Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Jan 9, 2016

Guru Shyam Lal Memorial Dangal - 2016

By Deepak Ansuia Prasad













गुरु श्यामलाल स्मृति दंगल - 2015 , सौजन्य से
राजिंदर पहलवान , स्पॉन्सर्ड बाई लोहिया स्पोर्ट्स क्लब। संयोजक बिजेन्दर लोहिया।

घिटोरनी गाँव के जाने माने पहलवान व गुरु दिवंगत श्याम लाल पहलवान की सातवीं पुण्यतिथि पर एक भव्य दंगल का आयोजन हुआ। दिल्ली देहात में कुश्ती के मसीहा गुरु श्याम लाल पहलवान से आज की पीढ़ी को प्रेरणा मिले और वो भी खेल कूद की तरफ आकर्षित हो , इस ध्येय को लेकर प्रधान बिजेन्दर लोहिया , राजिंदर पहलवान ने इस पहले दंगल की नींव रखी।

लोहिया स्पोर्ट्स क्लब में बिजेन्दर लोहिया जी के क्लब मेंबर हैं देवेंदर लोहिया , लाखन , फिरे पहलवान , मनोज पहलवान , लखमी, धरमू , ऋषभ , सचिन लोहिया , प्रवेश लोहिया , देवेंदर लोहिया उर्फ़ कल्लू , व अन्य समस्त लोहिया परिवार।

लोहिया क्लब के सीनियर मेंबर हैं ,दिवंगत गुरु श्याम लाल के पुत्र राजिंदर पहलवान व नाथुपुर से हरपाल पहलवान , फिरे पहलवान , अजीत पहलवान। दंगल के सफल आयोजन में उपरोक्त लोहिया परिवार की मुख्य भूमिका रही।

दंगल में रेफ़री रहे अजीत पहलवान , जयभगवान कोच , एयर फ़ोर्स के जितेंदर यादव जो की मुंबई प्रो रेस्लिंग टीम के कोच भी हैं तथा अशोक पहलवान रेलवे।

दंगल में शानदार अखाडा बनाया गया। कई डम्पर मिटटी डाली गई। बेहतरीन चिकनी मिटटी का तकरीबन दो फ़ीट ऊँचा अखाडा 50 X 50 फ़ीट परिमाप में बनाया गया। अच्छी साउंड , टेंट , व अतिथियों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था। पहलवानो के लिए पानी के टैंकर। अखाड़े के बहार रस्सियों का घेरा बनाया गया जिसके चारों और कारपेट बिछा कर , दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई। मौसम भी अच्छा था। प्यारी सी खिली धुप में आराम से बैठकर दर्शकों ने पूरा दंगल देखा।

दंगल में हरपाल पहलवान , अजीत पहलवान व लाखन सिंह ने कमेंट्री की। दंगल में रविंदर लोहिया , ऋषभ व रवि पहलवान नाथुपुर ने कैशियर का काम बखूबी संभाला।

दंगल में छोटी कुश्तियां बहुत सी हुई। दस रूपये से लेकर बीस , पचास , सौ , दो सौ रुपयों की लगभग सौ कुश्तियां हुई। वहीँ पांच सौ , ग्यारह सौ और इक्कीस , इकतीस सौ की पैंतालीस कुश्तियां हुई। इक्क्यावन सौ की दस और ग्यारह हज़ार की छह कुश्तियां हुई। इक्कीस हज़ार की एक और इकत्तीस हज़ार पर आखिरी कुश्ती हुई।

दंगल में पहले इनाम की कुश्ती जीतू गुरु श्याम लाल अखाडा और रुहिल मोटा अखाडा लाडपुर , जिसमे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मुकुल कोच हैं , दोनों पहलवान के बीच हुई। रुहिल बहुत बढ़िया पहलवान हैं। दोनों पहलवानो के बीच ये बड़ी काँटा और शानदार कुश्ती हुई। कुश्ती के शुरुआत में ही रुहिल ने पट खैंच कर अटैक किया जिससे जीतू लड़खड़ा कर अखाड़े के बाहर जा गिरा। कुश्ती के रेफ़री जाने माने कोच जयभगवान जी व् जितेंदर यादव ने दोनों पहलवानो को कुश्ती अखाड़े के अंदर ही लड़ने की हिदायत दी। दोनों पहलवानो बीच अखाड़े में अाये इस बार जीतू ने अटैक लगाया लेकिन रुहिल ने शानदार बचाव किया। इस प्रकार दोनों पहलवानो के बीच काँटा कुश्ती हुई जो की दस मिनट बराबर रही। फिर कुश्ती को दो मिनट और दिए गए जिसमे जीतू पहलवान विजयी रहे। उनकी जीत पर उनके फैंस बहुत खुश हुए , उनके ही गाँव पहलवान की एक बढ़िया कुश्ती देख कर , गाँव के लोगों ने उन्हें कंधो पर उठा लिया और ख़ुशी से झूम उठे। दंगल में कुश्ती के ऊपर लोगों ने लगभग दस हज़ार रूपये और बढ़ा दिए। इस प्रकार दंगल में इकत्तीस हज़ार और दस हज़ार मिलकर कुल इकतालीस हज़ार रूपये जीतू पहलवान को इनाम स्वरूप मिले।
दंगल की दूसरी कुश्ती अजय की प्रवेश पहलवान , हितेश पहलवान के भाई हैं उनके साथ हुई। बहुत बढ़िया हुई ये कुश्ती भी समय खत्म होने पर बराबर घोसित की गई।
दंगल की तीसरी कुश्ती हरिओम ट्रेक्टर अखाडा समंदर पहलवान पलवल और ज्ञानिंन्देर गुरु हनुमान के बीच हुई। ये कुश्ती भी बराबर रही।
दंगल की चौथी कुश्ती विनोद पतला खेड़ा अखाडा गुरु बद्री और आकाश पहलवान नाथुपुर गुरु हनुमान के बीच बराबर रही।
दंगल की पांचवी कुश्ती विक्रम पहलवान फीरोजाबाद ने लड़ी। वे वभी बराबर रहे।
इस प्रकार कपिल , अभिषेक , विकास , हरेंदर , हैप्पी , विक्की पहलवान भी बढ़िया कुश्तियां लड़े।
छोटे वजन की लगभग सब कुश्तियां आर पार हुई।

दंगल में मुख्य अतिथि रहे परवीन कुमार उर्फ़ भीम। महाभारत सीरियल में भीम का रोल अदा करने वाले परवीन कुमार , अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी और कामनवेल्थ गेम्स के चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर बाल पहलवानो को सम्बोधित किया और कहा की मात पिता और गुरु की सेवा ही खिलाडी का धर्म होना चाहिए। खिलाडी को सब कुछ छोड़ कर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सभी पहलवानो को बधाई दी। साथ ही बालकृष्ण तंवर , कौंसिलर सुन्दर नाथुपुर , विकास तंवर , लीलू सरपंच डूंडाहेड़ा , राजेंदर तंवर , सतवीर यादव मुलाहेड़ा , नारायण सिंह दंगल के मुख्य अतिथि रहे। सभी मुख्य अतिथियों को पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। उन्होंने दंगल में पहलवानो की कुश्तियों का उदघाटन भी किया। और पहलवानो को आशीर्वाद भी दिए।

दंगल में कवरेज की हिंदुस्तान टाइम्स , इंडियन एक्सप्रेस और कुश्ती रेस्लिंग के लिए मैंने। सभी पत्रकार बंधुओं का मान सम्मान हुआ।
साथ ही दंगल में आये सभी गुरु खलीफाओं का स्वागत सम्मान हुआ। जिसमे कुल्हीपुरिया प्रकाश पहलवान , रहमान पहलवान , हरपाल पहलवान , अशोक पहलवान रेलवे , रामवतार पहलवान , मोटा कोच , अंतर्राष्ट्रीय मुकुल पहलवान , भारत केसरी राजू पहलवान , श्रीपाल पहलवान , जितेंदर कोच , जयभगवान कोच , सुदेश पहलवान , कमल पहलवान , नैन सिंह , तेज सिंह , कपला पहलवान , राजिंदर रेलवे इत्यादि।
दंगल में नाथुपुर से लोहिया स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने , इस शानदार दंगल का आयोजन करने , और क्षेत्र में खेलों के विकास में योगदान देने पर भाई बिजेन्दर लोहिया का फूलमालाओं से स्वागत किया। उनको चांदी का मुकुट पहना कर लोहिया क्लब के युवाओं ने सम्मान किया। और दर्शाया की इस प्रकार खेलों और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे सदस्यों का वे ऐसा सम्मान करेंगे जैसा पहले कभी न देखा गया हो। वास्तव में भाई बिजेन्दर लोहिया इसके हकदार भी हैं। उन्होंने यह शानदार दंगल कराकर घिटोरनी गाँव में एक नया इतिहास कायम किया हैं।

ENGLISH VERSION


It was a great day Guru Shyam Lal Akhada.

Wresting hero Jeetu Pahalwan scored a stunning victory over Ruhil Pahalwan, pinning the wrestler from Mota Akhada in Ladplur, Haryana in overtime. The match nearly ended in a draw. After an intense 10 minute battle, neither wrestler could bring the other man down, but the crowd wouldn’t accept anything other than a decisive win. Not only was Jeetu a hometown legend, he was also the grandson of the founder of his akahada – and this dangal was a tribute to his memory. The pressure was on for him to win.

The officials agreed to let the wrestlers fight to the finish. Pumped up by his cheering fans, Jeetu finally was able to put Ruhil on his back to get the fall – and a cash prize of Rs, 31000/-.
The crowd went wild, hoisting Jeetu into the air to celebrate his victory. The younger wrestlers looked on in awe, dreaming of their own great victories someday.

Guru Shyam Lal was a wrestling icon and the dangal was held on the 7th anniversary of his death.
Senior members of the Lohia family, including Rajinder Pahlwan -- Guru shyam lal’s son, and Lohia sports club President Bijender Lohia helped organize the event.

Second, third and fourth place matches all ended in a draw.

2nd place: Ajay of Sohna vs. Hitesh Pahlwan's Brother Parvinder.
3rd place: Hariom Tractor of Guru Samandar Akhada Palwal vs. Gyaninder Pahlwan of Guru Hanuman Akhada.
4th place: Vinod of Patla Kheda Guru Badree Akhada vs. Akash Pahlwan, Guru Hanuman Akhada, Village Nathupur.

Wrestler Vikram Pahlwan of Firozabad also competed in a match that ended in a draw.
Kapil, Abhishek, Vikas, Harender, Happy and Vikky all won their matches.

There were many bouts for younger wrestlers, among them 20 bouts for Rs. 20/- cash prize and more than 200 bouts for cash prizes of Rs.20/-, 50/-, 200/-.
There were 40 matches for Rs 500/- 1100/- and 2100/- cash prize .
There were 10 bouts for Rs, 5100/- and 6 matches for 11000/-
There was one match for Rs, 21000/-
First prize match was Rs, 31000/-

Referees were: Ajeet Pahlwan, Jaibhgwan Coach, Airforce officer Jitender Yadav who was also coach of Mumbai Garuda, of the Pro Wrestling League. There was also Ashok Coach of Indian Railways.

Members of the Lohia Sports Club: President Bijender Lohia, Devender Lohia , Lakhan, Fire Pahlwan, Manoj Pahlwan, Lakhmi , Dharmu, Rishabh, Sachin Lohia, Parevesh Lohia, Kallu & other Lohia family members. Harpal Pahlwan from Nathupur and Ajeet Pahlwan also helped organize the event.

The chief guests at the event were Parveen Kumar who played Bheem in the serial Mahabharata. He is also a sportsperson who was CWG champion of his time.
There were also dignitaries like Balkrishan Tanwar, Councilor Sunder of Nathupur, Vikas Tanwar, Leelu Sarpanch, of Dundaheda, Rajender Tanwar, Satveer Yadav Mulaheda, Naryan Singh of Dundaheda. All the chief guests were honored with Pagri.

The coaches and gurus who were honored at the event were Kulhipuria Prakash Pahlwan of Guru Hanuman Akhada, Rahman Pahlwan who organise weekly dangal at red fort , Guru Harpal pahalwan of nathupur, Ashok Pahlwan of Railway, Ramvataar Pahlwan, Mota Coach of Laadpur akhada , along with his brother international wrestler Mukul Pahlwan, Bharat Kesri Raju Pahlwnan, Shree Pal Pahlwan, Jitender coach, Jaibhgwaan coach, Sudesh Pahlwan, Kamal Pahlwan, Nain singh Pahlwan, Tej Singh Pahlwan, Ajeet Pahlwan, Rajinder pahlwan, Kapla Pahlwan, Rajinder Pahlwan of Railway and many others.

The youth wing of Lohia sports club also honored President Bijender Lohia. He was welcomed with a garland of flowers and a silver crown, to show the respect he has earned to organize this competition for the benefit of the local children.

His honors are well-deserved. He sets a good example for others to encourage the promotion of wrestling and sporting culture in general.

No comments: