Contributions Welcome
This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.
May 30, 2013
May 5, 2013
Amit Kumar, Amit Dhankhar Triumph at Senior Asian Wrestling Championship
26वीं सीनियर एशियाई कुश्ती रेसलिंग चैंपियनशिप , दिल्ली 2013
By Deepak Ansuia Prasad
हाल ही में दिल्ली के कसाबा जाधव कुश्ती स्टेडियम में , जो की इंदिरा गाँधी खेल स्टेडियम परिसर में स्थित है , 26वीं सीनियर एशियाई कुश्ती रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न हुई , कुश्ती खेलने वाले सभी एशियाई देशों जैसे हिंदुस्तान, रूस , जापान ,चीन , मंगोलिया ईरान ,इराक , अजर्बजान, अफगानिस्तान , उज़्बेकिस्तान ,कोरिया , विएतनाम , श्रीलंका इत्यादि ने भाग लिया। सभी देशों से महिला व् पुरुष वर्गों ने अपने -२ पहलवानों को पुरे दमखम के उतारा। एशियाई देशों के सभी बड़े पहलवानों ने इसमें भाग लिया , हालांकि हिन्दुस्तान के पसंदीदा खिलाडियों जैसे ,सुशील , यौगेश्वर , मौसम खत्री, जोगेंदर , गुरशरण प्रीत , कौर रोहित पटेल जैसे खिलाडी बाहर रहे फिर भी इक्कीस पहलवानों के एक दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिनमे अमित कुमार , अमित धनकड़, बजरंग , गीता फोगट बहने, प्रियंका, गीता और बबीता ,गीतिका जाखड ,ज्योति , नवजोत कौर, विनेश, हितेंदर, नरसिंह यादव , गौरव शर्मा , सुनील कुमार राणा, भीम सिंह , राजबीर चिकारा , हरप्रीत, प्रियंका सिंह, रविंदर सिंह, इत्यादि नाम शामिल हैं।
बड़े सम्मान की बात है की इस चैंपियनशिप में हिन्दुस्तान ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर , और 6 ब्रोंज मेडल्स पाकर फ्रीस्टाइल कुश्ती की चैंपियनशिप हासिल की है। जिसमे महिला और पुरुष दोनों वर्गों के पहलवानों का योगदान हैं। ये कुश्ती प्रेमियों और हिन्दुस्तान के लोगों के लिए एक फक्र की बात है। कुश्ती संघ के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही यह संभव हो सका है , हालाँकि अभी कुश्ती संघ को और अधिक अच्छे प्रयास करने है जिनमे देश भर के पहलवानों को कुश्ती से जोड़ना , उन्हें अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करना , कुश्ती को और अधिक लोकप्रिय बनाए रखना , कुश्ती प्रतियोगिताएं समय पर हों, सभी को सूचना मिले, मेन लाइन मीडिया कुश्ती से जुड़े , पहलवानों के निष्पक्ष ट्रायल्स हों, और अच्छे कोच पहलवानों को उपलब्ध हों। कुश्ती प्रतियोगताओं के आयोजन सम्बन्धी सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाना और उचित टिकेट या पास की व्यवस्था करना शामिल है . एशियाई देशों के इस बड़े खेल में भी दर्शक लगभग कुश्ती स्टेडियम से नदारद रहे इसका जरूर मुझे मलाल रहा। लोगों को स्टेडियम से पास या टिकेट के अभाव में वापस लौटते देखना मेरा एक दुखद अनुभव भी रहा।
जिनमे मैडल विनर रहे , अमित कुमार 55 kg गोल्ड, अमित धनकड़ 66 kg गोल्ड , बजरंग 60 kg ब्रोंज , हितेंदर 120 kg ब्रोंज
नवजोत सिल्वर 67kg , विनेश 51 kg. ब्रोंज, बबीता 55 kg. ब्रोंज, jyoti 72 kg ब्रोंज, गीतिका जाखड 63 kg ब्रोंज,
नरसिंह यादव का क्वार्टर फाइनल में हारना बड़ा दुखद रहा , उन्होंने बड़ी अच्छी कुश्ती दिखाई लेकिन भाग्य उज्बेक्सितान के पहलवान के साथ रहा और नरसिंह को हार से ही संतोष करना पड़ा , हालाँकि वो पहले एशियाई चैंपियन रह चुके हैं।
इसी प्रकार एक कड़े मुकाबले में गीता फोगट को भी हार का सामना करना पड़ा
पहलवानों की कुश्तियां शानदार रही और कुछ लिखने की बजाय मै आपसे अनुरोध करता हूँ की ये सभी कुश्तिया आप मेरे चैनल को गूगल पर ansuia1974 के नाम से ढूंढ कर देख सकते हैं।
ENGLISH VERSION
The 26th Senior Asian Wrestling Championship 2013 was a runaway success here at the Kasaba Jadhav Kushti Stadium, Indira Gandhi Sports Stadium Complex, New Delhi .
Almost every country in Asia sent wrestlers to compete in Greco-roman, men’s freestyle and women’s frestyle events.
Indian star wrestlers like Sushil, Yogeshwar, Gursharan, Mausam, Joginder, and Rohit Patel didn’t compete, but there were all 21 wrestlers from the Indian contingent who participated, among them were Amit Kumar, Amit Dhankad, Bajrang, Geeta Phogut sisters priyanka, babeeta and geeta, Geetika Jakhad, Jyoti, Navjot Kaur, Vinesh, Hitender, Narsingh Yadav, Gaurav Sharma , sunil Kumar rana, Bheem singh, Rajbeer chikara, Harpreet, Priyanka singh, Ravinder singh, etc.
It is a matter of great respect for India that this time Indians won the overall championship bagging 2 gold, 1 silver and 6 bronze. This has proved Indian’s worth in the game. Wrestling Federation of India and the immense efforts of wrestlers are to be credited. The new acting head of wrestling’s governing body, FILA, also attended. He must have been concerned that there were so few spectators in the stadium, especially in a country with as rich a tradition in wrestling as India. I saw people coming to watch the event and being turned away for lack of passes or tickets. People were wondering how to reach the stadium and there was little communication, or advertising about the event, so many people didn’t even know it was being held.
The highlights of the competition were the gold medal wins by two of India’s top wrestlers in the men’s freestyle event: Amit Kumar at 55kg and Amit Dhankhar at 66kg. Bajrang and Hitender also picked up bronze medals in the 60kg and 120kg weight classes, respectively. Click here for the full results.
For the women, Navjot won the 67kg silver, and several won bronze: Vinesh 51kg, babeeta 55kg, geetika jakhad 63kg, jyoti 72kg.
Two matches were really disheartening were Indian wrestlers missed their mark. One of Narsingh Yadav and the other of Geeta Phogat. Better luck next time.
CLICK HERE to watch full-length matches from the tournament on my YouTube Channel. Please subscribe.
By Deepak Ansuia Prasad
हाल ही में दिल्ली के कसाबा जाधव कुश्ती स्टेडियम में , जो की इंदिरा गाँधी खेल स्टेडियम परिसर में स्थित है , 26वीं सीनियर एशियाई कुश्ती रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता सम्पन्न हुई , कुश्ती खेलने वाले सभी एशियाई देशों जैसे हिंदुस्तान, रूस , जापान ,चीन , मंगोलिया ईरान ,इराक , अजर्बजान, अफगानिस्तान , उज़्बेकिस्तान ,कोरिया , विएतनाम , श्रीलंका इत्यादि ने भाग लिया। सभी देशों से महिला व् पुरुष वर्गों ने अपने -२ पहलवानों को पुरे दमखम के उतारा। एशियाई देशों के सभी बड़े पहलवानों ने इसमें भाग लिया , हालांकि हिन्दुस्तान के पसंदीदा खिलाडियों जैसे ,सुशील , यौगेश्वर , मौसम खत्री, जोगेंदर , गुरशरण प्रीत , कौर रोहित पटेल जैसे खिलाडी बाहर रहे फिर भी इक्कीस पहलवानों के एक दल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिनमे अमित कुमार , अमित धनकड़, बजरंग , गीता फोगट बहने, प्रियंका, गीता और बबीता ,गीतिका जाखड ,ज्योति , नवजोत कौर, विनेश, हितेंदर, नरसिंह यादव , गौरव शर्मा , सुनील कुमार राणा, भीम सिंह , राजबीर चिकारा , हरप्रीत, प्रियंका सिंह, रविंदर सिंह, इत्यादि नाम शामिल हैं।
बड़े सम्मान की बात है की इस चैंपियनशिप में हिन्दुस्तान ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर , और 6 ब्रोंज मेडल्स पाकर फ्रीस्टाइल कुश्ती की चैंपियनशिप हासिल की है। जिसमे महिला और पुरुष दोनों वर्गों के पहलवानों का योगदान हैं। ये कुश्ती प्रेमियों और हिन्दुस्तान के लोगों के लिए एक फक्र की बात है। कुश्ती संघ के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही यह संभव हो सका है , हालाँकि अभी कुश्ती संघ को और अधिक अच्छे प्रयास करने है जिनमे देश भर के पहलवानों को कुश्ती से जोड़ना , उन्हें अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करना , कुश्ती को और अधिक लोकप्रिय बनाए रखना , कुश्ती प्रतियोगिताएं समय पर हों, सभी को सूचना मिले, मेन लाइन मीडिया कुश्ती से जुड़े , पहलवानों के निष्पक्ष ट्रायल्स हों, और अच्छे कोच पहलवानों को उपलब्ध हों। कुश्ती प्रतियोगताओं के आयोजन सम्बन्धी सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाना और उचित टिकेट या पास की व्यवस्था करना शामिल है . एशियाई देशों के इस बड़े खेल में भी दर्शक लगभग कुश्ती स्टेडियम से नदारद रहे इसका जरूर मुझे मलाल रहा। लोगों को स्टेडियम से पास या टिकेट के अभाव में वापस लौटते देखना मेरा एक दुखद अनुभव भी रहा।
जिनमे मैडल विनर रहे , अमित कुमार 55 kg गोल्ड, अमित धनकड़ 66 kg गोल्ड , बजरंग 60 kg ब्रोंज , हितेंदर 120 kg ब्रोंज
नवजोत सिल्वर 67kg , विनेश 51 kg. ब्रोंज, बबीता 55 kg. ब्रोंज, jyoti 72 kg ब्रोंज, गीतिका जाखड 63 kg ब्रोंज,
नरसिंह यादव का क्वार्टर फाइनल में हारना बड़ा दुखद रहा , उन्होंने बड़ी अच्छी कुश्ती दिखाई लेकिन भाग्य उज्बेक्सितान के पहलवान के साथ रहा और नरसिंह को हार से ही संतोष करना पड़ा , हालाँकि वो पहले एशियाई चैंपियन रह चुके हैं।
इसी प्रकार एक कड़े मुकाबले में गीता फोगट को भी हार का सामना करना पड़ा
पहलवानों की कुश्तियां शानदार रही और कुछ लिखने की बजाय मै आपसे अनुरोध करता हूँ की ये सभी कुश्तिया आप मेरे चैनल को गूगल पर ansuia1974 के नाम से ढूंढ कर देख सकते हैं।
ENGLISH VERSION
The 26th Senior Asian Wrestling Championship 2013 was a runaway success here at the Kasaba Jadhav Kushti Stadium, Indira Gandhi Sports Stadium Complex, New Delhi .
Almost every country in Asia sent wrestlers to compete in Greco-roman, men’s freestyle and women’s frestyle events.
Indian star wrestlers like Sushil, Yogeshwar, Gursharan, Mausam, Joginder, and Rohit Patel didn’t compete, but there were all 21 wrestlers from the Indian contingent who participated, among them were Amit Kumar, Amit Dhankad, Bajrang, Geeta Phogut sisters priyanka, babeeta and geeta, Geetika Jakhad, Jyoti, Navjot Kaur, Vinesh, Hitender, Narsingh Yadav, Gaurav Sharma , sunil Kumar rana, Bheem singh, Rajbeer chikara, Harpreet, Priyanka singh, Ravinder singh, etc.
It is a matter of great respect for India that this time Indians won the overall championship bagging 2 gold, 1 silver and 6 bronze. This has proved Indian’s worth in the game. Wrestling Federation of India and the immense efforts of wrestlers are to be credited. The new acting head of wrestling’s governing body, FILA, also attended. He must have been concerned that there were so few spectators in the stadium, especially in a country with as rich a tradition in wrestling as India. I saw people coming to watch the event and being turned away for lack of passes or tickets. People were wondering how to reach the stadium and there was little communication, or advertising about the event, so many people didn’t even know it was being held.
The highlights of the competition were the gold medal wins by two of India’s top wrestlers in the men’s freestyle event: Amit Kumar at 55kg and Amit Dhankhar at 66kg. Bajrang and Hitender also picked up bronze medals in the 60kg and 120kg weight classes, respectively. Click here for the full results.
For the women, Navjot won the 67kg silver, and several won bronze: Vinesh 51kg, babeeta 55kg, geetika jakhad 63kg, jyoti 72kg.
Two matches were really disheartening were Indian wrestlers missed their mark. One of Narsingh Yadav and the other of Geeta Phogat. Better luck next time.
CLICK HERE to watch full-length matches from the tournament on my YouTube Channel. Please subscribe.
Subscribe to:
Posts (Atom)