By Deepak Ansuia Prasad
पंजाब के अखाड़ों की ओर
कुश्ती की सेवा में देश भर में अखाड़े प्रयासरत हैं। सभी की अलग अलग विशेषता , वातावरण , पहलवानों के तौर तरीके , सुविधाएँ और अभाव , मौजूदा हालात और होते सुधार इन अखाड़ों को अलग अलग रूप रंग देते हैं। इन्ही रंगों की तलाश में इस बार पंजाब की ओर रुख किया। फ्रांस से आये एक मित्र साथ थे। इस यात्रा का श्रेय गोलू मुल्लापुर अखाड़े से गोलू पहलवान को जाता हैं। उन्होंने बहुत से कुश्ती अखाड़ों में मेरे लिए बात की , जिनमे से कुछ ही को कवर पाया , उन्होंने पंजाब के बहुत से अखाड़ों में सूचना भेजी व् मुलाकात कराई। इस तरह गोलू पहलवान अपने अखाड़े की ही नहीं पंजाब के पहलवानो की भी सेवा कर रहे हैं। उनका बहुत -२ धन्यवाद।
हनुमान अखाडा , गाँव कल्याणा।
पंजाब की ओर जाते समय अपने मित्र रैम्बो गिल के घर पर ठहरा , उनसे और और उनके परिवार से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई। सुबह उनका अखाडा देखने पहुंचा। पुराने अखाड़े से हटके एक नया मिटटी का अखाडा , मैट हॉल , व् हॉस्टल बन रहा हैं। उम्मीद है सरकार भी कुछ न कुछ जरूर करेगी। अखाड़े की चंद तस्वीरें। एक बार फिर लौटूंगा उनके नए बने कुश्ती अखाड़े का जायजा लेने। अब आगे बढ़ने का समय हो चला था , मित्र रैम्बो गिल को उनके घर के बने भोजन और उनके आतिथेय के लिए धन्यवाद दिया और आगे बढ़ चला।
ENGLISH VERSION
Towards Wrestling School of Punjab
There are countless Akhadas in Punjab in which traditional wrestling has flourished for centuries. They are all very different and unique as they have different Gurus imparting the art of kushti, different climates, surroundings, wrestlers, facilities and requirements. To show the world more of the tradition of kushti, I went to punjab with my friend Golu Pahalwan who helped me with my visit and deserves a lot of thanks. He is truly helping kushti in punjab.
HANUMAN AKHADA , KALYANA VILLAGE, SHAHBAD AMBALA
While on the way I stopped to visit my old friend Rambo Gill, and stayed at his home for one night. It was nice to meet his family. In the morning we went on to see his Akhada. There is an old facility with a traditional sand pit for wrestling and with the help of the village committee he is constructing a new clay pit, a mat hall, and a hostel for wrestlers. There is still hope that government will also help, says Rambo Gill. Here are few pics of the Akhada. I hope to return one day. Meanwhile it was time to move along. I thanked Rambo Gill for dinner and for his hospitality. I will surely come again to watch his fully functioning Akhada one day.
No comments:
Post a Comment