Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Aug 30, 2014

KUSHTI कुश्ती – FATEHPUR DANGAL, INDIAN WRESTLING

By Deepak Ansuia Prasad










CLICK HERE FOR MORE FATEHPUR DANGAL VIDEOS

फ़तेह पर दंगल

भाटी माइंस से पहले छतरपुर रोड पर फतेहपुर गाँव हैं। वर्षों से इस गाँव की दंगल कमेटी दंगल करवाती आ रही हैं। गुरु लेखराज शर्मा का यहाँ पर अखाडा भी हैं , इस बार वीरेंदर , समय पहलवान और गाँव के लोगों ने एक शानदार दंगल का आयोजन करवाया। दंगल के बारे में सबको पता हैं इसलिए नियत समय पर सभी गुरु , खलीफा अपने पहलवानो को लेकर यहाँ आकर दंगल में भाग लेते हैं।

इस बार जब मैं दंगल में पहुंचा तो दंगल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। अखाडा तैयार था, उसके चारों और खम्भे गाड़कर रस्सियाँ लगा दी गई थी , पानी का इन्तेजाम टैंकर से हो चूका था , एक और टैंट लगा कर विशिष्ट मेहमानो के लिए कुर्सियां बिछाई गई थी , ढोल बज रहे थे और माइक पर दंगल शुरू होने की घोषणा की जा रही थी।
दंगल में जाने माने पहलवान जीतू , आकाश, राजेश भाटी , मनीष , मोनू, विनोद , आनंद , ,भीमा पहुंचे हुए थे और अपनी -२ बारी का इन्तेजार कर रहे थे।

एक बाल पहलवान मोनू से कुश्ती का श्रीगणेश हुआ, उसने तिगरा अखाड़े के एक बाल पहलवान के साथ कुश्ती लड़ी , फिर तो बच्चों का तांता लग गया , सबकी कई -२ बार कुश्ती करा कर बड़े बच्चों की कुश्तिया आरंभ की गई , जिनमे मोगली, विक्की, कपिल, हैप्पी, और भी बहुत बच्चों ने कुश्तियां दिखाई। उसके बाद सीनियर पह्व्लानो में मोनू , दानिश , पंकज, गिरीश, अन्नी , आनंद, विकास जैसे मंझे पहलवानो ने अपने करतब दिखाए।

अब अखाडा खचाखच भरा हुआ था। बड़े पहलवानो को छुट्टी की कुश्ती के लिए बुलाया गया। जिनमे राजेश भाटी , विनोद, जीतू , आकाश, प्रदीप छुट्टी की कुश्ती के लिए आगे आये। दंगल कमिटी ने इनाम को बाँट कर सबकी कुश्ती कराने का निर्णय लिया ताकि कोई पहलवान खाली हाथ न जाए। इसलिए जीतू विनोद से , आकाश प्रदीप से और मनीष की कुश्ती राजेश भाटी से कराई गई। सभी कुश्तियां बराबर रही।

इसी बीच दंगल में आये सभी गुरु , खलीफाओं और कचेस का सम्मान किया गया। दंगल के सफल आयोजन के लिए दंगल कमेटी प्रशंशा की पात्र हैं।

ENGLISH VERSION



Some of the rising stars of Indian wrestling turned out for the Fatehpur Dangal on August 27. Jeetu Pahlwan, Akash, Rajesh Bhati, Manish, Monu, Vinod, Anand, Bheema and many others came to compete in one of the oldest dangals in the Delhi area.

The dangal was organized by Kamal Pahlwan, Samay pahlwan and the village people of Fatehpur.

The first match of the day was between Monu, a young wrestler from Ghitorni, and a wrestler from Tigra akhada. After all the boys had finished their matches, the older wrestlers came out to compete, including up-and-coming wrestlers Moughli, Vikki, Kapil, and Happy, follwed by senior wrestlers like Pankaj, Girish, anand, anni and many others.

The dangal started late, at almost 4 pm, it was about 6 pm when the headline bouts were announced. Manish was matched with Rajesh Bhati, Jeetu with Vinod of Guru Badri Akhada and Akash was matched with Pradeep Bhima of Prakash Pradhan akhada. Normally, there is only one grand prize bout, but the dangal committee decided to divide the prize money into three portion and allowed three pairs to wrestle.