CLICK HERE FOR MORE VIDEOS
गाँव हासापुर , जिला पलवल का दंगल।
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में, हासापुर गाँव के शिव मंदिर पे दंगल हुआ। गाँव के सरपंच अतरसिंग , रामजीलाल , गिरराज व् उनकी कमिटी के सदस्य खजान , श्रीचंद , बुद्धि गुरु जी व् किशोर कुमार सिसोदिया व् अन्य गणमान्य लोगों ने यह दंगल कराया। पहली कुश्ती हरिओम गुरु समंदर , व् दानिश गुरु प्रकाश पहलवान के बीच हुई। विवादित होने पर कुश्ती अनिर्णीत रही। अन्य कुश्तियों में नब्बू भाटी गुरु प्रकाश व् विक्रम समुन्दर के बीच अच्छी कुश्ती हुई। फ़तेह पर बिल्लोच के हाथी व् रवि काले नाग की कुश्ती में हाथी जीते। अजीत सपा अखाडा व् देवेंदर समंदर की अच्छी कुश्ती हुई बराबर रही। तस्लीम गुरु समंदर व् उपहार शर्मा गुरु प्रकाश के बीच हुई कांटे दार कुश्ती में उपहार शर्मा ने जीत दर्ज की।
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में यहाँ शानदार मेला लगा , ग्रामीणो ने इसमें पूरा लुत्फ़ उठाया। शिवजी की पूजा , अर्चना व् जलाभिषेक हुआ। ग्राम वासियों ने शानदार व्यवस्था का प्रदर्शन कर दंगल यादगार बना दिया।
ENGLISH VERSION
Hariom of Guru Samandar Pahlwan and Danish of Guru Prakash, Pradhan Lakhnavli battled it out for the grand prize at the Hasapur dangal. The two men wrestled for a long time and a dispute erupted but finally the referee declared the match a draw.
In an spectacular match, Uphaar Sharma pinned Tasleem drawing cheers from the crowd. In other matches, Vikram and Naboo Bhati wrestled to a draw and Hathi Pahlwan of Fatehpur Billoch pinned Kala Naga Ravi.
The dangal was organized by the village committee of Hasapur, comprising Sarpanch Atarsomg, Ramjilal, Giri raj and his committee members Khajan Singh, Srichand and Budhi Guru.
No comments:
Post a Comment