जिला केसरी प्रतियोगिता , जिला गुडगाँव हरयाणा
गुडगाँव जिले में हाल ही में गुडगाँव जिला केसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई ! दुष्यंत पहलवान जिला केसरी और कुलदीप पहलवान जिला कुमार टाइटल होल्डर बने ! गाँव नाथूपुर में गुरु हरिपाल पहलवान गुरु श्याम लाल अखाडा के संस्थापक है, प्रतियोगिता में उनके अखाड़े के बच्चे भी शामिल हुए ! अखाड़े के तीन बच्चे प्रतियोगिया में अपने वजन में पहले दुसरे स्थान पर रहे ! मोहित पहलवान 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम और विक्की तथा रवि भर वर्ग क्रमशः 54 और 69 किलोग्राम में दुसरे स्थान पर रहे ! अखाड़े के कोच मनोज उर्फ़ टोनी ने बताया की सभी विजेता पहलवान राज्य स्तर कुश्ती के लिए चयनित हो चुके हैं ! इस अवसर पर गाँव नाथूपुर के अखाड़े पर बच्चों का सम्मान किया गया ! इस अवसर पर गुडगाँव जिले के गाँवों के गणमान्य व्यक्ति , बड़े बुजुर्ग और पहलवान मौजूद रहे ! मुख्य अतिथि कौंसिलर सुंदर यादव जी व् किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मस्तराम लोहिया जी ने पहलवानों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया , सत्यवीर यादव, नारायण सिंह यादव , श्रीचंद जी, कर्मवीर जी, अजित जी, सम्मी पहलवान जी, कर्ण पाल नेता जी व् देवेंदर पहलवान जी ने भी विएत पहलवानों का फूल माला पहना कर स्वागत किया ! अखाड़े में प्रसाद वितरण हुआ , जीत की ख़ुशी में लड्डू बांटे गए ! सुन्दर यादव जी व् मस्तराम जी ने हर पहलवान को 11-11000/- व् 5 किलो घी देकर उनकी हौसला अफजाई की ! सुन्दर पहलवान और सतवीर यादव जी ने भी पहलवानों को 31-3100/- नकद देकर हौसला अफजाई की ! कर्मवीर पहलवान ने, इस उपलब्धि पर अखाड़े के सरंक्षक व् कॉच हरिपाल पहलवान व् राजिंदर पहलवान को तथा कोच टोनी को 51-5100/- नकद व् फूल माला पहना कर सम्मान दिया ! और उन्होंने अखाड़े पर गरीब पहलवानों के लिए 5-5 किलो घी देने की घोषणा की ! राजिंदर पहलवान व् हरिपाल पहलवान बच्चों के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करते रहे हैं, उन्होंने भविष्य में बच्चों के लिए और अधिक सुविधाए प्रदान करने की इच्छा जताई ! मुख्य अतिथियों ने अखाड़े में शेड न होने के कारण बच्चों को खुले में प्रैक्टिस करने से होने वाली कठिनायों से बछाने के लिए अखाड़े में शेड बनाने में अपना पूरा -2 सहयोंग देने का वचन दिया ! इस प्रकार नाथूपुर व् आस पास गाँवों में गणमाय व्यक्तियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ !
ENGLISH VERSION
A Destrict Level wrestling competition called Jila Kesri kushti Pratiyogita was organized by District Gurgaon.
Dushyant Pahlwan won the Jila Kesri Championship by defeating Amit, and wrestler Kuldeep won the Jila Kumar title by defeating Devender. Three wrestlers of Guru Shyam Lal Akhada run by Khalifa Haripal and Rajinder Pahlwan won medals too in their respective weight categories. The competition was organized by District Gurgaon.
Mohit got first position in 52kg weight category. Vicky placed second in 54kg weight category and Ravi came in second in the 69kg division. All the wrestlers are now going to compete in the state level tournament, said their coach Manoj Kumar.
The akhada held a public welcome ceremony to celebrate the wrestlers’ performance. Village people from Gurgaon Destrict attended ceremony, including Chief Guests, Councilor Sunder Yadav ji, Mast Ram Lohia ji, who is secretary kisan morcha BJP, Satveer Yadav, Narayan Singh Yadav, Srichand ji, Karmveer ji, Ajit ji, Shammi pahlwan, Karan Pal neta ji, Devinder Pahlwan ji, etc.
Mast Ram Lohia ji, and Sunder Yadav ji honored the winners with flower garlands. Sweets were distributed among all and cash rewards were also given to the wrestlers. They were given 11000/- cash prize each and 5kg of ghee. Sunder pahlwan and Satveer Yadav also presented 3100/- each to the wrestlers. Karmveer pahlwan also presented 5100/- each to the Haripal Pahlwan, Rajinder pahlwan and akhada coach Manoj kumar alias Tony. Karmveer pahlwan also announced 5kg ghee for the wrestlers. The village and children of nearby places are encouraged to join wrestling, says Haripal pahlwan guru and caretaker of the akhada. He has been working tirelessly with rajinder pahlwan and coach manoj kumar, and their hard work paid off judging from the winning performance of their wrestlers.
On this occasion khalifa haripal ji welcomed Mastram ji, Sunder ji and they honored them with traditional headgear pagadi. Both chief guests also promised to help get a shelter built at the akhara because at the moment the entire wrestling training area is out in the open.