By Deepak Ansuia Prasad
15/06/2021
भरोसा फाउंडेशन व राष्ट्रीय प्रसिद्ध कुश्ती कोच श्री अनसूया प्रसाद बहुखंडी के द्वारा तीसरा विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन यमकेश्वर क्षेत्र के पौखाल संमीप बांसुली मै किया गया जिसमें इस क्षेत्र के बच्चो और नौजवानो ने कुश्ती में बढ़चढ कर भाग लिया
भरोसा फाउंडेशन के संस्थापक श्री हेमन्त बहुखण्डी जी ने युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए और भविष्य में इस तरह के खेल के आयोजनों के लिए यहाँ के नौजवानो और बच्चो को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और अनुसूया प्रसाद व् हेमंत बहुखंडी जी ने विजेता और हारने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया
श्री हेमंत बहुखंडी जी ने कुश्ती कोच अनसूया प्रसाद से आने वाले समय में यमकेश्वर क्षेत्र में युवाओ के लिए खेल अकेडमी खोलने के लिए भी चर्चा करी तथा इस अखाड़े को एक अंतर्राष्ट्रीय रूप देने के लिए योजनाओं पर काम करने का निर्णय लिया। भविष्य में यहाँ मैट हाल , कुश्ती अखाडा व् हॉस्टल इत्यादि पर काम करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड के इस हिस्से में मौसम बहुत ही खुशगवार और हवा पानी बेहतरीन हैं। साथ ही यहाँ दूध , फल , सब्जियां स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतरीन हैं। उत्तराखंड के आर्गेनिक खेती के उत्पाद तो विश्व प्रसिद्ध हैं ही। कुल मिलकर यहाँ स्वास्थ्य वर्धन के लिए बेहतरीन वातावरण हैं।
बच्चों के लिए कुश्ती को ठीक प्रकार से जांनने और खेलने का यह बेहतरीन अवसर था। दंगल में आस पास के गाँवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनकी कुश्तियां कराई गई और नकद इनाम बांटे गए। दंगल में आये लोगों ने बड़े चाव से कुश्तियों को देखा और सराहा। उन्होंने तालियाँ बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। दंगल की आखिरी कुश्ती 51000 /- रूपये की कराई गई। जिसे पहलवान अनुज गढ़वाली ने जीता। दंगल में आये सभी लोगों के लिए उचित खान पान की व्यवस्था की गई। इस प्रकार से क्षेत्र में यह तीसरा दंगल बेहतरीन रहा।
इस अवसर पर भरोसा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राहुल बहुखंडी उपाध्यक्ष श्री सुमित सैनी , श्री पियूष सैनी , श्री पवन सैनी , श्री जसवंत बिष्ट ,शीशपाल यादव , बिरजू नेगी , ग्राम गौला मल्ला के प्रधान श्री अनूप बहुखंडी जी , श्री श्रीचंद बहुखंडी ,श्री मुकेश बहुखंडी श्री देवेंद्र बहुखंडी। श्री अमित बहुखंडी ,श्री संजय रावत ,श्री पंकज रावत , श्री रोशन थपलियाल , श्री जयपाल सिंह भंडारी ,ग्राम जय गाँव के प्रधान श्री संजय सिंह रावत , ग्राम प्रधान दिउला श्री अजीत देवलियाल ,ग्राम प्रधान बागी बड़ी श्री अरुण सिंह रावत, कोटद्वार BL से माधुरी रावत , और बड़ी संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता भी उपस्तिथ थी.
इस अवसर पर भरोसा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत बहुखंडी व् उनके सुपुत्र राहुल बहुखंडी का फूल मालाओं व् नोटों की माला पहना कर स्वागत किया गया। श्री हेमंत बहुखंडी जी अध्यक्ष भरोसा फाउंडेशन व् उनकी टीम हमारे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की कष्ट परेशानियों को सुन रहे हैं व् भरोसा फाउंडेशन के माध्यम से उनका निवारण करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके कार्यों में जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बाँटना , बेटी की शादी में दान , खेल व् शिक्षा से जुडी प्रतिभाओं की आर्थिक मदद शामिल हैं। कोरोना से लड़ने के लिए उनकी फाउंडेशन द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर व् फेस मास्क , सैनीटाइज़र भी वितरित किये जा रहे हैं। दंगल में उत्तराखंड की धाद संस्था से जुडी माधुरी रावत जी का भी सम्मान किया गया। उनकी संस्था भी उत्तरकाण्ड में अनेकों अनेक कल्याणकारी कार्य कर रही हैं। उनकी संस्था ने केदारनाथ में आये भूकम व् तबाही से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा व् खर्चे की जिमेदारी लेने जैसा भगीरथ प्रयत्न किया। उत्तरकाण्ड उनके इस महान कार्य के लिए हमेशा आभारी रहेगा। माधुरी दी को सम्मानित कर दंगल कमिटी ने भी स्वयं को सम्मानित महसूस किया।
दिल्ली से आये गुरु श्यामलाल अखाडा काली खोजी वाले के संचालक खलीफा दलीप चांवरियाँ ने उत्तराखंड में कुश्ती का प्रचार प्रसार का कार्य करने का बीड़ा उठाने पर दीपक अनसूया का पगड़ी पहना कर स्वागत भी किया।
इसी प्रकार दंगल में आये सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों , ग्राम प्रधानों व् बुजुर्गों को स्वागत किया गया। और उन्होंने पहलवानो के हाथ मिलाकर कुश्तियों का शुभारम्भ भी किया।
इस प्रकार कुल मिलकर कुश्ती का यह तीसरा दंगल खेलों व् सामाजिक सहयोग का एक अनूठा संगम रहा।
ENGLISH
The third huge wrestling competition, or "Dangal" was organized by Bharosa Foundation and nationally famous wrestling coach Shri Deepak Anasuya Prasad Bahukhandi at Bansuli village, near Paukhal in Yamkeshwar area in which children and youth of this area participated enthusiastically in the sport.
The founder of Bharosa Foundation, Shri Hemant Bahukhandi ji assured all possible help to the youth and children here for the encouragement of young players and to organize such sports events in future and Anusuya Prasad and Hemant Bahukhandi ji gave cash prizes to winners and those couldn't win.
The players were happy to receive the cash prizes.
Shri Hemant Bahukhandi ji also discussed with wrestling coach Deepak Anasuya Prasad to open a sports academy for youth in this Yamkeshwar region in the coming times and decided to work on plans to give this Akhada here, an international look. In future, it was decided to work on a mat hall, wrestling arena and hostel etc.
The weather in this part of Uttarakhand is very pleasant and the air and water are excellent. Also here milk, fruits, vegetables are excellent in terms of health. The organic farming products of Uttarakhand are world famous. Overall, there is a great environment for promotion of health and sports.
It was a great opportunity for the kids to get to know and play wrestling properly.
A large number of players from nearby villages participated in the Dangal. Whose wrestling matches were conducted and cash prizes were distributed. The people who came to the dangal watched and appreciated the wrestling with great interest. They encouraged the players with great applause. The dangal's last wrestling match was for a cash prize of Rs.51000/-, which was won by wrestler Anuj Garhwali. Arrangements were made for proper food and drink for all the people who came to the Dangal. Thus this third dangal was a great sporting event in the region.
On this occasion, President of Bharosa Foundation, Mr. Rahul Bahukhandi, Vice-President Mr. Sumit Saini, Mr. Piyush Saini, Mr. Pawan Saini, Mr. Jaswant Bisht, Shishpal Yadav, Birju Negi, head of village Gaula Malla, Mr. Anoop Bahukhandi ji, Mr. Srichand Bahukhandi, Mr. Mukesh Bahukhandi. Mr Devendra Bahukhandi Mr. Amit Bahukhandi, Mr. Sanjay Rawat, Mr. Pankaj Rawat, Mr. Roshan Thapliyal, Mr. Jaipal Singh Bhandari, village head Mr. Sanjay Singh Rawat, village head Diula Mr. Ajit Devliyal, village head Bagi Badi Mr. Arun Singh Rawat, from Kotdwar BL Madhuri Rawat, and a large number of respected people of the area were also present.
The President of Bharosa Foundation, Shri Hemant Bahukhandi and his son Rahul Bahukhandi were welcomed with garlands of flowers and currency notes as tradition goes. Shri Hemant Bahukhandi ji President Bharosa Foundation and his team are visiting our area and listening to the sufferings of the people and trying to redress them through Bharosa Foundation. His works include distribution of food packets to the needy, donation in daughter's marriage, financial assistance to talents related to sports and education. Oxygen concentrators and face masks, sanitizers are also being distributed by his foundation to fight against Corona.
Our respected elder sister Madhuri Rawat ji associated with "Dhad" organisation of Uttarakhand was also honored in the Dangal event. Her organization is also doing many welfare works in Uttarkand. Her organization made a sincere effort to take responsibility for the education and expenses of the children who were orphaned by the earthquake and devastation in Kedarnath.
Uttarkand will always be grateful for his great work. The Dangal Committee also felt honored by honoring Madhuri Di.
Khalifa Dalip Chanwariyan, the director of Guru Shyamlal Akhara Kali Khojhi Wale, who came from Delhi, also welcomed Deepak Anasuya by a traditional Indian headgear a turban for taking up the task of promoting wrestling in Uttarakhand.
Similarly, all the important people, village heads and elders who came in the Dangal competition were welcomed. They also inaugurated wrestling matches by joining the hands of the wrestlers.
In this way, overall this third traditional wrestling competition event was a unique combination of sports and social cooperation.
No comments:
Post a Comment