Contributions Welcome

This blog belongs to everyone interested in preserving and promoting traditional Indian wrestling. Please feel free to contribute photos, videos, links to news articles or your own blog posts. E-mail contributions to kushtiwrestling@gmail.com.

Jan 2, 2012

45th HIND KESARI - Women's Competition

By Deepak Ansuia Prasad 

गुरशरण प्रीत कौर और अंशु तोमर, दर्शकों की करतल ध्वनि और हर्षातिरेक के साथ अंजन कुमार यादव जी ने मैच का उदघाटन किया , ताकत की देवी गुरुशरण ने मैच के आरम्भ में ही बदह्त ले ली , अंजू तोमर की एक न चली , उसने भरसक प्रयत्न किये लेकिन गुरशरण ने एक भी मौका न दिया ! आज अंशु तोमर का दिन न था भरसक प्रयत्न के बाद भी वो मध्यांतर तक एक भी अंक न बना सकी उधर ढेर सारे अंक बटोरकर गुरशरण मैच को लगभग आपने पाले में कर चुकी थी ! मध्यांतर के बाद भी मैच का रुख एकतरफा रहा गुरशरण ने अंशु तोमर को अखाड़े के चारों और पटका और अंशु तोमर केवल बचाव भर कर पाई, मैच के आखिरी क्षणों में गुरुशरण ने अंशु तोमर को धराशाई कर बाई फाल चित्त किया इसी समय टेक्नीकल पॉइंट्स भी उनके पक्ष में थे सो उन्हें विजेता घोषित किया गया ! लोगों का हुज्जूम गुरशरण -२ चिल्ला रहा था , सो उन्होंने सबके सम्मान में अखाड़े का एक चक्कर लगाया पर दर्शक कान्हा मानते थे , .. प्रतियोगिता के आरम्भ में जब गुरशरण बहन से मुलाकात हुई तो मैंने उन्हें हंसमुख शांत मिजाज , मिलन सार परविरिती से भरपूर गुणों की महिला के रूप में पाया और शुभकामनाएं दी , ठीक इसी प्रकार अंशु तोमर भी, दोनों की कुश्ती हिंद केसरी टाइटल में आ गई , हजारों लाखों लोगों, लाइव टेलीविजन , और झूमते दर्शकों बीच कुश्ती को तारणहार माननीय संसद सदस्य अंजन कुमार यादव जी द्वारा कुश्ती का उद्घाटन और आरम्भ किया गया ! कुश्ती के आरम्भ से से ही गुरुशरण ने बढ़त ले ली , अंशु तोमर की एक न चली मध्यांतर तक गुरुशरण काफी अंक पाकर बढ़त ले चुकी थी ! अंशु तोमर डिफेंसिव खेलते हुए चल रही थी उन्होंने अटैक लगाया पर गुरुशरण ने बचाव कर उन्हें धराशाई कर दिया , तकनीकी आधार पर जीत चुकी गुरुशरण ने अंशु को चित्त कर दिया , ठीक इसी समय मैट ओफ़िसिअल्स ने उन्हें विजेता घोषित कर दिया और रेफरी ने विजय सिटी बजा कर मैच गुरशरण की झोली में दाल दिया ! लोग झूम उठे , अपार खुशिया , हर्ष और उल्लास से स्टेडियम गूंजने लगा , गुरुशरण ने दर्शको का हाथ हिलाकर अभिवादन किया , लोग उनकी एक झलक पाने को तत्पर थे, अतः उन्होंने पास खड़े दर्षकों के पास जाकर अखाड़े का एक चक्कर लगाया और लोगों के अभिवाद्दन सप्रेम स्वीकार किये , अंजन यादव जी द्वारा हर्ष ध्वनि के साथ उन्हें गुर्ज और इनाम भेंट किया गया ! इस प्रकार कुश्ती के इतिहास में पहली बार गुरुशरण महिला हिंद केसरी बन कर , कुश्ती के अध्याय में एक सुनहरा पन्ना जोड़ गई !

Girls matches were magnificent. A wrestler from Andhra, Aishrwaya won on points, Anshu Tomar pinned her opponent. Then came Gurusharan and her opponent was no match for her. She simply pinned her and qualified for quarterfinals. Satyavart a budding young wrestler fought beautifully, Rajni Bisht went on to winning spree but was stopped by Gurusharan at semifinals. Summer from Delhi and Priyanka competed in 51kg final. Sumer took a lead of two points. The match continued for the full allotted time and Summer as declared the winner. Gursharan Preet Kaur and Anshu Tomar need no introduction in kushti circles. They both are on the top spot at women wrestling competitions. With much fanfare the bout started. Gurusharan attacked and Anshu played defense. Then Anshu decided to attack but Gurusharan pin her. She was declared the first women’s Hind Kesari. It was a moment of pride for all women of India, for Lal Bahadur stadium, and the people who witnessed the event.

















No comments: