Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Mar 26, 2014

Rubal Jit Singh Bags 1st Prize at Bilaspur Dangal

By Deepak Ansuia Prasad


In a dangal at Bilaspur Himachal Pradesh, Rubal Jit Singh defeated Gaurav Pahlwan of Machiwara. He defeated Gaurav on the basis of sudden death for the first Prize match of Rs. 71000/-. There was also a title only for the wrestlers of Himachal Pardesh called Himkumar (Highlander hero ). The title was won by one Nagender Pahlwan of Kangra.

बिलास पुर , हिमाचल प्रदेश

हाल ही में हिमाचल के बिलासपुर में हुए एक कुश्ती दंगल में रूबल जित सिंह ने मशिवारा के गौरव को चित्त कर दंगल कि पहली इनामी कुश्ती जीत कर ७१००००/- का इनाम और दर्शकों कि तालियां बटोरी। वहीँ हिम कुमार ख़िताब के लिए हुई भिडंत में काँगड़ा के नागेंदर कुमार ने जीत दर्ज की।

Village Kajrouth Dangal

By Deepak Ansuia Prasad

दिलीप सिंह, चौ. जयपाल सिंह, मनीष चौधरी, राजेश तिवारी, सुधीर वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मल्ल विद्या ब्रज की धरोहर है, धरोहर को बचाये रखने के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। दंगल में 11 हजार रुपये की आखिरी कुश्ती भोला पहलवान तोछीगढ़ व मुरारी पहलवान भरतपुर के बीच हुई। दोनों पहलवानों का मुकाबला बराबर पर छूटा। दूसरे स्थान पर वीरेंद्र पहलवान कुमरपुर ने बिना लड़े की कुश्ती जीत ली। रेफरी की भूमिका शिवलाल ने निभाई। इस मौके पर प्रधान कुमोद सिंह, गुल्ल शर्मा, बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज, चंद्रपाल वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राजवती, रामबाबू, रामकुमार, रूपा शर्मा, शंकरलाल, हरपाल, रघुवीर, सूरजभान, टीटू सिंह, राकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भूपेंद्र वर्मा, शिवकुमार, राहुल वर्मा, विपती खां, आदि थे।

Village Kajrouth, Destrict Aligarh, Uttar Pardesh, witnessed a beautiful wresting competition. Wrestlers from neighboring areas came to compete. The event was organised in remembrance of Erstwhile Agriculture Minister , Late Shri Rajender Singh 's Death anniversary. Wrestlers were paired and individual bouts were inaugurated by Sh. Banwari Lal Sharma ji inaugurated the event by cutting the ribbon. Ch. Dalip singh, Jaipal singh, Manish, Rajesh Tiwari, Sudhir Verma. They all shook hands with wrestlers and wished them good luck. There were announcers and wise men who spode about the kushti being the heritage of Braj Bhoomi. The first Prize match was between Bhola of Tochigarh vs Murari of Bharat pur. Both remained equal after a long bout. While Virender of Kumarpur remained unchallnged at the second prize match. He was given the prize in the absensence of an opponent. Shiv Lal pahwlan acted as refree. In the event digntories like Pradhan Kumod Singh, Gul sharma, Bijender Singh, Surender Singh, Neeraj, Chandpal Verma, Pushpender Singh, Rajwati, Rambahu, Ramkumar Verma, Roopa Sharma, Shankar Lal, Harpal, Raghuveer, Surajbhan, Teetu, Rakesh Sharma, Devender Sharma, Bhupender Verma, Shivkumar, Rahul Verma Vipattin Khan and many other graced the event with their presence.

Mar 23, 2014

नलवाड़ी के अखाड़े में भिड़े पहलवान

दिव्य हिमाचल


बिलासपुर — नलवाड़ी मेले के दंगल में ऊना के पहलवान सागर ने नालागढ़ के पहलवान को पटकनी देकर जीत के साथ आगाज किया। बिलासपुर के लुहणू मैदान में राज्य स्तरीय कुश्ती का दंगल सज गया हैं। कुश्ती के प्रथम दिन नामी-गिरामी पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. अजय शर्मा ने अखाड़ा में पूजा-अर्चना कर गुरुवार को चार दिवसीय कुश्तियों का विधिवत श्रीगणेश किया। इससे पहले उपायुक्त डा. अजय शर्मा का कुश्ती ग्राउंड में पहुंचने पर समिति के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक कपिल शर्मा ने स्वागत कि उन्हें पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य रोशन लाल ठाकुर, राम लाल पुंडीर, प्रेम टेसू, राम शरन, एपी नडडा, एसके भटटा, खुशी राम गर्ग, हर्ष ठाकुर, बाबू राम, एएसपी भूपेंद्र कंवर व डीएसपी प्रताप ठाकुर के अतिरिक्त खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।

कुछ ऐसे होंगे वर्ग

मेले में दो तरह की कुश्तियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सामान्य वर्ग की कुश्तियां 20 से 23 मार्च तक चलेंगी, जिसमें सभी आयु वर्ग के पहलवान भाग लेंगे, जबकि हिम कुमार की कुश्तियों का आयोजन 21 से 23 मार्च तक किया जाएगा।

पहलवानों पर बरसेगा पैसा

कुश्ती के विजेता पहलवान को पुरस्कार स्वरूप 71 हजार रुपए के साथ बड़ा गुर्ज तथा उपविजेता को 51 हजार रुपए की नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को क्रमशः 25 हजार तथा 20 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। हिम कुमार कुश्ती के विजेता को 31 हजार रूपए तथा उपविजेता को 21 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ग में तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को क्रमशः 15 हजार तथा 10 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

हिमाचली ही बनेगा हिम कुमार

हिम कुमार के लिए केवल हिमाचल के पहलवान हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहलवान का हिमाचल का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। उसे संबंधित पंचायत द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र 21 मार्च को दोपहर एक बजे तक कुश्ती उपसमिति के पदाधिकारियों को प्रस्तुत करना होगा।

ब्रज की धरोहर है मल्ल विद्या

Jagran


अलीगढ़ : क्षेत्र के गांव कजरौठ में शुक्रवार को विशाल मेला कुश्ती दंगल हुआ, जिसमें बाहर से आए पहलवानों ने जौहर दिखाए। पूर्व कृषि मंत्री स्व. चौधरी राजेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारंभ बनवारीलाल शर्मा ने फीता काट कर किया। इसके बाद चौ. दिलीप सिंह, चौ. जयपाल सिंह, मनीष चौधरी, राजेश तिवारी, सुधीर वर्मा ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मल्ल विद्या ब्रज की धरोहर है, धरोहर को बचाये रखने के लिए समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। दंगल में 11 हजार रुपये की आखिरी कुश्ती भोला पहलवान तोछीगढ़ व मुरारी पहलवान भरतपुर के बीच हुई। दोनों पहलवानों का मुकाबला बराबर पर छूटा। दूसरे स्थान पर वीरेंद्र पहलवान कुमरपुर ने बिना लड़े की कुश्ती जीत ली। रेफरी की भूमिका शिवलाल ने निभाई। इस मौके पर प्रधान कुमोद सिंह, गुल्ल शर्मा, बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज, चंद्रपाल वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राजवती, रामबाबू, रामकुमार, रूपा शर्मा, शंकरलाल, हरपाल, रघुवीर, सूरजभान, टीटू सिंह, राकेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भूपेंद्र वर्मा, शिवकुमार, राहुल वर्मा, विपती खां, आदि थे।

Mar 22, 2014

Wrestlers Celebrate Holi

Photos of Paranda talim from Pai Aaba Chaudheri


Vishwakarma Akhada in Mullapur Village

By Deepak Ansuia Prasad


कोच साहब के साथ कुछ तस्वीरें गोलू मुल्लापुर अखाड़े में बच्चों को ट्रैनिंग देते जॉर्जियन कोच, वास्तव में गोलू भाई ने कुश्ती को और पहलवानो को एक बेहतरीन मौका दिया हैं, उसका लाभ कोई भी पहलवान जा कर उठा सकता हैं, और उठाना भी चाहिए, वर्ल्ड चैंपियन रह चुके , वर्षों कुश्ती के कोच रहे इस गुरु के पास सिखाने के लिए एक बहुत बड़ा खजाना हैं, उस खजाने को लूटने वाला चाहिए

A few pics of Vishwakarma Akhada in Mullapur Village. Run by a non-profit headed by Golu Pahlwan, the akhada has recruited a coach from Georgia to help train the wrestler to an international standard. The Georgian coach was a world champion wrestler who will surely improve the level of wrestling at the akhada.

Wrestling coach injured

By Deepak Ansuia Prasad


कुश्ती प्रशिक्षक श्री कमल सेन सिंह दुर्घटनाग्रस्त
दिनांक 26-02-2014 की रात लगभग 8 बजे भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षक श्री कमल सेन एक सडक दुर्घटना में घायल हो गए | वे अपने निजी कार्य हेतु नासिक महाराष्ट्रा गए थे | बताया जा रहा है की बाईक चलाने के दौरान यह हादसा हुआ | उन्हें तत्काल उपचार हेतु हास्पिटल ले जाया गया जहा उनका उपचार किया जा रहा है | फिलाहा वे अभी ICU में है | डाक्टरों के मुताबित उनकी नाक, पैर व पसली में फेक्चर है तथा सिर में भी थोड़ी बहुत चोट आई है | वेसे लगातार उनके स्वास्त में इजाफा हो रहा है |
गोरतलब है की श्री कमल सेन सिंह काफी लम्बे समय से भारतीय महिला कुश्ती टीम के सात कोच के रूप में कार्य कर रहे है | उनके कार्यकाल में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने दिल्ली में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में व अनेको विश्व स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में ढेरो पदक अर्जित किये है | फिलहाल भारतीय महिला कुश्ती टीम का प्रशिक्षण शिविर (केम्प) लखनऊ स्थित साईं में चल रहा है | 2014 को होने वाले कामनवेल्थ गेम्स, एशियाई खेल और विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम तेयारी में जुटी है | एसे में श्री कमल सेन सिंह का दुर्घटनाग्रस्त होना कुश्ती के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है | केम्प में स्थित सभी भारतीय महिला कुश्ती टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है | हम सब भारत के नागरिको व खेल प्रमी जनता से अनुरोध करते है की आप सब भी भगवान से प्राथना करे | जिससे श्री कमल सेन सिंह कोच को जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ पहुचे | ताकि वे पुनः भारतीय महिला कुश्ती टीम के सात और अधिक मजबूती से आ कर खड़े हो सके |

ENGLISH:
Sr. women’s wrestling coach Kamal Sain was involved in a motorcycle accident last month in his home town of nasik. He broke his foot and fractured ribs. He is out of danger now and recovering. Under Kamal sain ji’s tenure the women’s team has won medals at CWG games, asian games and many other international and national competitions. Let us all pray for him so that he will have a speedy recovery. Photo courtesy Kirpashankar Pahlwan (Sr. Coach Indian Women Team)

Mar 20, 2014

Amit Pahlwan: Star Wrestler of Chandigarh Police

By Deepak Ansuia Prasad


चंडीगढ़ अखाड़े में पहुंचा और चंडीगढ़ पुलिस के बेहतरीन पहलवान अमित से मिला,उन्होंने इंडिया पुलिस गेम्स में ३-३ मेडल लिए हैं, और अभी जम कर अभ्यास कर रहे हैं , जल्द ही उनकी कुश्तियां आपको दिखाऊंगा.

While in Chandigarh i visited Chandigarh Akhada. It was nice to meet Amit Pahlwan. He is a star wrestler of Chandigarh Police. He has many medals at the India Police events and at national level competitions.

Jassa Patti Pins Opponent in Punjab Dangal

By Deepak Ansuia Prasad


In a fantastic kushti wrestling competition at Village Palahi, Near fagwara Punjab the first match between sunny lallian vs jassa patti took place. In which Jassa patti pinned sunny in two minutes.

आज पंजाब के पलही गाँव जो कि फगवाड़ा के पास हैं में शानदार कुश्ती दंगल हुआ. इसमें पहली कुश्ती सन्नी लल्ली और जस्सा पट्टी के बीच हुई. जस्सा ने सनी को दो मिनट में चित्त कर कुश्ती जीतने का श्रेय लिया। जस्सा पट्टी को बधाई

BABAR WINS SITARA E INDORE TITLE


कांटा मुकाबलो का शानदार सितारा - ए - दंगल २/३/२०१४ को हुआ । जिसमें गाजियाबाद के बाबर ने पंजाब के दिलशाद को हराया । इंदौर

In a great kushti competition for the title Sitara e Indore, meaning the Star of Indore MP, Babar a wrestler of Ghaziabad Uttar Pardesh defeated wrestler Dilshad of maler kotla, Punjab. Babar in pic receiving the title. - courtesy Nakul Patodi

Wrestling News from Hyderabad

By Deepak Ansuia Prasad


हैदराबाद से न्यूज़ भेजी हैं मेरे मित्र अहमद ने,
हुबली में हुए एक शानदार दंगल में किरशन और रोहित पटेल ने दिखाए अपने करतब
मोहम्मद पहलवान और दिल्ली के एक पहलवान कि शानदार कुश्ती बराबरी पर छूटी
वहीँ आंध्र केसी मोहम्मद गॉस पहलवान ने दिल्ली के एक पहलवान को चित्त कर कुश्ती अपने नाम की.

My friend Ahmad Ballasqa sent news from Hyderabad. In a big kushti competition, India's best wrestler Rohit Patel and Kirshan fought well and showed their skills and technique to the crowd. In another match mohammad pahlwan fought Hind Kesri Parvesh Pahlwan of haryana. The match remained a draw after the given time of 20 minutes lapsed. In on another match mohammad pahwlan pinned a wrestler from Delhi in 18 seconds and won the hearts of the crowd.

Photos of Barkat Pahlwan

By Deepak Ansuia Prasad


जो अब पुराणी दिल्ली कहलाती हैं , वही कभी हिंदुस्तान कि शान हुआ करती थी, उसी दिल्ली के हर गली, कूचे , बाग़ और मीनार में , सड़क और बाजार में , दुकान और मकान में , मस्जिद और मंदिर में , वहाँ के बाशिंदों में, इंसानो और परिंदो में हिंदुस्तान के इतिहास कि हजारों किस्से कहानियों कि इबारते लिखी हैं , पढ़ने के लिए समय चाहिए , बहुत समय से सोच रहा हूँ पुरानी दिल्ली के कुश्ती के अंदाज़ थें कुछ उन्ही लोगों कि जबानी बयान कराऊं आज ख़लीफा बरक़त पहलवानजी से मिला,
हमारे भारत मै इतनी बड़ी हस्ती,जिन्होने दुनिया मै अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया
आज उस महान पहलवान की सरकार को कोइ परवाह नही,
कई MP MLA DM SDM IPS यहा तक PM हिन्दोस्तान ओर PM पाकिस्तान तक ने उनको सराहा
पर उनकी सहायता के नाम पर कुछ नही मेरे पास तो एसे शब्द भी नही जो
वादा करके भूलने वालो के मुह पर तमाचा लगे भारत रत्नभी उनके लिये कम है
पर मेरे लिखने से भी कुछ नही हो सकता

Old Delhi was a center of wrestling in past. There were many akhadas, or wrestling schools, there. Wrestlers from all over India used to come and learn the art of kushti. Barkat Pahlwan was one the greatest wrestlers of old Delhi in his time. He was honored by many MPs, MLAs, political and social leaders. Even the prime ministers of India and Pakistan assured him many types of help. But he is still to waiting for it. My friend Wajid is very upset at the plight of the veteran wrestler. I plan to write a story about him soon, but in the meantime, I will share a few old pictures of Barkat khalifa.

J. Praseeth - Champion Wrestler of Tamil Nadu

By Deepak Ansuia Prasad



I was very happy to talk to J Praseeth, who watched this video of one of his matches on my youtube channel. He thanked me for the video and I said it was my pleasure. That’s what I’m here for.
J Praseeth is a very good national level wrestler from Tamilnadu, India. He is 6.5 feet tall and weighs 125 kg. He is a free style wrestler. He is three time Tamilnadu State Champion. He won three time gold medalist at District level also. He loves wwe as most of the children do and want to be a wwe superstar one day.

जय प्रसीथ से बात कर बहुत ख़ुशी हुई. उन्होंने यूटुब पर मेरे द्वारा तैयार और अपलोड किया विडियो देख कर मुझे इस काम के लिए धन्यवाद दिया। मैंने उन्हें कहा कि उनका और अन्य सभी पहलवानो का विडियो अपलोड कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई
साढ़े छः फूट लम्बे , और भारी भरकम जय प्रसीथ एक बहुत अच्छे राष्ट्रिय स्तर के कुश्ती खिलाडी हैं. उनका राज्य तमिलनाडु हैं जहाँ के वे चैंपियन पहेलवान हैं और तमिलनाडु स्टेट में उनका तीन बार का गोल्ड हैं और ऐसे डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी. उन्हें wwe देखने का शौक हैं और वो एक दिन wwe में जाकर दारा सिंह कि तरह नाम कामना चाहते हैं. गौर तलब हैं कि wwe नकली कुश्ती का एक शो हैं जिसे बच्चे बहुत पसंद करते हैं

India Wrestling World Cup Trials

By Deepak Ansuia Prasad











CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

मार्च में भारतीय कुश्ती दल वर्ल्ड कप में भाग लेगा! वर्ल्ड कप कि तैयारिओं और ट्रायल देखने मै बहालगढ़ पहुंचा। मुझे पहलवानो कि तैयारियां और कुश्तियां देख कर बहुत ख़ुशी हुई , दरअसल अब भारतीय मैट - कुश्ती वर्ल्ड क्लास हो चुकी हैं, तकरीबन 15-20 साल पहले इक्के -दुक्के पहलवानो में ही ऐसा दम ख़म दीखता था,लेकिन आज हमारे पास सैकड़ों ऐसे पहलवान हैं , इसका श्रेय अनवरत सेवा कर रहे गुरु , खलीफाओं, कोचेस,को जाता हैं, और निस संदेह योगेश्वर दत्त और सुशिल कुमार ने जिस प्रकार मैट कुश्ती में नए आयाम स्थापित किये हैं, प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा उठाया है , स्टैण्डर्ड के बार को जिस ऊंचाई पे रखा है पहलवान वहाँ तक पहुँच रहें हैं और उस ऊंचाई को छु कर आगे निकलना चाहते हैं। मेरी वर्ल्ड कप जाने वाली टीम के लिए बहुत -२ शुभ कामनाएं ! ट्रायल के कुछ मैच आप मेरे

ENGLISH VERSION


The wrestling world cup is happening in the U.S. as I am writing. I went to see the Indian team trials at the SAI sports Stadium Bahal Garh with my friend Terence Brown. I felt very happy at the pace of progress and training there. Indian wrestling is now on par with the top wrestling countries in the world. This was not the case a few years before. Sushil Kumar’s and Yogeshwar Dutt's medals have inspired countless Indian wrestlers to follow in their footsteps. Credit also goes to all the gurus, coaches, and wrestlers who have devoted themselves to kushti.