Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Oct 1, 2013

Vikram Pahalwan Wins Hind Kesri Title

By Deepak Ansuia Prasad



विक्रम पहलवान ( गुरु जसराम अखाडा ) को हिन्द केसरी बनने पर बधाई!

कुश्ती विश्व के प्राचीन खेलों में से एक है ! दुनिया के लगभग सभी देश कुश्ती खेलते हैं ! जहाँ एक और ओलम्पिक में कुश्ती खेली जाती है वही दूसरी और बहुत से देश अपनी तरह से कुश्ती खेलते हैं , उदहारण स्वरुप जापान में कुश्ती को सूमो, तुर्की में तेल कुश्ती , मंगोलिया में बोख, नाइजीरिया में इग्बो, ब्रिटेन में कैच , और इसी प्रकार खाप्सगी, टाटार, बीच रेसलिंग, चीन की शुई जिआओ कहते है इस प्रकार बहुत-२ तरह से कुश्ती खेली जाती है.

जितना कुश्ती प्रेमी भारत में है और जिस बृहद स्तर पर भारत में कुश्ती खेली जाती है पूरी दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलती। गुरु शिष्य परम्परा का एक अनूठा उदाहरण है कुश्ती। कुश्ती का सबसे बड़ा सम्मान है हिन्द केसरी, या भारत केसरी या रुस्तम इ हिन्द।

कोई भी व्यक्ति , संस्था , सरकार या समूह हिन्द केसरी सम्मान की कुश्ती का दंगल करा सकता है , जिसमे कम से कम 80 किलो वजन का पहलवान भाग ले सकता है , छोटे वजनो को अन्य मान सम्मान जैसे भारत कुमार,जूनियर भारत केसरी या बाल केसरी जैसे सम्मान या प्रमाण पत्र दिए जाते हैं.

मथुरा के पास कोसी में हुए ऐसे ही एक हिन्द केसरी दंगल में विक्रम पहलवान ( गुरु जसराम अखाडा ) ने हिन्द केसरी का खिताब जीता। दंगल में उन्होंने सभी प्रतिद्वंदियों को चित कर खिताबी जीत दर्ज की

इस मौके पर गुरु जसराम अखाड़े में विक्रम पहलवान का सम्मान किया गए. अखाड़े पर पूजा पाठ कराया गया जिसमे अखाड़े के सभी पहलवान , गुरु जी के नए - पुराने शिष्य , और अन्य गुरु खलीफा तथा सम्माननीय व्यक्ति शामिल हुए.

गुरु जी ने सबको आशीर्वाद दिया , सभी को आपसी प्रेम, भाईचारे , और सम्मान से जीने की सलाह के साथ जीवन में कुछ अच्छा कर गुजरने की हिदायत दी. विक्रम पहलवान को भी गुरु जी, सभी पहलवानों और उपस्थित सज्जनों ने बधाई दी और आशीर्वाद दिया।

अखाड़े पर सबने साथ भोजन प्रसाद लिया। गुरु जी के सभी नए पुराने शिष्यों को परिचय का भी एक सुअवसर मिला।


ENGLISH VERSION

Sept 8, 2013
Wrestling is the oldest sport in the world and countries everywhere have their own traditional form of it. In India traditional wrestling is called kushti. And the highest title is “Hind Kesri” or “Bharat Kesri” or “Rustam e Hind” all that if translated into English would be “The Lion of India”.
The title of Hind Kesri is reserved for wrestlers over 80 kg. Wrestlers of lower weights are given other title like Bharat kumar, Bal kesri etc.
In kushti, a win is only secured when one wrestler pins his opponent’s shoulders to the ground. There are no points, so matches can be very grueling as wrestlers work to secure a fall.
Vikram Pahlwan of Guru Jasram Akhada recently fought for the Hind Kesri title at a competition in the village of Kosi, which is near Mathura the Birth Place of Lord Krishna. He defeated all the wrestlers who challenged him and won the prestigious title.
In his honor a pooja ceremony was held at the akhada. Guru jasram ji himself looked after everything. A large number of wrestlers, gurus, coaches and well wisher attended the event.
After the ceremony guru ji blessed Vikram and addressed all the wrestlers and other people and told them to stick to the principles of unity, equality and brotherhood.
After that all the people including guru ji congratulated Vikram for his victory and then all had lunch. It was memorable day for all. Most of the attendees were guru ji’s pupils and it was a kind of reunion after long time.

1 comment:

Anonymous said...

Aree Bhai Koi Haryanvi Jat kyoon nahe jeeta Hind Kesri? We all know Haryanvi hindu Jats from Haryana are best Wrestlers in India.