Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Apr 7, 2015

Delhi State Wrestling Championship 2015

By Deepak Ansuia Prasad








CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

पदमश्री , गुरु द्रोणाचार्य गुरु हनुमान जी के 115 वें जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली राज्य सब जूनियर व् जूनियर बालक व बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गुरु हनुमान खेल संस्था द्वारा 13 -15 मार्च तक लुडलो कस्ले खेल परिसर में किया गया। जिसमे तकरीबन सात सौ पहलवानो ने भाग लिया। इसमें दो बार ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार , दिल्ली कुश्ती संघ के आजीवन अध्यक्ष गुरु जसराम जी , तत्कालीन अध्यक्ष राजसिंघ जी द्रोणाचार्य , दिल्ली कुश्ती संघ के महासचिव हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान , अर्जुन अवार्डी जगमिंदर , देवेंदर खरब , द्रोणाचार्य यशवीर , अच्छे लाल सोनकर , द्रोणाचार्य महाबीर प्रसाद , अशोक गर्ग , व् अन्य मेहमान उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में द्रोणाचार्य गुरु महा सिंह राव , अर्जुन अवार्डी भारत केसरी राजीव तोमर , अर्जुन अवार्डी सुरजीत मान , कोच सुनील कुमार , सिल्लू पहलवान , राजेश टहलान , नंदू ने , मुख्य भूमिका निभाई। अखाड़े के बड़े पहलवानो नवीन मोर , वरुण गुज्जर , प्रकाश कुल्हीपुरिया , राजेश भाटी , राजू राणा ने कार्यकर्म के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।

प्रेमनाथ अखाड़े से 38 किलोग्राम भार वर्ग में सिमरन ने गोल्ड, 49 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति राठोर का सिल्वर , 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीलम ने सिल्वर , 42 किलोग्राम भार वर्ग में सलमान का सिल्वर , 100 किलोग्राम भार वर्ग में कालू पहलवान ने गोल्ड जीता , वहीँ दिव्या सैन ने जूनियर व् सीनियर में एक साथ दो गोल्ड जीतकर रेकार्ड कायमं किया।

गुरु हनुमान अखाड़े से 55 किलोग्राम भार वर्ग में मनोज का ग्रीको में सिल्वर , 63 किलोग्राम भार वर्ग में में कुलदीप ब्रोंज , 69 किलोग्राम भार वर्ग में विक्रम का ब्रोंज , 76 किलोग्राम भार वर्ग में भीषम का गोल्ड , 85 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित का गोल्ड , 85 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल का ब्रोंज , 100 किलोग्राम भार वर्ग में नासिर ने सुब जूनियर में गोल्ड जीता। 100 किलोग्राम भार वर्ग में में अमित शेरावत ने सिल्वर जीता। 96 किलोग्राम भार वर्ग में रेशम ने गोल्ड जीता।


दिल्ली छत्रसाल अखाडा पहले स्थान पर रहा , यहाँ के पहलवानो ने कुल 32 मेडल जीते। गोल्ड मेडल विनर में आशीष, अनुज , रवि , सौरब , अभिषेक मान , जतिन , सागर रब्बा , मंजीत , संदीप व् नवीन शामिल हैं। कोच वीरेंदर , अनिल मान , यशवीर जी को हार्दिक बधाई।

ENGLISH VERSION


Almost 700 wrestlers from all over Delhi came to compete at the 2015 state wrestling championship at the stadium of Ludlow Castle School.

Olympic Champion wrestler Sushil Kumar, lifetime president Guru Jasram ji, current president Rajsingh, Gen. Secretary Jaiprakash Pahlwan, Arjuna Awardee Jagminder, Devender kharab, Dronacharya Yashveer , Achhe Lal sonkar, Dronacharya Mahabeer singh , Ashok Garg and many other big personalties of Indian wrestling were present.

The event was organised and managed by Guru and Dronacharya Awardee Mahasingh Rao ji of the Guru Hanuman Akhada, New Delhi. Wrestlers Rajiv Tomar, Naveen Mor, Varun Gurjar, Rajesh Bhati, Arjuna Awardee Sujeet Man, Sillu, Pahlwan, Rajesh Tahlan, Nandu, Kulhipuria Prakash Pahlwan, Raju Rana of Guru Hanuman Akhada helped in successful completion of the event.

Wrestlers Premnath Akhada did escpecially well. Simran won gold in 38 Kg, Unnati Rathore in 49 Kg. Neelam won silver at 48 Kg. Wrestler Salman won gold in 42 Kg weight category, Kalu won gold in 100 Kg weight category. Wrestler Divya sain won gold at both the events.

Guru Hanuman Akhada wrestlers bagged many medals including the silver in 55kg greco-roman by Manoj. Kuldeep won bronze in the 63 kg category and Vikram won bronze at 69 kg. Wrestler Bheesham, Amit sherawat won gold at 100 kg, and Resham won gold at 96 kg, wretler Nasir won gold of 100 kg sub junior event.

The best performer were wrestlers from chhtrsaal stadium, where wrestlers won as many as 32 medals, including gold of Ashish, Anuj, Ravi, Saurabh, Abhishek, Jatin, Manjeet, Sandeep and Naveen.

No comments: