Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Oct 18, 2014

KUSHTI कुश्ती: Indian Wrestling at Harkesh Nagar Dangal by Neeraj Pahlwan

By Deepak Ansuia Prasad








CLICK HERE FOR MORE VIDEOS

हरकेश नगर दंगल - सौजन्य से नीरज पहलवान
हरकेश नगर गाँव के सहयोग से नीरज भड़ाना ने कराया आज शानदार दंगल। छुट्टी की पहली कुश्ती हुई भारत केसरी पहलवान विक्रम और बिरजू के बीच। दर्शकों के कौतहूल और शोर शराबे में हुई कांटेदार कुश्ती। हरकेश नगर और दूर दराज के लोगों में बढ़ा कुश्ती के प्रति लगाव । युवा और तेज तर्रार भारतीय जनता पार्टी के नेता जो क्षेत्र के सांसद हैं , रमेश बिधूड़ी जी ने कराया बिरजू और विक्रम की कुश्ती का उदघाटन। दोनों पहलवानो ने दिखाई जोरदार दमकशी और कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन। वहीँ नीरज भड़ाना जो की स्वयं शानदार पहलवान हैं , उन्होंने भारी भरकम पहलवान को ईरानी ( एकटंगी) डाल के चित्त किया तो लोगों के शोर और तालियों से आसमान गूँज उठा। वहीँ ललित पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को नरघुटनी पे आसमान दिखाया। आज़ाद पहलवान ने सेकंडों में चित्त किया पहलवान और इनाम और वाही वाही बटोरी। अनेकों कुश्तियों में बाल पहलवानो व् बड़े पहलवानो ने बाँधा कुश्ती का समां। कुल मिला कर कुश्ती दंगल रहा शानदार ,भाई नीरज भड़ाना ने दंगल बेटरीन कराया। लीलू पहलवान , शीश पाल पहलवान , रूपी पहलवान , सुभाष पहलवान , सही राम पहलवान , हर्ष, विक्रम विधूड़ी और गण मान्य ब्यक्तियों की सर परस्ती में कुश्तियों का उदघाटन हुआ। गुरु खलीफाओं और विशिष्ट व्यक्तियों का हुआ पगड़ी पहना कर सम्मान। इस शानदार दंगल के लिए नीरज भड़ाना को बहुत बहुत बधाई

ENGLISH VERSION


Hind Kesri Vikram Pahlwan of Guru Jasram Akhada and Birju Pahlwan of Guru Badri Akhada battled for first prize in a great dangal at Harkesh Nagar in Delhi. The pair wrestled for twenty minutes but they were so equally matched that neither could scure the pin, so the match was declated a draw.
The wrestling competition was organised by Vikram Pahlwan, Leelu Pahlwan and many others of village Harkesh Nagar.
Member of Parliament Ramesh Bidhuri inaugurated the first prize bout.
Younger wrestlers had many chances to compete, among the winners were Neeraj Bhadana, Lalit, Azad, Akshya, and Sabir.
Chief guests included veteran wrestler ex MLA Sheeshpal Pahlwan, his son ex president Delhi University students Union Harsh Bidhuri, Councilor and wrestler Sahiram Pahlwan, BJP officials Vikram Bidhuri, and Leelu Pahlwan.
The ex coach of guru Jasram Akhada and other guru and wrestling coaches were honored. It was great moment for me also as I was honored by Hind Kesri Vikram Pahlwan, who was from my own akhada.

No comments: