Contributions Welcome
This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.
Sep 8, 2018
Dangal at Sarsa Nangal Village - Ropar Punjab
सारसा नांगल दा दंगल
Dangal at Sarsa Nangal Village - Ropar Punjab
By Deepak Ansuia Prasad
मित्रों जायंट रेडवुड धरती पर पाई जाने वाली सबसे बड़ी , भारी , और उम्रदराज जीवित प्रजाति हैं। ये पेड़ 300 फ़ीट तक ऊँचे हो सकते हैं , और सबसे पुराने पेड़ की उम्र लगभग 3500 साल आंकी गई। बहुत सी जानकारियां और हैं , मसलन इन हज़ारों हज़ार साल पुराने दरख्तों को किसी ने पानी , खाद नहीं दिया , किसी योजना , आरक्षण या योगदान के बिना ही ये इतने बड़े और शक्तिशाली बने। क्या कुछ और हैं , जो इनके बराबर हो ? कभी कभी जब मैं जॉइंट रेडवुड के बारे में सोचता हूँ तो मुझे अपनी देशी कुश्ती की याद आ ही जाती हैं। लगभग उतने ही वर्षों से , उतनी ही बड़ी , उतनी ही शानदार और आकर्षक। और साथ ही बिना खाद पानी , या सरकारी , गैर सरकारी प्रोत्साहन के , कुश्ती आज भी एक बड़ा खेल हैं। बड़ा हाथी नहीं बड़ा रेडवुड हैं। धरती पर सबसे पुराणी जीवित चीज। तो फिर बिना मदद के ये सबकुछ कैसे संभव हुआ ?
The giant redwoods are the oldest and largest trees. No one cared for them, no one gave them water, manure or other necessary things, yet they are mighty and – up to 300 feet high, and 3,500 years old. India’s kushti is the same -- more than 3,000 years old. It has long been the most loved sport for the people of India and now it is surging in popularity, even as the government ignores it and corporate sponsors fail to see the opportunities in supporting it. So how is this happening?
दोस्तों सारसा दंगल के माध्यम से आपको समझाता हूँ। चार साल पहले इस कार्यकर्म की शुरुआत हुई थी एक छोटे दंगल के रूप में। ये ऐसा ही था जैसे रेडवुड का छोटा सा पेड़ मानो जीने के लिए पानी जमीन से खैंच कर अपनी पत्तियों को दे रहा हो। बड़े 300 फ़ीट के पेड़ ऐसा नहीं कर पाएंगे , इसलिए उनकी पत्तियां ही पानी खींचने का काम करती हैं। ऐसे ही सारसा नांगल के सारे नगर निवासी , दंगल कमिटी , गुरदीप भाई , सोनी भाई इन पत्तियों सदृश कुश्ती के इस बड़े वृक्ष को खुराक पानी दे गए। तभी तो इस कार्यकर्म ने एक बड़े दंगल का रूप ले लिया। दर्शकों ने देश के रुस्तम पहलवान जस्सा पट्टी , बिरजू , मौसम खत्री , बेनिया , सुख , ताज और बाज जैसे पहलवानो की कुश्तियां देखि। दरअसल इन पहलवानो की लगन और मेहनत ने ही कुश्ती के इस पेड़ को सहारा दिया हुआ है .
We can understand the growth of Kushti wrestling through Sarsa Nangal Dangal. This Dangal was started four years ago as a small event. I also covered it at that time. The people of Sarsa Nangal are big kushti fans and wanted to expand the dangal each year. Gurdeep Brahamanwala, Soni of Sirsa Nangal, and their Dangal committee worked hard to raise funds for the event. And this year it was one of the biggest dangals in Punjab, with star wrestlers like Jassa Patti, Birju, Benia, Mausam Khatree, Sukh Babbehali, Taj and Baj Rauni coming to fight.
दंगल में पहली कुश्ती जस्सा पट्टी और अजय बारन के बीच हुई। बड़ी ही रोमांचक कुश्ती थी , अजय ने दांव पर दांव पर चलाए , पर पटों के भारी जस्सा पट्टी ने एक न चलने दी। उन्होंने अजय को चित कर अपना खेल दिखाया और दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस कुश्ती के लिए दो साल से प्रयत्न कर
रहे गुरदीप भाई की सराहना करनी होगी , वे धुन के पक्के गुज्जर हैं। बेनिया और मौसम की कुश्ती रोमांचक थी , मौसम बेनिया को नीचे लाये और बेनिया ने भी दो चार बार पक्के दांव लगाए। पर मौसम को हराना आसान नहीं। बिरजू पहलवान और सुख बब्बेहाली की कुश्ती शानदार रही। सुख ने बड़ी कोशिशें की , लेकिन अनुभव और कलाकारी के पक्के बिरजू ने दांव के काउंटर अटैक कर डाले , कुल मिलाकर रोमांचकारी मुकाबला रहा। वहीँ बाज रॉनी पहलवान बराबर रहे बब्बू बब्बेहाली के साथ , व् ताज रौनी नरेंदर झंझेड़ी के साथ।
The first prize match was between Jassa Patti, who is from Piddi village of Tarantaran destrict of Punjab. His akhada is in Patti village of Punjab. His guru, Paana pahalwan, always accompanies him. Ajay Gujjar Pahalwan is from Lakhuwas village of Sohna district and hails from Sohna Inder Akahda. He is practising at Baran village in Punjab now. Gurdev of Baran is his coach here. Both the wrestlers are top wrestlers of India. People of Punjab have long wanted to see these two great wrestlers face off against each other. Gurdeep Bhai finally succeeded to arrange their bout at this event. It was one of the best bouts of the season. In the end, Jassa Patti proved that he is unbeatable by pinning Ajay Pahalwan.
The other matches were between wrestler Birju and Sukh Babbe Hali, and one another was between Mausam Khatree and Benia Bean. These matches were a great, yet each ended in a draw. Baj and Taj of Rauni village fought well too.
कुश्ती की सेवा कर रहे संत पहलवान को सोने की अंगूठी पहना कर दंगल कमिटी ने आदर्श प्रस्तुत किया। वहीँ रुस्तम पहलवान जस्सा पट्टी के ऊपर , शेरे भाई गहलमाजरी के लिखे गीत को गाने वाले गायक जस इंदरवीर को , और भाई कुश्ती के कवी सोनू किरालगढ़ , सभी गुरु खलीफाओं और कुश्ती प्रेमियों तथा विशिष्ट हस्तियों का स्वागत सम्मान किया गया। पंजाबी लाइव और मैंने ( दीपक अनसूया ) ने इस दंगल की वीडियो कवरेज की। गुरदीप भाई ने दंगल देखने मेरे लिए एक मोमेंटो ही हैं। उनका बहुत बहुत धन्यवाद।
Those who are serving kushtiwrestling are traditionally honoured at the dangals. Sant Pahalwan of Doomchedi village was given a golden ring, and another man, Inderveer, who sang a song about Jassa Patti was also honoured. The song is written by Shere Gahl Majri. All the special invitees, and gurus and coaches were also felicitated.
और अंत में , ये कहना चाहूंगा की मैं तो दिल्ली का हूँ , यहाँ बड़े बड़े मुग़ल , लोधी , खिलजी , मामलुक या गुलाम या और किसी वंश के बादशाह ,राजा महाराजा हुए। उन्होंने आलीशान महल किले बनाये और उनकी अज्जिमुश्शान शानो शौकत थी ,ऐशो आराम था। आज वो कहाँ हैं ? उनके महल -किले , हीरे जवाहरात , उनकी ऐयाशिओं के सबूत हैं। हाँ उन्होंने जनता को कुछ न दिया। आम लोगों के लिए जमना का दरिया तक पार करने की भी सुविधा न थी। वहीँ भले ही अंग्रेजों ने इन बादशाओं की सल्तनते छीन लीं पर जमना पर बने लोहे के पुंल पर खड़े होकर मैं सोचता हूँ , उन्होंने कुछ तो किया ऊपर उनकी देन लोहे की रेल चल रही हैं , नीचे सड़क , पैदल और सवार। सौ वर्ष हो गए ऐसी चीज आज तक न बनी। चलिए हम भी कुछ सबक ले अपने लिए तो करना ही हैं , समाज देश को कुछ दे कर जाएं , अपना नाम कर जाएँ जीवन सफल कर जाएं।
Although the moughal and other kings made big forts and houses for themselves, they never did anything good for the public. When I at the Iron Bridge over Jamuna at, Delhi, I could see trains passing through at the top, underneath is road is for vehicles, and side by side is a walkway for pedestrians. Thousands of vehicle and hundreds of train pass over it every day. It was a great gift to mankind. It serves as an example of the fact that one may earn a lot for himself, but he should work toward the benefit of all. Those who love kushti should come forward and help it to make it the best game of India.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment