By Deepak Ansuia Prasad
CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
गाँव पटवापुर, दूसरा - भारत केसरी दंगल : सौजन्य से करण पहलवान
दिनांक 21 जून 2015.
गाँव पटवापुर, जिला रोहतक , हरयाणा।
भाई करण पहलवान ने उनके पिताजी श्री रामफल प्रधान जी की अगुवाई में दूसरा विशाल भारत केसरी दंगल अपने गाँव पटवा पर , जिला रोहतक हरयाणा में करवाया। यह दंगल स्वर्गवासी चौधरी रतिराम , स्वर्गवासी श्री ज्ञान चंद , स्वर्गवासी श्री ओमप्रकाश जी की स्मृति में था। दंगल के साथ सार्वजनिक भंडारा व् देसी हरयाणवी रागिनी भी शामिल की गई।
दंगल में मुख्य अतिथि सांसद दीपेंदर हूडा , विधायक शकुंतला खटक , पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा , कांग्रेस के सोनू बुधावर तथा अधिवक्ता बी एस राणा रहे।
दंगल में अतिथि रहे ओलिंपियन योगेश्वर दत्त पहलवान , सत्यवान पहलवान , गुरु रणवीर ढाका , राजीव तोमर , सतपाल अधिवक्ता , सोनी पोचनपुर।
दंगल में रेफ़री व् ऑफिसियल्स रहे , मैट इंचार्ज मेहर सिंह अखाडा के कोच रणवीर ढाका जी , रवि कोच , अनिल मान जी , वीरेंदर छत्रसाल , सतीश कोच , जगबीर दहिया जी , देवेंदर दलाल कॉमेंटेटर , अशोक गर्ग जी , अशोक ढाका , प्रदीप रोहतक , मनोज राहतक , अमरजीत कोच , मोटा कोच इत्यादि।
दंगल की व्यवस्था शानदार थी , जिसमे आधुनिक डिजिटल माइक , विशिष्ट अतिथियों के लिए शानदार स्टेज , सोफ़ा सेट , आराम कुर्सियां , चाय पानी , कोल्ड ड्रिंक इत्यादि , जनता के लिए कारपेट , बढ़िया शानदार मैट व् अखाड़े के चारों और रेलिंग की व्यवस्था। खुले आकाश के नीचे , बढ़िया मौसम में एक यादगार दंगल के लिए काफी बढ़िया इंतजामात थे ,
दंगल में कई नामचीन स्टार पहलवानो ने भाग लिया जिसमे पंजाब से विजय चौधरी , रोहित पटेल , मध्य प्रदेश से रवि , राजस्थान से भीम , हरयाणा से नवीन पूनिया , मौसम खत्री , प्रदीप खत्री , अनूप मेहर सिंह अखाडा , दिल्ली से सुमित मालिक , मोनू , बनारसी , सोमबीर इत्यादि।
दंगल में भारत केसरी बने पहलवान मौसम खत्री। उन्होंने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को परास्त कर यह खिताब जीत कर सीजन की शुरुआत की। फाइनल में मौसम खत्री सुमित से भिड़े और जीते , वहीँ सेमीफइनल में विजय चौधरी से , क्वार्टर फाइनल में मोनू पहलवान छत्रसाल से बढ़िया कुश्ती हुई। दंगल में छोटे बच्चों की कुश्तियां भी रखी गई थी। छोटे पहलवानो की कुश्तियों का भी दर्शकों ने जमकर मजा लूटा। दंगल में देवेंदर दलाल पहलवान की शानदार कमेन्टरी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किये रखा। कुश्ती के लिए शानदार कमेन्टरी करते हैं देवेंदर दलाल जी , उनसे एशियाई खेलों की इवेंट में इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुलाक़ात हुई और कुश्ती की सेवा पर चर्चा हुई।
ENGLISH VERSION
Competition: Late ch. Ratiram Sehrawat, Late Sh Giyan Chand and Late Sh Omprakash Memorial Dangal
Venue : Patwapur, District Rohtak, Haryana
Organizers: Ch. Ramfal Sehrawat ji, Block member, Mr, Karan Sehrawat
Star wrestlers from all over India turned out for a great dangal in Patwapur, Haryana. Legendary wrestler Rohit Patel brought wrestlers from Doomchedi akhada including Vijay Choudhry, Ravi from MP, Bheem Pahlwan from Rajsthan, Naveen Punia , Mausam Khatree, Pradeep khatree from Haryana, Anoop from Mehrsing Akhada, Sumit Malik, Monu, Banarsi from Delhi and many more.
The Bharat Kesri title was won by Mausam Khatree who defeated Sumit Malik of Delhi in the finals. Mausam also fought with Vijay Choudhry, Monu, and a wrestler from Punjab. He won all the matches.
Olympian medalist Yogeshwar Dutt graced the occasion with his presence, along with Satywaan Pahalwan, Coach Ranveer Dhaka, Hind Kesri Rajiv Tomar, Advocate Satpal, and Soni of Pochanpur.
There were bouts of many young wrestlers who fought well and entertained the public. The Dangal Committee honored the guests and prominent personalities at the event including Arun Dubey our correspondent.
Gheif Guests : Depender Hooda, MP , Rohtak, Mrs. Shakuntla Khatak, MLA, Kalanor, Bharat Bhushan Batra preious MLA, Sonu Budhavar of Congress, Ashok Bhati , Vikas Choudhary Samajsevi of congress. B.S Rana, Advocate ,
The officials of the event were: Coach Ranveer Dhaka, Ravi, Anil Man, Virender Chhtrsaal, Satish , Jagbir Dahiya, Devender Dalal, Ashok Garg, Ashok Dhaka, Pradeep Rohtak, Manoj Rohtak, Amarjeet Coach, Mota coach , Vijender Dahiya ji etc,