By Deepak Ansuia Prasad
पछोता गाँव - दंगल
हाल ही में बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश के नजदीक पछोता गाँव में पहुंचा, कुश्ती दंगल की एक शानदार श्रृंखला में पछोता का दंगल बेहतरीन था। दंगल परिसर तक पहुँचने में समय लगा और दंगल में कुश्तियां शुरू हो चुकी थी , दंगल में बेहतरीन पहलवान भाग लेने पहुंचे थे , डगरपुर से सिंटू पहलवान, बमेठा , और सर्फाबाद से सोनू पंडित अदन , सदन , विजयपाल , बाबर पिंटू , कपिल जैसे पहलवान , दिल्ली के कई अखाड़ों और छत्रसाल स्टेडियम और रेलवे अखाडा से भी पहलवान कुश्ती दंगल में भाग लेने पहुंचे। दंगल में प्रदेश के पुलिस एस पी व् उनकी श्रीमती जो की रेलवे में आई आर एस हैं ने दंगल में मुख्य अतिथि का भर ग्रहण किया , उन्होंने पहलवानों को अपनी तरफ से इनाम भी बांटे। दंगल में आस पास के सभी गुरु खलीफा भी पहुंचे और उनका तथा मुख्या अतिथि का पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। खलीफा बुध सिंह ने रेफरी का पद भार संभाला। सर्फ़ अखाड़े के कोच भूपिंदर को उनके अखाड़े के पहलवानों ने पगड़ी और 5100/- रूपये नकद देकर सम्मान किया। सोनू पहलवान की कुश्ती देखने लाइक थी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजू पहलवान पर कई अटैक लगाए जिसका उन्होंने खूबसूरती से बचाव किया और एक बार राजू पहलवान ने बड़ी खूबसूरती से टांग मारकर सोनू कर चित्त किया। इसी प्रकार सर्फाबाद के ही पहलवान बाबू की कुश्ती रेलवे अखाड़े के अमित से हुई , कुश्ती में बेहतरीन कला कौशल का प्रदर्शन देखने को मिला और उसमे अमित ने बाबु को तेज चलती कुश्ती में ढाक पर चित्त किया। भागलपुर के जामु और सर्फाबाद के संजय की कुश्ती बराबर रही , इसी प्रकार भूप पहलवान और ढोलू पहलवान भी बराबर रहे , सर्फाबाद के अदन छुट्टी के अच्छे पहलवान है , उनके कुश्ती बमेठा के कपिल से हुई, कुश्ती में लोगों ने अदन के फाउल खेलने पर आपत्ति जताई , जब अदन ने मुंह पर जबरदस्ती पट्टी खींचने की कोशिश की , उन्होंने कपिल को नीचे लिटा तोड़ कर चित्त किया। इस कुश्ती पर एस पी साहब ने अपनी तरफ से अदन पहलवान को 2100/- रुपये का इनाम दिया , वे कुश्ती प्रेमी हैं और निश्चित तौर पर प्रशंशा के पात्र है, ऐसे ही महानुभावों ने पहलवानों को अच्छी कुश्ती दिखने के लिए प्रेरित किया हैं। बाबर एक बहुत अच्छे पहलवान हैं उन्होंने दंगल में किसी भी पहलवान को लड़ने के लिए ललकारा जिस पर बहुत से पहलवान उनसे लड़ने को तैयार हुए , दंगल कमिटी ने उनकी कुश्ती सिंटू गुर्जर के साथ तै की , ऐसा लगता था की बाबर किसी और से लड़ना चाहते थे , पर कमेटी अपने निर्णय पर रही , दोनों की कुश्ती पूरे बीस मिनट चली जिसमे दोनों पहलवानों ने दिखाया की वो कितने अच्छे बेहतरीन पहलवान हैं और अपने बेहतरीन गुरु खलीफाओं द्वारा तैयार किये गए हैं , कभी बाबर अटैक लगता तो फुर्ती से सिंटू करता , इसी प्रकार सिंटू के अटैक को बाबर ने बड़ी खूबसूरती से बचाया , दोनों पहलवान बड़ी शांति , और लय के साथ कुश्ती कला का प्रदर्शन करते रहे और दर्शक सांस थामे मुकाबले के निर्णय का इंतज़ार करते रहे , बीस मिनट पूरे होते -२ दोनों पहलवान पसीने में नहा चुके थे , इसलिए रेफरी ने सीटी बजाई और मुकाबले को बराबर का घोषित ,किया देखने की बात ये रही की अखाडा बड़ा था और कोई बाहर भाग कर भी नहीं जा सकता था क्योंकि तीन बार बहार भागने पर कुश्ती को प्रतिद्वंदी के पक्ष में देने का दंगल कमिटी का निर्णय था। ऐसी ही एक कुश्ती सद्दान पहलवान और अखाडा डेसू के कृषण के बीच हुई पूरे बीस मिनट कुश्ती में कृषण दो बार और सदन एक बार बाहर निकले , अंत में कुश्ती बराबर रही, बड़ी कुश्ती में विजयपाल ने छत्रसाल के एक पहलवान के साथ दम ख़म दिखाना ही शुरू किया था की अंधड़ चलने लगा और कमेटी ने कुश्ती को बराबर घोषित कर जयकारा बोल दिया ,
ENGLISH VERSION
The village of Pachota in Uttar Pradesh hosted a great dangal featuring some of the top wrestling talent in the region, including sintu pahlwan from dagarpur, sonu pandit, adan, sadan, vijay pal, babar, bhoop pahlwan from bametha and sarfabad, amit from railway akhada, krishan from desu, and a wrestler from chatrsaal.
The area superintendent of police along with his wife and I.R.S. officer with railway were honored as chief guests and they even distributed prizes to wrestlers from their own pockets. All the gurus, khalifa, and me also were given pagadi thanks to the village committee of pachota. Wrestlers of sarfabad akhada honored their coach bhupinder pahlwan with Rs. 5100/- cash and a pagadi.
Sonu Pahlwan wrestled a tough match against Raju Pahlwan of bametha. Sonu attacked Raju many times but he defended beautifully and pinned Sonu. Babu of sarfabad fought with wrestler amit of akhada railway, babu was in control for most of the match, but a very fast move by amit caught him offguard. Amit took him to the ground and pinned him. In other matches, jamu of bhagalpur wrestled sanjay of sarfabad, but the match was declared a draw. Bhoop pahlwan took on dholu, but that match was also a draw.
Wrestler Adan defeated Kapil of Bametha and the chief guest gave 2100/- cash to him. In another match, Babar challenged anybody in the competition to wrestle him and many wrestlers wanted a chance to take on the famous wrestler. But the village committee decided to match him with the sintu pahwlan of U.P. Their match went on for full 20 minutes. Both the wrestlers were exhausted so the referee called the bout a draw. Likewise, sadan and krishan of desu remained equal after wrestling for the full alloted time. The headline match was between vijay pal pahlwan and a wrestler from chhtrsaal akhda, but it had to be called off because there were heavy winds and a big storm was approaching.
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
No comments:
Post a Comment