Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Mar 15, 2013

दंगल कुश्ती में हारुण ने मारी बाजी

Jagran

संवाद सूत्र, बसंतराय (गोडडा) : पथरगामा प्रखंड के धमसांय मंदिर परिसर में बुधवार की शाम विराट दंगल कुश्ती हुई। इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल आदि राज्यों के पहलवानों ने कतरब दिखाये।

प्रतियोगिता में करहरिया (बिहार) के हारुण पहलवान ने बेहतरीन पहलवानी का प्रदर्शन कर पहला, गोरम्मा के कपिल मंडल ने दूसरा व इम्तियाज, नाती व मुस्तफा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विधायक संजय प्रसाद यादव ने विजेता हारुण पहलवान को 5001 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे कपिल मंडल को प्रखंड प्रमुख अजय भगत ने 2001 व तृतीय पुरस्कार के विजेताओं को मुखिया विजय यादव ने 1001 रुपये से सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि इस इलाके में कुश्ती को एक अलग पहचान मिली है। उन्होंने विजेता हारुण पहलवान का नाम राज्य स्तर पर भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि हार में ही जीत छिपी हुई हे। कुश्ती शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ एक दूसरे के साथ मिलने का मौका देती है। इसके माध्यम से अपनी छिपी प्रतिभा को निखाने का मौका मिलता है। उन्होंने शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले इस मंदिर के साथ अखाड़ा का कायाकल्प करने की घोषणा की।

रेफरी के रूप में मो.इरफान पहलवान व मंच का संचालन मो.आलमगीर कर रहे थे। मौके पर पथरगामा राजद प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी यादव, सुरेश यादव, बरुण यादव, मो.जमाल, बनारसी यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

No comments: