Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Jul 23, 2016

Kushti Dangal Organized by Hind Kesri Vikram Pahalwan at Village Aali

By Deepak Ansuia Prasad








CLICK HERE FOR MORE VIDEOS


10th July, 2017
Kushti Dangal -Village Aali
Organised by Hind Kesri Vikram Pahlwan.

दक्षिण दिल्ली कभी पहलवानो , कुश्ती और दंगल के लिए बहुत जाना जाता था, तुग़लकाबाद गाँव , तेहखण्ड , गढ़ी , कोटला , पिलंजी , तैमूर नगर , ओखला , हरकेश नगर , जसोला , मदनपुर जैसे अनेकों गाँवों में खूब कुश्ती दंगल देखने को मिलते लेकिन आज यहाँ के गाँवों में कुश्ती की परंपरा अब पहले जैसी नहीं रही , हाँ आली और उसके आस पास के क्षेत्रों में विक्रम पहलवान की बदौलत आज भी यह प्राचीन परंपरा पहले जैसी ही बरकरार हैं और उम्मीद हैं लम्बे समय तक लोग यहाँ विक्रम पहलवान को फॉलो करते रहेंगे। विक्रम पहलवान ने अपने , अपने परिवार और गाँव वालों के लिए बहुत कुछ अर्जित किया हैं। और पूरे गाँव को उन पर गर्व हैं। साधारण परिवार में जन्म लेकर भी विक्रम पहलवान ने हार नहीं मानी , उन्होंने अपनी मुश्किलों और अपने प्रतिद्वंदियों को हरा कर दिखलाया और एक दिन हिन्द केसरी का खिताब हासिल किया। आज विक्रम पहलवान एक छुट्टी के बड़े पहलवान , बॉलीवुड अभिनेता और कुश्ती प्रमोटर हैं। अपने गाँव आली में उनके द्वारा संपन्न कराया गया दंगल निश्चित तौर पर एक भव्य और सफल आयोजन रहा।

कुश्ती दंगल में सैकड़ों पहलवानो ने भाग लिया जिसमे हरयाणा और उत्तर प्रदेश के पहलवानो ने भी भाग लिया। दंगल की पहली कुश्ती विक्रम पहलवान हिन्द केसरी और हितेश पहलवान हिन्द केसरी के बीच हुई। जो लगभग बारह मिनट तक चलने के बाद बराबर रही। दूसरी कुश्ती में ललित पहलवान गुरु जसराम ने सेना के एक पहलवान को हराया। दंगल की तीसरी कुश्ती जीतू पहलवान व हरिओम पहलवान मथुरा के बीच बराबर रही। इसी प्रकार आज़ाद पहलवान , नीरज , काला पहलवान ने भी बढ़िया कुश्तियां दिखाए। ,

दंगल में गुरु प्रकाश लखनावली , होते खलीफा , अशोक कोच , पदम पंवार , रजिंदर रेलवे , आज़ाद पहलवान , राजिंदर पहलवान घिटोरनी , सुनील नेगी भाई , विश्वाश पहलवान , जर्मनी से मेरे एक मित्र बेंज , व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्थान ग्रहण कर दंगल की शोभा बधाई। सभी गुरु खलीफाओं व कुश्ती से जुडी हस्तियों का विक्रम पहलवान ने पगड़ी पहना कर व फूल माला पहना कर व शाल भेंट कर स्वागत किया।


विक्रम पहलवान व उनके साथी धर्मेंदर पहलवान , मोनू व कई अन्य पहलवानो ने सलमान खान स्टारिंग "सुल्तान" फिल्म में भी काम किया। इससे पहले वह और उनकी टीम बजरंगी भाई जान में भी काम कर चुकी हैं। उनकी टीम के प्रदर्शन को यहाँ काफी सराहना मिली। विक्रम पहलवान व उनकी टीम को फिल्म में देखने के लिए पूरी दिल्ली के पहलवानो में अच्छा खास उत्साह था। जिसे कई न्यूज़ चैनलों व ऍफ़ एम रेडिओ व इंटरनेट न्यूज़ ने कवर कर के दिखाया। विक्रम पहलवान ने यूँ तो बॉलीवुड में अच्छी खासी पैठ बना ली हैं , लेकिन उनका कहना हैं की उन्हें अपनी पसंद का काम अभी तक नहीं मिला हैं। मुझे उम्मीद हैं विक्रम पहलवान अपने इस लक्ष्य को भी पा लेंगे। उनके अंदर


ENGLISH VERSION



The villages of south Delhi were once famous for pahalwans, kushti and dangals, but many of them have turned away from their cultural heritage.

In Village Aali, though, kushti is prospering because of Vikram Pahalwan.

Vikram Pahalwan is the pride of village Aali. Born in a simple family he was a tenacious fighter in both the akhada and in life.

He became Hind Kesri and won the best wrestler title of India. He is now a Hind Kesri Wrestler, an actor and a kushti promoter.

Recently he organised a big wrestling competition in his village, which was a great success.

Many wrestlers from Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan and Delhi took part.

The first prize match was between Vikram Pahlwan himself and Hitesh Pahlwan of Haryana. The match stretched for 12 minutes it was declared a draw.

In on second prize match, Lalit of Guru Jasram akhada defeated a wrestler from armed forces. In another, Jeetu Pahalwan fought to a draw against Hariom of Mathura.

Neeraj, Azad, Monu and Kala Pahalwan all won great matches.

Guru Prakash Pahlwan Lakhnawali , Rajinder Pahlwan Ghitorni, Hote Khalifa, Ashok Coach, Padam Panwar, Rajinder Railway, Azad Pahlwan, Sunil Negi Bhai, Vishwar Pahlwan, a friend of mine from Germany and many other great personalities attended the dangal.

Vikram Pahlwan welcomed the dignitaries and presented them with shawls and Pagadi.

Vikram Pahlwan and his team worked in a recent Bollywood Movie called "Sultan". They earlier played roles in Bajarangi Bhaijan.

Vikram Pahlwan is not new to Bollywood now and he says he wants to further pursue an acting career. Anyone in the film industry who would like to contact him can email me about it.