चुके एस पी सुप्रीमो मुलायम सिंह जी के होते नहीं हो सकता ! लगातार 15 दिनों तक चलने वाले सैफई -महोत्सव में कुश्ती दंगल का भी एक दिन रखा गया , पुरे हिन्दुस्तान से पहलवानों को निमंत्रण दिया गया ! मिटटी की कुश्ती व् ओलंपिक कुश्ती दोनों संस्थाओं के सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण दिया गया ! कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह जी, व् सेक्रेटरी राज सिंह जी तथा सुशील पहलवान ने भी दंगल में शिरकत की !कुश्ती दंगल सैफई के शानदार गुरु चन्दगी राम दंगल में कराया गया , दंगल से पहले स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने अनेकों प्रकार के नृत्य संगीत के रंगारंग कार्यकर्म पेश किये ! दंगल में महिला व् पुरुष दोनों वर्गों की कुश्तियां रखी गई थी , दंगल की पहली कुश्ती महिला वर्ग में अंशु तोमर व् पुरुष वर्ग में मौसम खत्री ने जीती ! मौसम ने विजयपाल को हरा सबका दिल जीत लिया ! सूरज पहलवान की लड़की दिव्या ने भी बहुत बेहतरीन कुश्ती दिखाई , मुलायम सिंह व् अखिलेश जी ने उन्हें अपने पास बुलाकर शाबाशी दी ! मुख्यमंत्री स्वयं दंगल देखने वी आई पी शामियाने से उतर कर मैदान में जनता के बीच आ बैठे , और पहलवानों को प्रोत्साहन देते रहे ! जगदीश कालीरमण , भगत पहलवान, राजू हिन्द केसरी , ने दंगल को सुचारू रूप से चलाया , जगदीश भाई ने मीडिया को दंगल की जानकारी दी और दंगल की कमेंटरी भी उनकी जिम्मेदारी रही ! मुझे पहली बार सैफई गाँव देखने का मौका मिला और वहां के विकास को देख कर मै कह सकता हूँ की शायद ही हिंदुस्तान को गाँव इतना संपन्न होगा , गाँव में 2 बड़े इंडोर स्टेडियम, छात्रावास व् क्रिकेट और, स्कूल, कॉलेज , बड़े अस्पताल, बैंक, पार्क, बेहतर जन सुविधाएं, आवास इत्यादि ! इस तरह यदि हिन्दुस्तान के और भी गाँवों की हालत सुधरे तो देश खुशहाल हो जाए !
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
ENGLISH VERSION
Uttar Pradesh is one of biggest states of India. It has seen a change in leadership recently and the chief minister is now Mr. Akhilesh Yadav ji, whose father was a great wrestler and teacher, as well as the defence minsiter and chief minister of UP also.
The Safai festival or Safai Mahotsav was conducted with much fanfare. A great kushti dangal was the main event, but there were lots of other festivities and the that attracted VIPs and Bollywod stars for the full 15 days.
Wrestlers from all over the country were invited. President of Indian wrestling Mr. Brajbhooshan ji, Secretary Sh. Raj singh ji and their officials were present to conduct the competition. Also present were officials of the Indian mud wrestling association who organise Hind kesri dangal.
Olympian Sushil Kumar, Hind Kesari Bhagat Singh, Raju, Anuj Chowdhry were also present. Hind Kesari Jagdish Kaliraman ji organised the dangal and acted as the announcer.
Before the competition there were beautiful Indian folk dances and singing.
The dangal featured both men’s and women’s bouts. Hind kesri Mausam Khatree took first prize in the men’s division and Anshu tomar won the women’s division.
Mausam khatree defeated Vijaypal easily that made the crowd go wild.
Sooraj pahlwan's daughter divya, and other girls indu chowdhry, also won their bouts. When the chief minister came to the dangal compound the police had tough time controlling the crowd of wrestlers who wanted to meet him.
I also got a chance to see Safai village, which has grown, with an airport, school, colleges, three big stadiums, and good infrastructure.
CLICK HERE FOR MORE PHOTOS
No comments:
Post a Comment