Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Apr 5, 2014

KALYANA VILLAGE DANGAL

By Deepak Ansuia Prasad


23 मार्च को हिंदुस्तान भर में शहीदी दिवस मनाया जाता हैं. इसी दिन भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु ने स्वतंत्रता कि बलिवेदी पर भारत माता के लिए अपने प्राणो कि आहुति दी थी. कुरुक्षेत्र के पास कल्याणा गाँव इस दिन पर एक भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन करता हैं , जिसमे दूर दराज और भारत के कोने कोने से पहलवान, दर्शक,गुरु , खलीफा और विशिष्ट लोग आते हैं. और आज़ादी के मतवालों को उन वीर शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने ख़ुशी ख़ुशी फांसी के फंदे को चूम लिया
दिल फ़िदा करते हैं क़ुबार्न जिगर करते हैं

पास जो कुछ है वो माता की नज़र करते हैं

खुश रहो अहल\-ए\-वतन हम तो सफ़र करते हैं

प्रत्येक वर्ष कि भांति इस बार भी कल्याण में शहीदी दिवस पे एक खूबसूरत यादगार दंगल हुआ , जिसमे भारत के श्रेस्ठ पहलवानो ने भाग लिया जिसमे बड़े पहलवान पविंदर डूमछेड़ी , रोहित पटेल, हितेश, कमलजीत और कनाडा के सोमा पहलवान शामिल रहे !

छुट्टी कि पहली कुश्ती जिसे पहली झंडी कि कुश्ती भी कहते हैं पविंदर डूमछेड़ी और कनाडा के सोमा पहलवान के बीच हुई जो लगभग 35 मिनट चली , दोनों पहलवानो ने एक दुसरे पे काफी जो लगाया लेकिन देर तक चली कुश्ती में थक कर चूर हो गए , कुश्ती बराबरी पर घोसित कि गई.

दंगल में रोहित पटेल को पगड़ी व् - 31000/- से सम्मानित किया गया.

दंगल कि दूसरी कुश्ती हितेश पहलवान बहादुर गढ़ व् कलजीत डूमछेड़ी के बीच हुई, ये कुश्ती भी आधा घंटा चली और बराबर रही , हितेश इस वर्ष एक बार फिर हिन्द केसरी बने हैं वहीँ दूसरीं और कमलजीत एक बहुत अच्छे पहलवान हैं और छुट्टी कि कुश्तियां लड़ रहे हैं। उन्होंने इसी सफ्ताह मोहाली में छुट्टी पे एक शानदार कुश्ती मार कर मोहाली के दर्शकों का दिल जीत लिया था.

रेहान पटेल और सुशिल के बीच चली कुश्ती दंगल कि बढ़िया कुश्ती थी, 15 मिनट चली इस कुश्ती में रेहान पटेल चित पट के आधार पे विजयी रहे , उन्होंने अपनी कारीगरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी प्रकार चली एक अन्य कुश्ती में जीरक पुर के अजय और कैथल के अमनदीप ने दंगल कि बेहतरीन कुश्ती दिखाई , इस कुश्ती कि चर्चा पूरे शाहबाद हलके में हो रही हैं , 12 मिनट चली इस कुश्ती को अजय दीप ने बाए फॉल जीता ,

इस प्रकार कल्याण गाँव कि कमेटी एक बेहतरीन दंगल कराती हैं. कमिटी के सदस्यों , राम मेहर गिल ( रैम्बो गिल ), मदी पहलवान, गुरदीप सिंह दीपा, ,अजय कतलारी , संदीप को हार्दिक बधाई


ENGLISH VERSION


A Great Wrestling Competition was held at Kalyana Village, Shahbad near Ambala, Haryana. Some of the best wrestlers in India took part in the competition and Soma Pahlwan, a wrestler all the way from Canada, came to compete.
It was great entertainment for wrestling fans who flocked there from nearby villages and even from distant places across India.
Wrestlers like Parminder Doomchedi, Rohit Patel, Hitesh, Kamaljit doom chedi all took part in the competition.
The first prize match also called the match for pahli jhandi (first flag) was between Parminder doomchedi and Soma Pahlwan. Parminder is a great wrestler of India. He has won the coveted Hind Kesri and Bharat Kesri titles many times. He has also participated in national and international events many times. But Soma Pahlwan is a massive wrestler and anyone could see that he would be very hard to beat. The wrestlers battled for a long time. After 30-35 minutes the bout had to be stopped as both the wrestlers were too tired to decide the match so it ended in a draw.
No one dared challenge the great wrestler Rohit Patel so he was honored with a prize of Rs. 31000/- and a pagri head gear.
In the third prize match Rehan Patel of Indore Akhada defeated Sushil Pahlwan of Bahadurgarh.
In another interesting match, Ajaydeep of Zirakpur wrestled Aman of Kaithal. The match may have been the best of the dangal. Both displayed great skill and mastery of traditional Indian wrestling techniques. The match went on for 12 minutes until Ajaydeep won by fall.
The Village Kalyana Dist. Kurukshetra Haryaana organised the competition. Organising committee members included: Pahalwan Ram Mehar Gill, (Rambo gill), Maddi Pahlwan, Gurdip singh dipa, Ajay Kajl of ktlari, and Sandeep Choudhry of sambhalki.
You can see my report from the 2012 Kalyana Dangal by clicking here.

No comments: