Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Dec 13, 2013

National Wrestling gold medalists Virender welcomed in Bhiwani

Haryana Ab Tak


भिवानी के जोगीवाला मन्दिर अखाड़ा से विरेन्द्र उर्फ बल्ला कलकत्ता में हुई राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर गोल्ड मैडल के साथ आज भिवानी पहुंचे। जिनका भिवानी के जोगीवाला अखाड़ा में साधु-संतों एवं खेल प्रेमियों ने व खिलाडिय़ों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि जोगीवाला मन्दिर स्थित अखाड़ा में अभ्यास कर रहे बल्ला ने अब तक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों गोल्ड मैडल प्राप्त कर अपने अखाड़ा व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि बल्ला ने 2003 में भीम अवॉर्ड लेकर तथा उससे पहले एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल लेकर देश का नाम रोशन किया। खिलाड़ी के गोल्ड मैडल लेने पर जोगीवाला मन्दिर के मठाधीश महंत वेदनाथ महाराज एवं हनुमान जोहड़ी मन्दिर के मठाधीश चरणदास महाराज ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने समय-समय पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का ओर बेहतरीन अभ्यास करवाकर आने वाले कॉमनवेल्थ एवं ऑलम्पिक जैसे खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। वही कोच राजेन्द्र सांगवान ने भी खिलाड़ी के गोल्ड मैडल पर खुशी जताई। खिलाड़ी के स्वागत समारोह में हिंद केसरी नाहड़ पहलवान, धर्मा पहलवान, कृष्ण पहलवान, गोल्ड मैडलिस्ट जगबीर पहलवान, मनोज पहलवान, दिलबाग पहलवान, श्रीपाल पहलवान, हरियाणा केसरी हवासिंह, भारत कुमार शंकर पहलवान, राष्ट्रपति अवॉर्डी अशोक भारद्वाज सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

No comments: